Advertisment

जावेद अख्तर के बयान पर क्यों बढ़ गया बवाल? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

प्रसिद्ध फिल्म गीतकार और लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरएसएस की तुलना तालिबान से कर दी है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

प्रसिद्ध फिल्म गीतकार और लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरएसएस की तुलना तालिबान से कर दी है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. इस पर बीजेपी ने जावेद अख्तर से माफी मांगने की मांग की है. इस बीच कांग्रेस नेता तारिक अनवर जावेद अख्तर के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि देश के जाने माने लेखक एवं कवि जावेद अख्तर की बात तर्क संगत है. तालिबान और भाजपा-RSS के विचारधारा में कोई अंतर नहीं है-तालिबान इस्लामिक स्टेट चाहता है और भाजपा-RSS हिंदू राष्ट्र. जावेद अख्तर के बयान पर क्यों बढ़ गया बवाल? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • तालिबान तानाशाही में विश्वास रखता है, जबकि आरएसएस गणतंत्र और लोकतंत्र पर विश्वास रखता है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • जावेद अख्तर जैसे पढ़े लिखे अनपढ़ लोग कट्टरपंथ सोच को बढ़ावा देते हैं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अल्लाह हू अकबर बोलकर काबुल में धमाके कराए गए : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कश्मीर से जब हिंदुओं को निकाल दिया गया था तब जावेद अख्तर ने एक शब्द नहीं कहा : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • एक भी हिंदू का नाम बता दीजिए, जिसने कभी एक पर भी हमला किया हो : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • जावेद अख्तर को राज्यसभा में मनोनीत इसलिए ही किया गया था : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • मैं जावेद अख्तर के बयान से सहमत नहीं हूं : मोहम्मद अली शाह, नसीरुद्दीन शाह के भतीजे
  • जंतर-मंतर पर लगे विवादित नारे मामले में आरोपियों को जेल में रहना चाहिए : मोहम्मद अली शाह, नसीरुद्दीन शाह के भतीजे
  • अफगानिस्तान आलरेडी मुस्लिम स्टेट है : मोहम्मद अली शाह, नसीरुद्दीन शाह के भतीजे
  • हिंदू संगठनों ने ड्रेस रिहर्सल शुरू कर दिया है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • एक बड़े धड़े को सरकार कम्युनलाइज कर रही है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • विकास में मोदी सरकार जीरो है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • अमेरिका को 250 साल आजाद हुए हो गया है, जिसमें से वह 225 साल युद्ध में रहा है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • मैं इस देश के संविधान को मानता हूं : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • जावेद अख्तर ने तीन तलाक की प्रशंसा नहीं की थी : नितेश राणे, नेता, BJP
  • इस तरह के बयान देकर जावेद अख्तर कोई षड्यंत्र कर रहे हैं : नितेश राणे, नेता, BJP
  • तालिबान के जैसे हमारे देश में कौन सा हादसा हुआ है इस पर जावेद को बताना चाहिए  : नितेश राणे, नेता, BJP
  • अगर हमारे देश में ऐसे हादसे नहीं हुए हैं तो जावेद अख्तर को माफी मांगनी चाहिए : नितेश राणे, नेता, BJP
  • मैंने पत्र लिखकर उन्हें खुला डिबेट करने के लिए कहा है : नितेश राणे, नेता, BJP
  • मैंने लेटर लिखकर डिबेट का चैलेंज दिया है : नितेश राणे, नेता, BJP
  • ये व्यक्तव्य अफगान में दे सकते हैं क्या : नितेश राणे, नेता, BJP
  • जावेद अख्तर को माफी मांगनी चाहिए : नितेश राणे, नेता, BJP
  • जावेद अख्तर को सिर्फ गंदी राजनीति करनी है : नितेश राणे, नेता, BJP
  • जावेद को क्या मालूम अफगान में क्या चल रहा : नितेश राणे, नेता, BJP
  • हम जावेद अख्तर को बात करने का मौका देते हैं : नितेश राणे, नेता, BJP
  • जावेद अख्तर कुछ दिन अफगानिस्तान में रहकर आएं : नितेश राणे, नेता, BJP
  • जावेद ने 3 तलाक जैसे मुद्दों पर सरकार की तारीफ नहीं की : नितेश राणे, नेता, BJP
  • अभिव्यक्ति की आजादी अधिकार है, लेकिन देश को टुकड़े-टुकड़े मत कीजिए : मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP
  • जावेद अख्तर के बयान से मैं सहमत नहीं हूं : निकिता रावत, दिल्ली
  • भारत एक लोकतांत्रिक देश है : निकिता रावत, दिल्ली
  • आरएसएस एक देशभक्त संगठन है : अमृता सत्यन, ग्रेटर नोएडा

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia Taliban Terrorist javed akhtar tweet desh-ki-bahas javed akhtar case
Advertisment
Advertisment
Advertisment