logo-image

9/11 के दिन ही तालिबान की सरकार बनाने की मंशा क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

तीन हफ्ते से ज़्यादा राय मशवरे और बहस मुबाहिसे के बाद तालिबान को अफगानिस्तान की सरकार का सुप्रीम लीडर मिल गया है.

Updated on: 07 Sep 2021, 09:13 PM

नई दिल्ली:

तीन हफ्ते से ज़्यादा राय मशवरे और बहस मुबाहिसे के बाद तालिबान को अफगानिस्तान की सरकार का सुप्रीम लीडर मिल गया है. पाकिस्तान के अंग्रेज़ी दैनिक, THE NEWS INTERNATIONAL का कहना है कि नए नेता का नाम है मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद और ये पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रान्त की राजधानी, क्वेटा, में स्थित रहबरी शूरा के प्रमुख हैं. रहबरी शूरा को क्वेटा शूरा के नाम से भी जाना जाता है. अभी तक माना जा रहा था कि हैबतुल्लाह अखुंदज़ादा, जो खुद भी क्वेटा शूरा से लम्बे समय से जुड़े रहे हैं, तालिबान सरकार में सुप्रीम लीडर की भूमिका निभाएंगे. 9/11 के दिन ही तालिबान की सरकार बनाने की मंशा क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • काबुल में पाकिस्तान के खिलाफ नारे लग रहे हैं : ले. ज. गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व उपसेना प्रमुख
  • पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी का चीफ अफगानिस्तान में दखल डालने के लिए गया है : ले. ज. गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व उपसेना प्रमुख
  • पाकिस्तान में अफगानिस्तान से पार्थिव शरीर आ रहा है : ले. ज. गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व उपसेना प्रमुख
  • पाक इंटेलिजेंस एजेंसी का चीफ अफगानिस्तान क्यों गया है : ले. ज. गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व उपसेना प्रमुख
  • अफगानिस्तान में सरकार बनने में हो रही देरी का मुख्य कारण सिर्फ पाकिस्तान है : ले. ज. गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व उपसेना प्रमुख
  • पाकिस्तान ने सिर्फ आतंकवादी की इंडस्ट्री बनाई है : ले. ज. गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व उपसेना प्रमुख
  • PAK का धोखा नहीं भूलेंगे अफगानी : ले. ज. गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व उपसेना प्रमुख
  • PAK ने अफगानियों के साथ छल किया है : ले. ज. गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व उपसेना प्रमुख
  • तालिबान का आधार सिर्फ आतंकवाद का है : ले. ज. गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व उपसेना प्रमुख
  • तालिबान के आधार में ही आतंकवाद है : ले. ज. गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व उपसेना प्रमुख
  • पाकिस्तान ने तालिबान को मदद की है : आरएसएन सिंह, पूर्व रॉ अधिकारी
  • आईएसआई ने मुल्ला बरामद की पिटाई की है : आरएसएन सिंह, पूर्व रॉ अधिकारी
  • तालिबान ने तो झंडा तक बदल दिया है : आरएसएन सिंह, पूर्व रॉ अधिकारी
  • तालिबान बदला नहीं है : आरएसएन सिंह, पूर्व रॉ अधिकारी
  • इरान, पाकिस्तान और चीन तालिबानी सरकार को मान्यता देने के लिए तैयार है : अजय जैन भुटोरिया, बाइडेन समर्थक
  • तालिबानी सरकार को मान्यता देनी है या नहीं, अमेरिका अभी इंतजार करेगा : अजय जैन भुटोरिया, बाइडेन समर्थक
  • पाकिस्तान एक जिम्मेदार मुल्क है : आरिफ अब्बासी,  नेता, PTI
  • हमने दुनिया को अमन-चैन और शांति से काम करने के लिए प्रेरित किया है : आरिफ अब्बासी,  नेता, PTI
  • अफगानिस्तान में अब पाकिस्तान का किरदार ज्यादा बढ़ गया है : आरिफ अब्बासी,  नेता, PTI
  • पाक अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है और उनकी मदद करना चाहते हैं : आरिफ अब्बासी,  नेता, PTI
  • पाकिस्तान के लोगों को अफगानिस्तान में चुनाव नहीं लड़ना है : आरिफ अब्बासी,  नेता, PTI
  • जो लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारा लगाते थे वो अफगानिस्तान से भाग गए हैं : राणा एहसान, नेता, PML-N
  • पाकिस्तान अमन को सपोर्ट करता है : राणा एहसान, नेता, PML-N
  • हम अमन को बरकरार करने के लिए कोई भी बातचीत कर सकते हैं : राणा एहसान, नेता, PML-N
  • पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान पर बम बरसाए हैं : राणा एहसान, नेता, PML-N
  • मुल्ला बरादर को अमेरिका के कहने पर पकड़ा था और उनके कहने पर छोड़ा : राणा एहसान, नेता, PML-N
  • पंजशीर से पाकिस्तान का कोई लेनादेना नहीं है : राणा एहसान, नेता, PML-N
  • पंजशीर अब तालिबान के कब्जे में आ गया है : राणा एहसान, नेता, PML-N
  • अफगानिस्तान में पाकिस्तान अमन चाहता है : राणा एहसान, नेता, PML-N
  • आज तालिबान को सबसे लेकर चलना पड़ेगा : राणा एहसान, नेता, PML-N
  • अफगान की धरती पाकिस्तान के खिलाफ यूज न हो, इसलिए हमारे आईएसआई चीफ जाते हैं और जाते भी रहेंगे : राणा एहसान, नेता, PML-N
  • पाकिस्तान के खिलाफ इसलिए लग रहे हैं, क्योंकि आईएसआई का चीफ अफगानिस्तान में आ गया है : शाहीन मुहम्मदी, अफगानी शरणार्थी
  • अफगानिस्तान में आईएसआई चीफ क्यों आया है : शाहीन मुहम्मदी, अफगानी शरणार्थी
  • अफगान बहुत गहरे संकट में फंस गया : शाहीन मुहम्मदी, अफगानी शरणार्थी
  • अगर पाकिस्तान अमन-शांति चाहता है तो फिर तालिबान से क्यों पंजशीर में हमला करवाया गया : शाहीन मुहम्मदी, अफगानी शरणार्थी
  • पाकिस्तान हमेशा पीठ में वार करता है : डॉ शिल्पी सक्सेना, नोएडा, दर्शक
  • जहां नागरिक खुश नहीं है, वहां सरकार बनाने से क्या कर लेंगे : रश्मि शर्मा, लखनऊ, दर्शक
  • पाकिस्तान खुद की भिखारी है तो वह अफगानिस्तान की क्या मदद करेगा : रश्मि शर्मा, लखनऊ, दर्शक