मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यूपी में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर मुंबई दौरा काफी अहम है. चूंकि, खुद मुख्यमंत्री फिल्म सिटी निर्माण को लेकर काफी संजीदा हैं, इसलिए माना जा रहा है कि वह मुंबई में यूपी में बनने वाली फिल्म सिटी को मूर्त रूप देंगे. इसके लिए वह बॉलीवुड के नामचीन 41 हस्तियों से मुलाकात करने वाले हैं. आपको बता दें कि संदीप मारवाह ने साल 1987 में नोएडा में नोएडा फिल्म सिटी बनवाया था. 100 एकड़ में नोएडा फिल्म सिटी फैली है. कई भाषाओं की फिल्में और टीवी सीरियल की शूटिंग बनवाया था. फिल्म सिटी को लेकर फसाद क्यों हो रहा है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- काम कहीं भी मिले इसमें कोई बुराई नहीं है : दलेर मेहंदी, सिंगर
- न कहीं से कोई दिया जाता है और न ही कहीं से लिया जा सकता है : दलेर मेहंदी, सिंगर
- मुंबई में मुझे काम करने को लेकर आज तक कोई दिक्कत नहीं हुई है : दलेर मेहंदी, सिंगर
- अगर फिल्म सीटी का विस्तार हो रहा है तो अच्छी बात है : दलेर मेहंदी, सिंगर
- बॉलीवुड के लोगों को सुरक्षा जरूर मिलना चाहिए, साथ ही बिजली समेत सारे संसाधन उपलब्ध होना चाहिए : दलेर मेहंदी, सिंगर
- कोरोना काल में बॉलीवुड में काम करने वालों के लिए महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना ने क्या किया : राम कदम, BJP नेता, मुंबई
- अगर सीएम योगी काम दे रहे हैं तो उसमें क्या गलत है : राम कदम, BJP नेता, मुंबई
- देश-दुनिया के सामने महाराष्ट्र सरकार की थू-थू हो रही है : राम कदम, BJP नेता, मुंबई
- शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार से सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या ये फिल्म सिटी पाकिस्तान में बन रही है : राम कदम, BJP नेता, मुंबई
- बॉलीवुड में जिन लोगों को काम नहीं मिल रहा है अग उन्हें बाहर काम मिलेगा तो इसमें क्या गलत है : राम कदम, BJP नेता, मुंबई
- महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना बॉलीवुड को लेकर राजनीति कर रही है : तरुण राठी, उपाध्यक्ष, फिल्म डेवलपमेंट बोर्ड
- सीएम योगी ने कभी नहीं कहा है कि हम बॉलीवुड को मुंबई से ले जाएंगे : तरुण राठी, उपाध्यक्ष, फिल्म डेवलपमेंट बोर्ड
- जहां ज्यादा सुविधाएं होंगी, वहां बॉलीवुड क्या हॉलीवुड वाले भी जाएंगे : तरुण राठी, उपाध्यक्ष, फिल्म डेवलपमेंट बोर्ड
- वर्ल्ड की सबसे अच्छी फिल्म सिटी सीएम योगी लेकर आ रहे हैं, इसके लिए मैं बधाई देता हैं : अंजना सिंह, एक्ट्रेस
- इस फिल्म सिटी के लिए सभी को समर्थन देना चाहिए : अंजना सिंह, एक्ट्रेस
- बॉलीवुड में किसी एक्टर-एक्ट्रेस कोई हफ्ता नहीं वसूला जाता है : अंजना सिंह, एक्ट्रेस
- सीएम योगी यूपी में बॉलीवुड बनाए या कुछ भी करें उससे हमें कोई लेनादेना नहीं है, लेकिन हम मुंबई से बॉलीवुड ले जाने नहीं देंगे : किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
- मुंबई में जितनी सेफ्टी है उतनी कहीं और सेफ्टी नहीं है : किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
- मुंबई को बदनाम करने की कोई साजिश होती है तो उस हम बर्दाश्त नहीं करेंगे : किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
- सीएम योगी अपने प्रदेश में उद्योग लाना चाहते हैं तो उसमें कुछ गलत नहीं है : महेश तापसे, प्रवक्ता, NCP
- यूपी के लोगों को अपने यहां रोजगार मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, क्या कर रही है योगी सरकार : महेश तापसे, प्रवक्ता, NCP
- महाराष्ट्र और मुंबई की बढ़ोत्तरी के लिए पूरे देशवासियों का बहुत योगदान है : महेश तापसे, प्रवक्ता, NCP
- बीजेपी अपने सहयोगी दलों का शोषण करती है, इसलिए सभी दल छोड़कर चले जा रहे हैं : महेश तापसे, प्रवक्ता, NCP
- सीएम योगी की फिल्म सिटी से मुंबई नहीं डर रहा है, हम इसका स्वागत करते हैं : कंचन अवस्थी, एक्ट्रेस
- अगर शूटिंग के लिए अच्छी व्यवस्था यूपी में मिलेगी तो हम वहीं जाएंगे : कंचन अवस्थी, एक्ट्रेस
- अगर हमारा हिंदुस्तान तरक्की कर रहा है उसमें सबको साथ देना चाहिए : कंचन अवस्थी, एक्ट्रेस
- बॉलीवुड को एक और जगह शूट करने के लिए मिल रहा है तो हमलोग जरूर जाएंगे : आकाशदीप, डायरेक्टर
- कई फिल्मों की शूटिंग यूपी में हुई है : आकाशदीप, डायरेक्टर
- अगर योगी सरकार फिल्मी सीटी पर काम कर रही है तो इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए : आकाशदीप, डायरेक्टर
- अगर आज हमें यूपी सरकार आमंत्रित कर रही है तो इस पर इंटरस्टेट राजनीति नहीं होनी चाहिए : आकाशदीप, डायरेक्टर
- अगर बॉलीवुड के लोग शूटिंग के लिए विदेश जा सकते हैं तो यूपी क्यों नहीं जाएंगे : आकाशदीप, डायरेक्टर
- ये लोग धीरे-धीरे मुंबई के उद्योग धंधों को लेकर अपने यहां लेकर चले जाते हैं : क्लाइड क्रैस्टो, प्रवक्ता, एनसीपी
- अगर योगी को बढ़ावा देना है तो भोजपुरी फिल्म दें : क्लाइड क्रैस्टो, प्रवक्ता, एनसीपी
- बॉलीवुड का धीरे-धीरे अपराधी करण होता जा रहा है : डॉ, संजय तिवारी, लखनऊ, दर्शक
- बॉलीवुड अब हमारी संस्कृति और कल्चर को गलत तरीके से दिखा रहा है : डॉ, संजय तिवारी, लखनऊ, दर्शक
- सीएम योगी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि वह फिल्म सीटी को ले जा रहे हैं : रमन जायसवाल, प्रयागराज, दर्शक
- अगर आज अच्छा हो रहा है तो लोग राजनीति कर रहे हैं : रमन जायसवाल, प्रयागराज, दर्शक
- बॉलीवुड का धीरे-धीरे अपराधी करण होता जा रहा है : डॉ, संजय तिवारी, लखनऊ, दर्शक
- बॉलीवुड अब हमारी संस्कृति और कल्चर को गलत तरीके से दिखा रहा है : डॉ, संजय तिवारी, लखनऊ, दर्शक
Source : News Nation Bureau