वेब सीरीज़ 'तांडव' ने क्यों मचाया कोहराम? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देश में सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज तांडव को लेकर बवाल मचा हुआ है. 'तांडव' वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है. वेब सीरीज में भगवान राम और शिव का अपमान है. यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों ने आजादी के नारे लगाए.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश में सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज तांडव को लेकर बवाल मचा हुआ है. 'तांडव' वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है. वेब सीरीज में भगवान राम और शिव का अपमान है. यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों ने आजादी के नारे लगाए. 'तांडव' में जातिवाद के जरिए भड़काने का आरोप है. मुस्लिम छात्रों का फेक एनकाउंटर दिखाया गया है. वेब सीरीज़ 'तांडव' ने क्यों मचाया कोहराम? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • यह वह समय है जब सारा देश दुखी और क्रोधित है : राम कदम , नेता, BJP 
  • जब तब ताडंव की टीम जेल में नहीं जाती, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा : राम कदम , नेता, BJP 
  • हिंदुओं के भावनाओं को ठेस पहुंची है : राम कदम , नेता, BJP 
  • कल 11 बजे भूख हड़ताड़ करेंगे : राम कदम , नेता, BJP 
  • वेब सीरीज में भगवान का अपमान : राम कदम , नेता, BJP 
  • दूसरे के भावनाओं के ठेस पहुंचाने का अधिकार किसने दिया है : राम कदम , नेता, BJP 
  • आज हमने अमेजन के घमंड को चकनाचूर कर दिया है : राम कदम , नेता, BJP 
  • आकाशदीप आप टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन कर रहे हैं : राम कदम , नेता, BJP 
  • हिंदू देवी-देवताओं का अपमान क्यों : मुकेश खन्ना, अभिनेता 
  • सैफ से जुड़ी एक और कंटवर्सी : मुकेश खन्ना, अभिनेता 
  • सरकार को कानून बनाना चाहिए : मुकेश खन्ना, अभिनेता 
  • वेब सीरीज बैन तो होना चाहिए : मानवी तनेजा, अभिनेत्री 
  • जब तक ये लोग सलाखों के पीछे नहीं जाएंगे, तबतक ये नहीं सुधरेंगे : मानवी तनेजा, अभिनेत्री 
  • हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए ये काम किया जा रहा है : विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता VHP 
  • सीरीज में जो कुछ परोसा जा रहा है उसके खिलाफ एक्सन कब होगा : विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता VHP 
  • जिन पांचों कंपनियों ने इस तरह से किया है उनकी रजिस्ट्रेशन क्यों न रद्द हो : विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता VHP 
  • अब समय आ गया, जैसे करोगे वैसे ही जवाब मिलेगा : विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता VHP 
  • हमारा धर्म इतना कच्चा नहीं है कि इन चीजों से हिल जाए : आकाशदीप, डायरेक्टर 
  • सेंसर बोर्ड को आपत्तिजनक चीजें निकाल देना चाहिए : आकाशदीप, डायरेक्टर 
  • वेब सीरीज से हम धर्म को ठेस पहुंची है : प्रियदर्शिनी सिंह, अभिनेत्री  
  • हम हर धर्म का त्योहार बनाते हैं, लेकिन कुछ लोग इस पर राजनीति कर रहे हैं : प्रियदर्शिनी सिंह, अभिनेत्री  
  • हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा हैं : सैयद ज़रीन, राजनीतिक विश्लेषक  
  • आईबी और सेंसरबोर्ड क्यों कार्रवाई नहीं करती : सैयद ज़रीन, राजनीतिक विश्लेषक  
  • सुनियोजित तरीके से वेब सीरीज बनी : शलभ मणि त्रिपाठी, सीएम योगी के मीडिया सलाहाकार
  • धार्मिक भावनाओं का ठेस पहुंचाया गया है : शलभ मणि त्रिपाठी, सीएम योगी के मीडिया सलाहाकार
  • जो भी कड़ी कार्रवाई होगी वह की जाएगी : शलभ मणि त्रिपाठी, सीएम योगी के मीडिया सलाहाकार
  • इससे एक बड़े वर्ग का धार्मिक आहत हुआ है : शलभ मणि त्रिपाठी, सीएम योगी के मीडिया सलाहाकार
  • ये विषय सिर्फ विषय नहीं, ये आराधना से जुड़ा मामला है : मृणाल सारस्वत, मुंबई, दर्शक
  • कुछ संर्गीण मानसिकता के लोग सब इसकी छवि धूमिल करते हैं तो बहुत दुख होता है : मृणाल सारस्वत, मुंबई, दर्शक
  • हर बार हिंदू भगवान का मजाक उड़ाया जाता है : पूजा चौधरी, दिल्ली, दर्शक
  • ओटीटी प्लेटफार्म में भी सेंसरबोर्ड होना चाहिए : पूजा चौधरी, दिल्ली, दर्शक
  • जो सीन है उसे डिलीट होना चाहिए और माफी भी मांहनी चाहिए : पूजा चौधरी, दिल्ली, दर्शक

Source : News Nation Bureau

Web Series deepak-chaurasia Tandav controversy desh-ki-bahas
      
Advertisment