logo-image

अब कृष्णजन्म भूमि पर विवाद क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि (ShriKrishna JanamBhoomi) 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराने और शाही मस्जिद को जन्मभूमि से हटाने के लिए मथुरा कोर्ट में दाखिल मामले में 30 सितंबर को सुनवाई होगी.

Updated on: 28 Sep 2020, 10:04 PM

नई दिल्‍ली:

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि (ShriKrishna JanamBhoomi) 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराने और शाही मस्जिद को जन्मभूमि से हटाने के लिए मथुरा कोर्ट में दाखिल मामले में 30 सितंबर को सुनवाई होगी. कोर्ट पहले याचिका की मेंटनेबिलिटी पर सुनवाई करेगा यानी ये तय करेगा कि याचिका स्वीकार करने लायक है या नहीं. अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो जाने के बाद अब श्रीकृष्ण के भक्तों ने भी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में मुगल शासक औरंगजेब के कार्यकाल में बने शाही ईदगाह मस्जिद को वहां से हटाने की मांग की है. अब कृष्णजन्म भूमि पर विवाद क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • जी ये बिलकुल सही समय है इस मुहिम को रास्ता देने के लिएः राकेश शर्मा, लखनऊ, दर्शक
  • भारत में 120 करोड़ हिन्दुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए ये होना चाहिएः राकेश शर्मा, लखनऊ, दर्शक
  • इस मसले को इस्लाम के साथ मिल बांट कर सुलझाना चाहिएः राकेश शर्मा, लखनऊ, दर्शक
  • हिन्दुओं के स्थान को श्रद्धा से देना चाहिए- अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • त्रेता के बाद द्वापर आता है तो बड़ी साफ बात है क्या होना चाहिएः अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • मथुरा में श्रीकृष्ण भगवान का जन्म हुआ था अगर वहां पर उनका मंदिर बनेगा तो किसी को क्या आपत्ति हैः अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • आप बताइए ना देश के जो हालात हैं उसके बारे में बताइए किसान खुश नहीं है, सीमा सुरक्षित नहीं हैः डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर मस्जिद हटाने वाली बात है तो इतिहास में तमाम वो गलतियां हैं उन्हें भी हटाना चाहिएः डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर आपको लगता है कि देश के तमाम मस्जिदों के नीचे मंदिर छुपे हैं तो उन मंदिरों के नीचे बौद्ध मंदिर भी होंगेः डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • मोदी जी ने क्या कहा था कि देश को देवालय की जगह शौचालय की जरूरत है अगर ये बात हम बोल दें तो मुश्किल खड़ी हो जाएगीः डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • जिस दिन से राम मंदिर का फैसला आया है उस दिन से भगवान भी खुश नहीं हैः डॉ. सतीश प्रकाश
  • आप ने जिन किसानों से कहा था कि मैं आपकी आमदनी दोगुनी कर दूंगा लेकिन अब आप देश भर के किसानों को नाराज कर रहे हैंः डॉ. सतीश प्रकाश
  • मेरी समझ में नहीं आता कि आप इस तरह की कैसी डीबेट लेकर बैठ जाते हैं कि दो भाई अगर लड़ रहे हैं तो आप उनका घर तोड़ने के लिए आ जाएंगेः मौलाना साजिद रशीदी
  • औरंगजेब न तो मेरे रिश्तेदार है और न नरेंद्र मोदी आपके रिश्तेदार हैंः मौलाना साजिद रशीदी, AIIA, अध्यक्ष
  • अगर औरंगजेब आक्रांता थे और मुगलवंशों ने 800 साल तक देश पर राज किया था तो आज देश की जीडीपी कहां चली गई है अब तो सत्ता नरेंद्र मोदी के हाथ में हैः मौलाना साजिद रशीदी, AIIA, अध्यक्ष
  • मौलाना रशीदी को याद दिला दीजिए कि वो सीएए के विरोध में क्या कर रहे थेः रंजना अग्निहोत्री, वरिष्ठ वकील
  • जब दिल्ली के सारे रास्ते विरोध के नाम पर बंद कर दिए थे तब कहां थे मौलानाः रंजना अग्निहोत्री, वरिष्ठ वकील
  • हम किसी भाई को नहीं लड़वा रहे हैं, हम अपने देश के आने वाले भविष्य की रक्षा कर रहे हैंः रंजना अग्निहोत्री, वरिष्ठ वकील
  • औरंगजेब ने श्रीकृष्ण के मंदिर को तोड़ने का आदेश दिया था और कहा था कि इन मूर्तियों को आगरा की मस्जिद में लगाया जाए ताकि वो नमाजियों के पैरों के नीचे कुचली जाएंः रंजना अग्निहोत्री, वरिष्ठ वकील
  • अरे चीन को तो हमारी सेना जवाब दे देगी लेकिन आप कैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैंः महंत नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
  • किसानों की चिंता तुमसे ज्यादा हमें है तुम उनकी चिंता मत करोः महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
  • उस समय बीजेपी की नहीं कांग्रेस की सरकार थी जिसने राम को काल्पनिक चरित्र बताया था और देश के संतों ने इसका विरोध भी किया थाः महंत नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
  • मस्जिद मस्जिद होती है किसने बनाई उसने कत्ल किया या नहीं किया उससे हमें कोई मतलब नहीं हैः यास्मीन फारूकी, AIMPLB, सदस्य 
  • 1968 में इस बात का निपटारा हो गया है कि क्या करना है और क्या नहीं करना हैः यास्मीन फारूकी, AIMPLB, सदस्य
  • मुहर्रम में क्या होता है जब आपका समुदाय पुरानी बात करे तो ठीक है अगर हम अपने राष्ट्र के पुनर्जागरण के लिए काम करें तो पुरानी बात होती हैः रंजना अग्निहोत्री, वरिष्ठ वकील
  • ये भगवा और आरएसस टोली के लोगों ने संविधान को नहीं माना ये किसी एक्ट को क्या मानेंगेः डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक 
  • राम मंदिर राम ने बनाया है या नहीं ये किसी को नहीं पता है लेकिन भगवान के बनाए गए राम सेतु को अटल जी की सरकार में तोड़ने की योजना थीः डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • कुछ झूठ पहले भी चलाए गए थे और कुछ झूठ अब भी चलाए जा रहे हैंः मौलाना साजिद रशीदी
  • यहां पर जो मौलाना साहब बोल रहे हैं कि कोर्ट ने वकीलों को तमाचा मारा है अभी तक इन्होंने जो कुछ कहा है कि वो सब गलत है : विष्णु शंकर जैन, याचिकाकर्ता
  • ये मुझपर पिछले दो दिनों से धमकी दे रहे हैं टीवी चैनलों परः विष्णु शंकर जैन, याचिकाकर्ता
  • औरंगजेब ने कटरा केशव मंदिर को ढहाने का आदेश दिया जिसके बाद बहुत ही कम समय में इन मंदिरों को ढहा दिया गया : विष्णु शंकर जैन, याचिकाकर्ता
  • 90 करोड़ लोगों की आस्था से जुड़ी मामला है, इसलिए ये उठना चाहिएः कमलेश चंद्र त्रिपाठी, दर्शक, वाराणसी
  • जो सत्ता में है वो अपना काम करे जब वो सत्ता में थे तब उन्होंने ऐसा किया और अब आप सत्ता में हैं तो वही काम कर रहे हैंः यास्मीन फारूकी, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की सदस्य