logo-image

माफी मांगने को लेकर संसद में महासंग्राम क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए 12 राज्यसभा सदस्यों के निलंबन की पृष्ठभूमि में राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर निलंबन वापस लेने की मांग की.

Updated on: 01 Dec 2021, 09:41 PM

नई दिल्ली:

राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए 12 राज्यसभा सदस्यों के निलंबन की पृष्ठभूमि में राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर निलंबन वापस लेने की मांग की. खड़गे ने अपने पत्र में लिखा, मैं विपक्षी दलों की ओर से आपके द्वारा लाए गए प्रस्ताव के बाद निलंबित करने अभूतपूर्व कार्यवाही को संसदीय नियम 256/1 का उल्लंघन मानता हूं, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण और अयोग्य है. ममता का 'कांग्रेस मुक्त' मोर्चे का प्लान! कौन बनेगा विपक्ष का सबसे बड़ा चेहरा? कांग्रेस के साथ कैसे 'खेला' हो गया? राहुल पर ममता का तंज, क्या 2024 की तैयारी? ममता का नेतृत्व, क्या कांग्रेस को मंज़ूर? माफी मांगने को लेकर संसद में महासंग्राम क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • निलंबित सांसदों ने सदन में क्या किया : जीवीएल नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • निलंबित सांसदों ने हाथापाई की थी : जीवीएल नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • विपक्ष ने संसद न चलने की साजिश रची थी : जीवीएल नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • विपक्ष ने राजनीतिक षड्यंत्र रचा : जीवीएल नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • महिला मार्शल से मारपीट की गई : जीवीएल नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • विपक्षी सांसदों ने रूल बुक सदन में फेंका  : जीवीएल नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • विपक्ष संसद को बाधित करना चाहता है : जीवीएल नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • झूठ बोलने से सच्चाई नहीं बदलती है : जीवीएल नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • विपक्ष ने संसद में चर्चा होने नहीं दिया : जीवीएल नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • गुनाह आप करते हैं और आरोप हमपर लगाते हैं : जीवीएल नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • मार्शल को बाहर नहीं बुलाया गया : जीवीएल नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अटकाना, लटकाना, भटकाना कांग्रेस का काम : जीवीएल नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • दोनों सदनों में विपक्ष ने हंगामा किया : जीवीएल नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • राहुल गांधी और उनके अन्य पार्टी के लोग लोकसभा में चर्चा नहीं होने दिए : जीवीएल नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हर बिल स्टेंडिंग कमेटी में भेजा जाए, ऐसा जरूरी नहीं है : जीवीएल नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • विपक्षी सांसद सिर्फ मनमानी चाहते हैं : जीवीएल नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • किस चीज की माफी मांगे, देश के किसान जो धरना पर बैठे थे क्या उसके लिए माफी मांगे : डॉ. नासिर  हुसैन, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
  • पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर माफी मांगे या कोविड से हुई मौत पर परिजनों के लिए मुआवजा के लिए माफी मांगे : डॉ. नासिर  हुसैन, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
  • संसद में कैसे मार्शल धक्कामुक्की कर सकते हैं : डॉ. नासिर  हुसैन, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
  • अगर हाथ उठाकर हां या नहीं से बिल पास हो रहा है तो संसद जाने की क्या जरूरत है : डॉ. नासिर  हुसैन, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
  • हमलोगों ने मुद्दों पर चर्चा की मांग की, लेकिन आपने एक भी मुद्दों पर चर्चा नहीं होने दी : डॉ. नासिर  हुसैन, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
  • किसान की ताकत के सामने सरकार को झुकना पड़ा : डॉ. नासिर  हुसैन, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
  • आप संसद की मर्यादा का खुद उल्लंघन कर रहे हैं : डॉ. नासिर  हुसैन, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
  • संसद को चलाने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष का है : डॉ. नासिर  हुसैन, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
  • यूपीए की हिस्सा नहीं है टीएमसी : डॉ. नासिर  हुसैन, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
  • यूपीए से बहुत सारे दल जुड़े हैं, लेकिन एनडीए से कई निकले हैं : डॉ. नासिर  हुसैन, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
  • 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपीए मजबूती से उतरेगी और उसकी तैयारी चल रही है : डॉ. नासिर  हुसैन, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
  • राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं है, वे यूपीए की मेजर पार्टी के एक व्यक्ति हैं : डॉ. नासिर  हुसैन, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
  • एक राज्य चुनाव जीतने से आप राष्ट्रीय पार्टी नहीं हो सकते हैं : डॉ. नासिर  हुसैन, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
  • हमें नहीं लगता है कि बीजेपी का किसी से मुकाबला है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • भाजपा को हराने पर ही कांग्रेस और टीएमसी की सारी राजनीति टिकी है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • TMC घिसी-पिटी राजनीति कर रही है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • विपक्ष मिलकर बीजेपी को हराना चाहती है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • विपक्षी दल आपस में ही टूट रहे हैं : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • जनता जानती है कि पूरे देश में बीजेपी से सिर्फ कांग्रेस की टक्कर ले सकती है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • राफेल मुद्दे पर ममता बनर्जी पीछे क्या हट गई थीं : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कांग्रेस को कैसे पश्चिम बंगाल के बाहर कमजोर किया जाए, कहीं ऐसी को रणनीति तो नहीं है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आज संसद क्यों नहीं चलने दी जा रही है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • लोकतंत्र की हत्या हो रही है, इसे पूरा देश देख रहा है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  •  कांग्रेस कमजोर हो रही है और बीजेपी मजबूत हो रही है : डॉ. रिजू दत्ता, प्रवक्ता, TMC
  • हमारी लड़ाई तानाशाही और मोदी सरकार से है : डॉ. रिजू दत्ता, प्रवक्ता, TMC
  • ये समझना पड़ेगा कि सारे लोग कांग्रेस को छोड़कर टीएमसी में क्यों आ रहे हैं : डॉ. रिजू दत्ता, प्रवक्ता, TMC
  • जो शीशे के मकान पर रहते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते हैं : डॉ. रिजू दत्ता, प्रवक्ता, TMC
  • कोई भी पार्टी इस देश को अपनी बपौत्ती न समझें, ये देश जनता की है : डॉ. रिजू दत्ता, प्रवक्ता, TMC
  • हम बीजेपी को देश से हटाएंगे, ताकि देश मजबूत हो सके और लोग स्वतंत्र हो सके : डॉ. रिजू दत्ता, प्रवक्ता, TMC
  • कांग्रेस अपना घर देखे : डॉ. रिजू दत्ता, प्रवक्ता, TMC
  • BJP को हराने में कांग्रेस सक्षम नहीं : डॉ. रिजू दत्ता, प्रवक्ता, TMC