logo-image

भारत-रूस की दोस्ती से पाकिस्तान क्यों चिढ़ा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( Russian President Vladimir Putin ) भारत दौरे पर आए हैं. दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई.

Updated on: 06 Dec 2021, 09:17 PM

नई दिल्ली:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( Russian President Vladimir Putin ) भारत दौरे पर आए हैं. दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. रूस की भारत से बढ़ती नजदीकी से पाकिस्तान चिढ़ गया है. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच अफगानिस्तान के हालिया घटनाक्रम और भारत-चीन के बॉर्डर पर जारी तनातनी को लेकर बातचीत हो सकती है. भारत-रूस की दोस्ती से पाकिस्तान क्यों चिढ़ा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • रूस ने एस 400  मिसाइल की सप्लाई शुरू कर दी है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अगर पाकिस्तान कश्मीर में कुछ करना चाहेगा तो उन्हें लेने के देने पड़ जाएंगे : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • चीन से ज्यादा पाकिस्तान को मिसाइल से नुकसान होगा : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अगर पाकिस्तान का कोई भी जहाज उठेगा तो वो नेस्त नाबूत हो जाएगा : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • 1971 की 50वीं विजयी दिवस है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • जब एस 500 मिसाइल आ जाएगा तो पाकिस्तान को और महंगा पड़ जाएगा : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अभिननंद को सौंपने के लिए पाकिस्तान के 2 मंत्री सीमा पर आए थे : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • एस 400 नहीं अब एस 500 मिसाइल की बात करें, जो संयुक्त आपरेशन से बनेगा : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अगर फौजी अपनी पेंशन के 5 प्रतिशत दे दे तो पूरा पाकिस्तान खरीद सकते हैं : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान को कैसा लग रहा है जब भारत-रूस के बीच बातचीत हो रही है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • इजरायल, साउदी अरब, यूएई आज किसके साथ खड़ा है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • खुद पाकिस्तान मानता है कि वे कटोरा लेकर चीन से भीख मांग रहा है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • पाकिस्तान के काफी बुरे हालात हैं : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • इंडियन फिल्म और इंडियन आर्मी की तारीफ करते हैं : अब्दुल समद याकूब, प्रवक्ता, PTI
  • भारत का सर्वाइवल पाकिस्तान के साथ है : अब्दुल समद याकूब, प्रवक्ता, PTI
  • हमने परमाणु बम ड्राइंग रूम में सजाने के लिए रखे हैं : अब्दुल समद याकूब, प्रवक्ता, PTI
  • एस 400 मिसाइल एडवांस वर्जन है : मायद अली, रक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान
  • भारत का मिसाइल सिस्टम पाकिस्तान से बेहतर है : मायद अली, रक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान
  • रूस 50 बिलियन डॉलर का निवेश करना चाहता है : मायद अली, रक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान
  • टेक्निकल दिक्कत की वजह से हर जगह पावर कट होता है : जावेद गफ्फारी, पत्रकार
  • पाकिस्तान को कोई भी भीख देने वाला नहीं है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अमेरिका, पाकिस्तान का फोन नहीं उठाता है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • एस- 400 मिसाइल 400 किमी तक 72 टारगेट करता है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कश्मीर में एके 47 भेजना बंद कर दो, नहीं तो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • भारत भी चाहता है कि अमन-शांति से रहें : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • भारत हर विषय में पाकिस्तान से बहुत आगे है : रिचा सूद, गाजियाबाद
  • भारत-पाकिस्तान का कोई मुकाबला नहीं है : प्रो. प्रियंका मिश्रा, दिल्ली
  • पाकिस्तान सिर्फ छिप-छिपकर हमला करता है : प्रो. प्रियंका मिश्रा, दिल्ली
  • पूरी दुनिया मानता है कि पाकिस्तान आतंकवादी देश है : दीपक वोहरा, पूर्व राजनयिक
  • पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम ने कहा था कि घास खाएंगे, लेकिन परमाणु बंद लेकर रहेंगे : दीपक वोहरा, पूर्व राजनयिक
  • पूरी दुनिया भारत पर भरोसा करता है : दीपक वोहरा, पूर्व राजनयिक