/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/09/222-80.jpg)
transgenders( Photo Credit : News Nation)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) के लाभार्थियों से बात की. पीएम मोदी की इस बातचीत से ट्रांसजेडर समाज में खुशी का माहौल है. नागपुर में ट्रांसजेंडर मोना के साथ PM नरेंद्र मोदी की बातचीत पर ट्रांसजेंडर तनुश्री ने कहा कि आज यह देखकर बहुत खुशी हुई कि PM मोदी ने एक किन्नर से बात की, उनके जीवन, रोजगार आदि के बारे में जानकारी ली. यह देखकर बहुत खुशी हुई कि अब सरकार भी हमारे समुदाय के लिए कुछ सोच रही है.
#WATCH | On PM Modi's interaction with a transgender beneficiary of Viksit Bharat Sankalp Yatra (VBSY) via video conferencing today, a transgender from UP's Aligarh says, "We are happy that PM Modi spoke about opening tea shops at Assam Railway Station for the people of… pic.twitter.com/WO54Gdi9hc
— ANI (@ANI) December 9, 2023
अन्य ट्रांसजेंडर मोना के साथ PM नरेंद्र मोदी की बातचीत पर ट्रांसजेंडर मोहिनी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि PM मोदी ने किसी किन्नर से बात की. आज भी समाज कहीं न कहीं हमें द्वेष की नजर से देखता है लेकिन PM मोदी ने सबका विकास और सबकी प्रगति को देखते हुए यह पहल की है..."
#WATCH | On PM Modi's interaction with a transgender beneficiary of Viksit Bharat Sankalp Yatra (VBSY) via video conferencing today, Tanushree, a transgender from Nagpur says, "It is good to see that our Prime Minister Narendra Modi has interacted with a transgender and inquired… https://t.co/jIpT6MZlZipic.twitter.com/Mjxb8eKB0a
— ANI (@ANI) December 9, 2023
चंडीगढ़ से विकसित भारत संकल्प यात्रा की ट्रांसजेंडर लाभार्थी मोना ने PM मोदी से बातचीत पर कहा कि PM मोदी से बात करके मुझे खुशी हुई. मुझे तीन साल पहले (सरकार से) 10,000 रुपये का ऋण मिला था और मैंने उससे अपनी चाय की दुकान शुरू की। फिर मुझे 20,000 रुपये और फिर 50,000 रुपये का लोन मिला. PM मोदी ने मेरे काम की सराहना की, मैं उनका धन्यवाद करती हूं..."
#WATCH | On PM Modi's interaction with a transgender beneficiary of Viksit Bharat Sankalp Yatra (VBSY) via video conferencing today, Mohini, a transgender from Nagpur says, "I am very happy that our Prime Minister Modi spoke with a transgender. Even today in society, we are… pic.twitter.com/y5UymdaZJ4
— ANI (@ANI) December 9, 2023
ट्रांसजेंडरों ने PM मोदी को क्यों बोला थैंक्यू? खुलकर बोली यह बात यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau