पाकिस्तान भारत में जहर क्यों फैला रहा है? दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas

Desh Ki Bahas : पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है, लेकिन वह बार बेनकाब हो जाता है. पाकिस्तान सोशल मीडिया के जरिए झूठ फैला रहा.

Desh Ki Bahas : पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है, लेकिन वह बार बेनकाब हो जाता है. पाकिस्तान सोशल मीडिया के जरिए झूठ फैला रहा.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas2

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Desh Ki Bahas : पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है, लेकिन वह बार बेनकाब हो जाता है. पाकिस्तान सोशल मीडिया के जरिए झूठ फैला रहा. भारत की इमेज खराब करने के लिए ना'पाक' प्रोपेगेंडा कर रहा है. फर्जी फेसबुक पेज और ग्रुप्स के जरिए साजिश रच रहा है. UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने पाकिस्तान को बेनकाब किया. पाकिस्तान भारत में जहर क्यों फैला रहा है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • पाकिस्तान ने पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा गंधा पैदा किया है : प्रेम शुक्ला, BJP प्रवक्ता
  • उनकी ये स्थिति है कि संयुक्त राष्ट्र से आते हैं तो उन्हें रास्ते में उतार दिया जाता है : प्रेम शुक्ला, BJP प्रवक्ता
  • कश्मीर को पाकिस्तान कभी भी भारत से छीन नहीं सकता है : प्रेम शुक्ला, BJP प्रवक्ता
  • पीओके किसी भी दिन भारत का हिस्सा बन जाएगा : प्रेम शुक्ला, BJP प्रवक्ता
  • पाक की दुनिया में बेइज्जती हो रही है : प्रेम शुक्ला, BJP प्रवक्ता
  • पूरी दुनिया में पाकिस्तान शब्द गाली है : प्रेम शुक्ला, BJP प्रवक्ता
  • चीन की दलाली करने वाले क्यों चीख रहे हो : प्रेम शुक्ला, BJP प्रवक्ता
  • इनको चीन के टुकड़ों में पलना है, चीनी क्यों चाऊ-चाऊ कर रहे हो : प्रेम शुक्ला, BJP प्रवक्ता
  • आज पाकिस्तान की हालात क्या है? पाकिस्तान आतंकवादी का सेंटर बन गया है : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • आपने अपने देश को चाइना के बेच दिया है : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • आप बात करना शुरू करना चाहते हैं, लेकिन सबूत कोई नहीं है, सिर्फ प्रोपेगेंडा फैलाते हैं : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • आप आतंकवाद पर हर एक कदम मार खा रहे हैं : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • कुछ ही दिनों में पीओके भारत में आ जाएगा : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • आपका देश बिक रहा है, टूट रहा है, आपके देश को आतंकवाद को नष्ट कर दिया है : ले. जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • पाकिस्तान अब अलग-थलग पड़ गया है, मुस्लिम देशों ने भी पाक को छोड़ दिया है : ले. जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • हम जानते हैं कि ये लड़ने के काबिल तो हैं नहीं, अब ये चिल्ला रहे हैं : कर्नल तेजेंदर पाल त्यागी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • अब चीन और पाकिस्तान दोनों मिलकर प्रोपेगेंडा फैला रहा है : कर्नल तेजेंदर पाल त्यागी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा सिर्फ नफरत फैलाने वाले हैं : कर्नल तेजेंदर पाल त्यागी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • हमने जवाब दिया है और जवाब दे रहे हैं : कर्नल तेजेंदर पाल त्यागी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • चीन और पाकिस्तान नफरत फैला रहे हैं : कर्नल तेजेंदर पाल त्यागी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान को किसी से कोई डर नहीं है : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • अगर आप उस डर को कॉमेडी कहकर छिपाना चाहते हैं उसमें मैं क्या करूं : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • ये फेक न्यूज नहीं है, ये कोई बड़ी बात नहीं है कि अगर ट्वीट में कुछ गलत चला गया है तो उसे डिलिट कर दे : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • हमारा चाइना से बिजनेस रिलेशन है, हम उनके पास क्यों नहीं जाएंगे : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • चीन आपके सैनिकों को अगवा कर लिए हैं और आप 56 इंच सीना की बात कर रहे हैं : कमर चीमा, रक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान
  • आजकल इंडिया में लोग लाइटें बंद करके सोते हैं : कमर चीमा, रक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान
  • इतिहास पढ़ लो बाजार हमेशा मजहब पर भारी पड़ा है : आरएसएन सिंह (रिटा.), रॉ के पूर्व अधिकारी
  • आपने चीन से पैसे लेकर अपना कर्ज चुकाया है : आरएसएन सिंह (रिटा.), रॉ के पूर्व अधिकारी
  • यहूदियों की लड़ाई में हम पाकिस्तान के साथ क्यों रहे, हमें दोनों के साथ रहना चाहिए : आरएसएन सिंह (रिटा.), रॉ के पूर्व अधिकारी
  • उइगर मुस्लिमों पर पाकिस्तान नहीं बोलता : आरएसएन सिंह (रिटा.), रॉ के पूर्व अधिकारी
  • हम पैसे से तेल लेते हैं हमारे अंदर इतनी हिम्मत है : आरएसएन सिंह (रिटा.), रॉ के पूर्व अधिकारी
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सब झूठे हैं, उनके पास लड़ने की हिम्मत नहीं है : आमोद श्रीवास्तव, दर्शक
  • चाइना पाकिस्तान को गोद में भारत को टारगेट कर रहा है : आमोद श्रीवास्तव, दर्शक
  • पाकिस्तान की सत्ता बाजवा के हाथ में है न कि इमरान खान के पास : आमोद श्रीवास्तव, दर्शक
  • हम लोग पाक से ऐसा क्यों एस्पेक्ट करते हैं जिसका जैसा चरित्र होगा वो वैसा काम करेगा : मनीष शुक्ला, दर्शक
  • पाकिस्तान ने हमेशा से झूठ का सहारा लिया है : सुमीत चंदना, दर्शक
  • हमेशा पाकिस्तान कश्मीर का राग अलापता है, झूठ के अलावा पाक को कुछ नहीं आता है : सुमीत चंदना, दर्शक
  • जो देश मुस्लिमों के खिलाफ हैं उसके चंदे पर पाकिस्तान पल रहा है: प्रेम शुक्ला, BJP प्रवक्ता
  • जो देश पाकिस्तान के मुसलमानों को सुअर खाने के लिए मजबूर कर रहा है उसके साथ पाक क्यों जा रहा है : प्रेम शुक्ला, BJP प्रवक्ता
  • पाकिस्तान ने झूठ और आतंकवाद का आधार बनाया था, उसने अपने वजूद को ही खत्म कर दिया है : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • ये गलती पर गलती करते जा रहे हैं, इसी कारण इस्लामिक देशों ने पाक को छोड़ दिया है : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • हिंदू-मुस्लिम से पहले इंसान होना चाहिए, मजहब को बीच में नहीं लाना चाहिए : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • आपको आदत है रात में हमले करने की, हमें आदत है दिन में घुसकर मारने की : कमर चीमा, रक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान
  • कश्मीर हमारा है और लद्दाख चीनीयों को है : कमर चीमा, रक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान
  • ईरान पहला देश होगा, जो इस्लाम को छोड़ेगा : आरएसएन सिंह (रिटा.), रॉ के पूर्व अधिकारी

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi INDIA desh-ki-bahas deepak-chaurasia pakistan imran-khan
      
Advertisment