Advertisment

बंगाल की लड़ाई गौत्र तक क्यों आई? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है और गुरुवार को 30 सीटों के लिए मतदान होगा. इस बीच बंगाल चुनाव में मिनी पाकिस्तान के बाद गोत्र कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है और गुरुवार को 30 सीटों के लिए मतदान होगा. इस बीच बंगाल चुनाव में मिनी पाकिस्तान के बाद गोत्र कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मंदिर गई थी पुरोहित ने पूछा कि मेरा गोत्र क्या है? मुझे याद आया कि त्रिपुरेश्वरी मंदिर में अपना गोत्र मां माटी मानुष बताया था, लेकिन आज जब मुझसे पूछा गया तो मैंने कहा कि पर्सनल गोत्र शांडिल्य है लेकिन मैं समझती हूं कि मेरा गोत्र मां-माटी-मानुष है. इस पर भाजपा ने ममता पर निशाना साधा है. बंगाल की लड़ाई गौत्र तक क्यों आई? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • मुझे खुशी हुई कि दीदी ने अपना गोत्र तो बताया कि वो शांडिल्य गोत्र की हैंः गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
  • लेकिन दीदी आपको 10 साल लग गया ये बताने में कि आप शांडिल्य गौत्र से होः गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
  • पहले ही चरण में आप की सिर्फ धरती ही नहीं खिसकी है बल्कि आप हार रही हैंः गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
  • ये नंदीग्राम में दूसरे चरण का चुनाव होने वाला है और वहां इनकी स्थिति दिखाई पड़ गई कि क्या होने वाला हैः गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
  • देखिए ये लोग सीजनल हैं राहुल गांधी गुजरात के चुनाव में त्रिपुंड किएः गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
  • हमारा गौत्र हमारे पिता जी के नाम उनका गौत्र उनके पिता जी के नाम, राहुल गांधी का गौत्र राजीव गांधी का और राजीव गांधी का गौत्र फिरोज गांधी काः गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
  • क्या रोहिंग्या और घुसपैठिए जिनके लिए आप रेड कार्पेट बिछाई हमको बता दीजिए कहीं वो भी शांडिल्य गौत्र के तो नहीं हैः गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
  • अगर ऐसा है तो हम भी उनसे जाकर मिल आते हैंः गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
  • अगर आपने पहले ये किया होता तो आपको न कलमा पढ़ना पढ़ता और न आज गोत्र बताना पड़ताः गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
  • हमने तो कभी हिन्दू का कार्ड नहीं खेला भाजपा सबका साथ सबका विकास के साथ चलती हैः गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
  • जो लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं वो जाकर राहुल गांधी से पूछें या फिर ममता दीदी से पूछेंः गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
  • ध्रवीकरण की राजनीति करती है BJP : मानव जायसवाल, TMC नेता 
  • जिस बच्चे की अंगुली पकड़कर उन्होंने राजनीति का पाठ पढ़ाया था, उसने उन्हें बेगम कहकर संबोधित कियाः मानव जायसवाल, TMC नेता
  • बीजेपी को सिर्फ बुरखा की राजनीति दिखाई देती है उन्हें सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम दिखाई देता हैः मानव जायसवाल, TMC नेता
  • चूंकि हम बराबरी का मुकाबला चाहते थे और आप धर्म की राजनीति कर रहे हैं इसलिए उन्हें ये बोलना पड़ाः मानव जायसवाल, TMC नेता
  • वो ईद का समय था आपको बता दूं कि जब हमारी बहन और बेटियां मंदिर जाती थीं तब भी वो चुनरी को सिर पर बांध लेती हैं वैसे ही उनका वो पोस्टर थाः मानव जायसवाल, TMC नेता
  • दुर्गा पूजा देखना है तो आप कुछ दिन बिताइए बंगाल में जब नवरात्र होती है तब देखेंगे आपः मानव जायसवाल, TMC नेता
  • जिस प्रकार से वो बैकफुट पर आई हैं उससे लगता है कि वो डर गई हैंः आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्मगुरु
