logo-image

ऑक्सीजन को लेकर फिर राजनीति तेज़ क्यों हुई? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मौत के मामले पर फिर राजनीति शुरू हो गई है. सरकार की ओर से संसद में बयान दिया गया कि देश में ऑक्सीजन की कमी से किसी की भी जान नहीं गई है.

Updated on: 21 Jul 2021, 09:21 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मौत के मामले पर फिर राजनीति शुरू हो गई है. सरकार की ओर से संसद में बयान दिया गया कि देश में ऑक्सीजन की कमी से किसी की भी जान नहीं गई है. वहीं, दिल्ली सरकार भी मई में हाईकोर्ट में दाखिल जवाब में कह चुकी है कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने भी दावा किया है कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. सियासी ऑक्सीजन से किसकी सांस फूली? कैसे आंकड़ों में उलझी सांसों की पहेली? जो राज्यों का था दावा..वही केन्द्र ने माना! केन्द्र के दावे पर कितने राज्यों की मुहर? क्या राजनीति को 'ऑक्सीजन' मिल गई? ऑक्सीजन को लेकर फिर राजनीति तेज़ क्यों हुई? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • राज्यों ने जो नीति आयोग को जानकारी दी है, उसमें ऑक्सीजन कॉलम नहीं था : टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़  
  • राज्यों को ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई : टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़  
  • ऑक्सीजन से मौत की जानकारी कभी किसी ने नहीं मांगी है : टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़  
  • ऑक्सीजन से मौत के मामले में हमने अफसरों को फिर से आडिट करके आदेश दे दिए हैं : टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़  
  • हम पूरी तरह से जवाबदेह और पारदर्शी रहेंगे : टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़  
  • अगर ऑक्सीजन से किसी की मौत नहीं हुई तो इतना हंगामा क्यों मचा है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • देश की जनता को पता है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से मरीजों की मौत हुई है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सबको मालूम है कि ऑक्सीजन नहीं मिल रहा था : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि ऑक्सीजन दिलाना सरकार का काम है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • कैसे 8 महीने तक केंद्र सरकार के अफसर बैठे रहे, लेकिन ऑक्सीजन के प्लांट नहीं बने : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केंद्र के पास न तो विजय है और न ही पॉलिसी है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • देश की राज्य सरकारों ने बता दिया है कि ऑक्सीजन से कितने लोग मरे हैं : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • आरोप लगाने से पहले विपक्ष आंकड़े देखे : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • दुनिया में आप क्या दिखाना चाह रहे कि देश में ऑक्सीजन नहीं है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • केंद्र सरकार राज्यों के आंकड़ों को कंपाइल करके पेश कर रही है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • राज्य सरकारों ने केंद्र पर झूठे आरोप लगाए : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • राज्य प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते थे कि केंद्र क्यों ऑक्सीजन से मौत का डेटा नहीं मांग रहा है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी थी : आतिशी मार्लेना, प्रवक्ता, AAP  
  • जब दिल्ली को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलना शुरू हो गया तब हमने कहा कि अब ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को दे दीजिए : आतिशी मार्लेना, प्रवक्ता, AAP  
  • केंद्र सरकार ऑक्सीजन की कमी से मरे लोगों के परिवारों के जले में नमक छिड़क रही है : आतिशी मार्लेना, प्रवक्ता, AAP
  • LG ने क्यों जांच कमेटी खारिज कर दी : आतिशी मार्लेना, प्रवक्ता, AAP   
  • ये कोई भी इनकार नहीं कर सकता है कि देश में ऑक्सीजन की कमी से मौत न हुई हो : गुरदीप सिंह सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का कोई वीडियो दिखा दीजिए कि कोई ऑक्सीजन से भटक रहा हो : गुरदीप सिंह सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • बिना डेटा के सरकार क्या प्लानिंग कर रही थी : गुरदीप सिंह सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • नीति आयोग के पास जो राज्यों का डेटा था उसे क्यों नहीं पेश किया गया : गुरदीप सिंह सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • राज्यों के साथ कॉर्डिनेट नीति आयोग ही कर रहा था : गुरदीप सिंह सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • छत्तीसगढ़ ऑक्सीजन सरप्लस वाला राज्य है : गुरदीप सिंह सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • केंद्र सरकार ने जानकारी नहीं मांगी तो कैसे कोई राज्य डेटा दे देता : गुरदीप सिंह सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑक्सीजन की कमी से 178 लोगों की मौत हुई है : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल  
  • जब हम डेथ सर्टिफिकेट बनाते हैं तो उसमें नहीं लिखा है कि ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है है : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल  
  • ऑक्सीजन को लेकर आज भी हम एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल  
  • अगर राज्यों में ऑक्सीजन से किसी की मौत नहीं हुई है तो ये मरने वाले लोग कौन थे : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल  
  • सबकी मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • मोदी सरकार अपनी सत्ता का ऑक्सीजन बंगाल में ढूंढ रही थी : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • दिल्ली में ऑक्सीजन की आवश्यकता को लेकर ड्रामा किया गया : डॉ. मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP  
  • आपने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है : डॉ. मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP  
  • ऑक्सीजन के आडिट के समय विपक्ष चुप : डॉ. मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP  
  • सब जानते हैं कि देश में ऑक्सीजन की कितनी कमी थी : तान्या दुबे, लखनऊ
  • आम जनता ने अपने परिवारजनों को खोया है : हर्षद भाई चौधरी, जयपुर