पाकिस्तान को अब दवा और दुआ की जरूरत क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पाकिस्तान में पीएम इमरान खान की कुर्सी खतरे में आ गई है. अब इमरान खान 'सिक्स' लगाएंगे या 'क्लाीन बोल्ड' होंगे? इमरान खान पर आज की रात भारी है. वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख की हार के बाद इमरान खान ने संसद में शनिवार को विश्वासमत लाने की घोषणा की है.

पाकिस्तान में पीएम इमरान खान की कुर्सी खतरे में आ गई है. अब इमरान खान 'सिक्स' लगाएंगे या 'क्लाीन बोल्ड' होंगे? इमरान खान पर आज की रात भारी है. वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख की हार के बाद इमरान खान ने संसद में शनिवार को विश्वासमत लाने की घोषणा की है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb article plate

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पाकिस्तान में पीएम इमरान खान की कुर्सी खतरे में आ गई है. अब इमरान खान 'सिक्स' लगाएंगे या 'क्लाीन बोल्ड' होंगे? इमरान खान पर आज की रात भारी है. वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख की हार के बाद इमरान खान ने संसद में शनिवार को विश्वासमत लाने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष में वह बैठने को तैयार हैं, लेकिन भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देने वाले हैं. अब सवाल यह है कि क्या इमरान सियासी साजिश में फंस जाएंगे? पाकिस्तान को अब दवा और दुआ की जरूरत क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • ऐसे हालात से पाक 50 साल में भी नहीं उबर सकता है -- मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • इमरान खान ने जो बंटाधार किया है पाक का आने वाले 50 सालों तक उससे उबर नहीं पाएगाः मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • ये जो कर्ज में डूबे हुए हैं ये कैसे अपनी जनता को उबार पाएंगेः मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • ये तो जो पैसा लेकर आते हैं वो सिर्फ उनके कर्ज की किश्तों के लिए होता हैः मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • इमरान खान तो बहुत ही गए गुजरे निकले वो बुशरा जी के चक्कर में आकर बोलते हुए भूल जाते हैं कि क्या बोलना हैः मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आप नरेंद्र मोदी पर क्यों नहीं डिस्टर्ब करते हैं आप उनकी कमियों को क्यों नहीं गिनाते हैंः जावेद गफ्फारी, राजनीतिक विश्लेषक, पाकिस्तान
  • मेरे पास आपके लिए 11 सवाल हैं आप एक का भी जवाब नहीं दे पाएंगेः जावेद गफ्फारी, राजनीतिक विश्लेषक, पाकिस्तान
  • आपने बिलकुल ठीक कहा है दीपक जी , जावेद जी बिलकुल गलत कह रहे हैंः ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ   
  • पाकिस्तान सरकार और इमरान खान दोनों के लिए ये बहुत बड़ी हार हैः ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • पाकिस्तान की जो लीडरशिप है वो कितनी घबरा गई है उनके मुंह से ठीक से शब्द भी निकल नहीं पा रहे हैंः ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • अर्थव्यवस्था में दुनिया में पाकिस्तान की हार - ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • इमरान के ऊपर इतनी बड़ी चुनौती है कि वो खुद को उससे उबार नहीं पा रहे हैंः ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • ये जो संकट के बादल पाकिस्तान पर छाए हैं ये उन्हीं की करनी हैः ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कर्ज लेने वाला देश पाकिस्तान नहीं हैः राजा फैसल, पाकिस्तानी पत्रकार   
  • आप हमें हाथ में भीख का कटोरा लेकर चलने वाला मुल्क कहते हैं जो बिलकुल गलत हैः राजा फैसल, पाकिस्तानी पत्रकार
  • इमरान जी अपने देश की इकोनॉमी को ठीक नहीं कर पाए ये तो ठीक है लेकिन बेइज्जत होना तो ठीक नहीं थाः कर्नल टीपी त्यागी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • जावेद जी मैं आपसे सहमत हूं अगर हम बदनाम भी होंगे तो क्या नाम न होगाः कर्नल टीपी त्यागी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • क्या ये सच नहीं है कि आपकी 54 हजार इमारतें नीलाम हो रही हैंः कर्नल टीपी त्यागी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • इकोनॉमी का ऊपर नीचे होना तो हर देश में लगा रहता है लेकिन ये जो बेइज्जती आपके वजीर-ए-आजम करवा रहे हैं वो क्या हैः कर्नल टीपी त्यागी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • इमरान खान ने पाक की बेइज्जती कराई -कर्नल टीपी त्यागी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • मैं कह रहा हूं कि यहां के कुछ पॉलिटीशियन अपने जमीर का सौंदा करते हैंः अब्दुल समद याकूब, प्रवक्ता, PTI
  • आप के यहां क्या करप्शन नहीं है आप पॉलिटीशियन पर पूरी तरह से भरोसा नहीं कर सकते हैंः अब्दुल समद याकूब, प्रवक्ता, PTI
  • पिछले 74 वर्षों में काफी बदलाव आया है, लेकिन पाकिस्तान की प्राथमिकता नहीं बदलीः चंदन प्रकाश शुक्ला, रोहतक, दर्शक
  • पाकिस्तान आज भी यही सोचता है जो 74 साल पहले सोचता था कि उसे सिर्फ भारत से लड़ना हैः चंदन प्रकाश शुक्ला, रोहतक, दर्शक
  • इमरान खान सेलेक्टेड पीएम नहीं हैंः अब्दुल समद याकूब, प्रवक्ता, PTI

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia pakistan imran-khan
      
Advertisment