  • जब वो जय श्रीराम का नारा लगाने वाले को जेल भिजवाने की कोशिश कर रही थीं तब राम का नाम याद नहीं आयाः आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्मगुरु
  • राम का अपमान यानी हिन्दू धर्म का अपमानः आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्मगुरु
  • साफ-साफ दिखाई देता है कि नंदीग्राम में दीदी के मन में डर समा गया है कि कहीं वहां की हिन्दू जनता उन्हें नकार न देः आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्मगुरु
  • पिछले 70 सालों के हिन्दुस्तान में जो राजनीति खेली जा रही थी वही राजनीति दीदी बंगाल में खेलने का प्रयास कर रहीं थींः आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्मगुरु
  • राम का अपमान, देशवासियों का अपमान : आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्मगुरु
  • बीजेपी के आने से ये तो क्लीयर हो गया कि हर राजनेता के अंदर ये डर कायम हो गया कि अब हिन्दुत्व से ही राजनीति चलेगीः अनूप यादव, दिल्ली, दर्शक
  • जिस तरह से राहुल गांधी जी ने चुनावी मौसम में अपना जनेऊ दिखाकर वोट मांगने का काम किया वही प्रक्रिया अब दीदी दोहरा रही हैंः अनूप यादव, दिल्ली, दर्शक
  • भारत में अगर इस्लाम को देखेंगे तो सबसे ज्यादा कनवर्टेड होने वाले लोगों में शांडिल्य गोत्र के लोग ही हैंः डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर आप पश्चिम बंगाल की राजनीति को देखेंगे चाहे वो कांग्रेस का राज हो चाहे वो कम्युनिस्टों का राज हो चाहे वो ममता बनर्जी का शासन हो वहां पर सीएम ब्राह्मण ही रहा हैः डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • ममता बनर्जी आखिरकार शांडिल्य ब्राम्हण हैं ना तो इसमें दिक्कत क्या हैः डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • बंगाल में ब्राह्मण मुख्यमंत्री ही रहेगा : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • बंगाल चुनाव में रंग बदल रहीं ममता : अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, BJP
  • बंगाल के राजनैतिक रंगमंच पर अगर सबसे ज्यादा रंग बदलने वाला कोई किरदार है तो वो ममता दीदी हैंः अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, BJP
  • उन्होंने पश्चिम बंगाल चुनाव जीतने के लिए ऐसा कोई नाटक नहीं है जो ना किया होः अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, BJP
  • शांडिल्य ब्राम्हाण कुलीन ब्राह्मण होते हैं जो कि यूपी के कन्नौज से आती हैं लेकिन इन्हें ये बात बताने में 10 साल लग गएः अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, BJP
  • ममता बनर्जी अब हिन्दुत्व कार्ड खेल रही हैं मंदिरों में जाकर मत्थे टेक रही हैं चंडीपाठ कर रही हैः अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, BJP
  • भारतीय जनता पार्टी के नेता पश्चिम बंगाल की जनता से मिल रहे हैं और थोड़े ही दिनों में ममता दीदी को पता चल जाएगा कि वहां क्या होने वाला हैः अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, BJP
  • क्या सिर्फ ढोंगी हिन्दू ही ये तय करेंगे कि कौन मंदिरों में जाएगा और कौन नहींः सुप्रिया श्रीनेत, नेता कांग्रेस
  • ये लोग तो देवी का भी तिरस्कार करते हैं जब बेटियों का रेप होता है तो उनके रेपिस्टों को कौन बचाता हैः सुप्रिया श्रीनेत,  कांग्रेस नेता
  • आप ढोंगी हिन्दू हैं आप शक्ति को श्रीराम से लड़वाते हैंः सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस नेता 
  • क्या ढोंगी हिन्दू तय करेंगे कि कौन मंदिरों में जाएगा और कौन नहीं :  सुप्रिया श्रीनेत, नेता कांग्रेस
  • चुनाव जीतना BJP का धर्म :  सुप्रिया श्रीनेत, नेता कांग्रेस
  • सब लोग देख रहे हैं कि हिन्दू राष्ट्र है हिन्दू देश है इसलिए उन्हें गोत्र बताने की आवश्यकता पड़ीः रवि गुप्ता, नोएडा, दर्शक

Source : News Nation Bureau

west-bengal-elections cm mamata benerjee Battle of Bengal
Advertisment
Advertisment
Advertisment