New Update
Advertisment
Lakhimpur Kheri Case : लखीमपुर खीरी में 4 किसानों समेत 8 लोगों की हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले लखीमपुर सियासी दंगल का केंद्र बन गया है. यूपी चुनाव में किसानों को लुभाने के लिए सभी विपक्षी पार्टियां जुटी हैं, लेकिन इसमें कांग्रेस नंबर वन साबित हो रही है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी पहुंच गए हैं. 'लखीमपुर' का रास्ता खुला, सियासी काफिला चला, गांधी परिवार का मोर्चा..BJP का पलटवार, लखीमपुर हिंसा पर सियासी संग्राम क्यों इतना बढ़ा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- चश्मदीदों के बयान आए हैं कि कैसे लोगों को दौड़ा-दौड़ा मारा गया है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- कांग्रेस का कोई राजनीतिक आधार नहीं है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- लखीमपुर कांड बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन अभी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- टेनी का बेटा घटनास्थल पर मौजूद नहीं था, वह किसी दूसरे आयोजन में था : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- किसी भेदभाव के बगैर यूपी प्रशासन काम कर रहा है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- घटनास्थल और दंगल के इलाके के बीच की दूरी सिर्फ 5 मिनट की है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- लखीमपुर खीरी केस में मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- मंत्री सबूत को मिटाने की भी कोशिश कर रहे हैं : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- मंत्री पूरी जांच को मिसगाइड करने की कोशिश कर रहे हैं : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- यूपी पुलिस ने अभी तक मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- कांग्रेस की सरकार में 1984 के दंगे हुए थे : रमनिक मान, किसान
- किसी को रास्ता रोकने का अधिकार नहीं है, अगर कोई रास्ता रोकता है उस पर गाड़ी नहीं चढ़ानी चाहिए और न ही लाठी मारनी चाहिए : रमनिक मान, किसान
- लखीमपुर खीरी कांड में राजनीति न करे विपक्ष : रमनिक मान, किसान
- किसान नीति के विरोध पर लखीमपुर खीरी में हत्या हुई : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- जिन्होंने पूरे कांड का अंजाम दिया, क्या वही पूरे मामले का जांच करेंगे : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- मोदी सरकार के मंत्री के बेटे की वजह से किसानों की जान गई है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- लखीमपुर खीरी केस की जांच में लीपापोती की जा रही है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- हर व्यक्ति कानून के सामने बराबर है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- इस सरकार में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन भी नहीं चलती है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- लखीमपुर खीरी में 8 भारतीयों की मौत हो गई है : जगतार सिंह बाजवा, प्रवक्ता, किसान आंदोलन कमेटी
- लखीमपुर हिंसा पर किसानों ने न्यायिक जांच की मांग की : जगतार सिंह बाजवा, प्रवक्ता, किसान आंदोलन कमेटी
- किसी को भी गाड़ी से कुचलने का अधिकार नहीं है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- लखीमपुर केस में कोई भी आरोपी हो उसे जरूर सजा मिलेगी : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई : प्रशांत कुमार, ADG, लॉ एंड आर्डर, यूपी
- शासन स्तर से त्वरित कार्रवाई के लिए आदेश दिए और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा : प्रशांत कुमार, ADG, लॉ एंड आर्डर, यूपी
- लखीमपुर खीरी में 8 लोगों की मौत हुई : प्रशांत कुमार, ADG, लॉ एंड आर्डर, यूपी
- दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे : प्रशांत कुमार, ADG, लॉ एंड आर्डर, यूपी
- खीरी और बहराइच प्रशासन ने आग्रह किया था कि किसी बाहरी को न आने दिया जाए : प्रशांत कुमार, ADG, लॉ एंड आर्डर, यूपी
- लखीमपुर में स्थिति शांति होने पर 5 लोगों के डेलिगेशन को जाने की अनुमति दी गई : प्रशांत कुमार, ADG, लॉ एंड आर्डर, यूपी
- एक शव का पोस्टमार्टम का दोबारा हुआ : प्रशांत कुमार, ADG, लॉ एंड आर्डर, यूपी
- पूरे राज्य में कानून व्यवस्था सामान्य है : प्रशांत कुमार, ADG, लॉ एंड आर्डर, यूपी
- सभी दलों के 5-5 सदस्यों को जाने की अनुमति दी गई है : प्रशांत कुमार, ADG, लॉ एंड आर्डर, यूपी
- हिंसा से जुड़े एक-एक सबूत जुटाए जा रहे हैं : प्रशांत कुमार, ADG, लॉ एंड आर्डर, यूपी
- लखीमपुर खीरी कांड में हम निष्पक्ष तरीके से जांच करेंगे, इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा : प्रशांत कुमार, ADG, लॉ एंड आर्डर, यूपी
- पुख्ता सबूत के आधार पर जांच आगे बढ़ेंगे : प्रशांत कुमार, ADG, लॉ एंड आर्डर, यूपी
- सबूतों के लिए एक मोबाइल नंबर और ईमेल सार्वजनिक किया गया है, जिसमें लोग हिंसा से वीडियो या कोई जानकारी दे सकते हैं : प्रशांत कुमार, ADG, लॉ एंड आर्डर, यूपी
- पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा : प्रशांत कुमार, ADG, लॉ एंड आर्डर, यूपी
- मंत्री ने पिछले दिनों कहा था कि किसान सुधर जाए नहीं तो सुधार देंगे : ओपी शर्मा, मेरठ, दर्शक
- हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, हमें विरोध और बोलने का अधिकार है : राहुल मौर्या, इंदौर, दर्शक
- लखीमपुर खीरी कांड में राजनीति नहीं होनी चाहिए : राहुल मौर्या, इंदौर, दर्शक
Source : News Nation Bureau
Advertisment