logo-image

बच्चों को पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ क्यों बनाया हथियार? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पाकिस्तान में क्या बच्चा-बच्चा आतंकी बन जाएगा. पाकिस्तानी स्कूलों में बच्चों को जेहाद का पाठ पढ़ाया जा रहा है. वहां मजहबी तकरीरों से बच्चों का ब्रेनवॉश किया जा रहा है. तीन मिनट के वीडियो से पाकिस्तानी टेरर स्कूल Exposed हो गया है.

Updated on: 04 Mar 2021, 09:06 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में क्या बच्चा-बच्चा आतंकी बन जाएगा. पाकिस्तानी स्कूलों में बच्चों को जेहाद का पाठ पढ़ाया जा रहा है. वहां मजहबी तकरीरों से बच्चों का ब्रेनवॉश किया जा रहा है. तीन मिनट के वीडियो से पाकिस्तानी टेरर स्कूल Exposed हो गया है. मासूम बच्चों को कश्मीर में जाकर बंदूक उठाने की तकरीर है. क्लास में 7 से 8 साल के मासूम बच्चे मौजूद हैं. वायरल वीडियो में टीचर बच्चों को बार-बार भड़काता है. टीचर बच्चों को जान देने के लिए उकसाता है. ये स्कूल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का बताया जा रहा है. पाकिस्तानी स्कूलों के सिलेबस में AK-47 और बम की ट्रेनिंग है. बच्चों को पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ क्यों बनाया हथियार? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • इस सियासत में कोई सिर्फ पाकिस्तान की बात ही नहीं है ये हर देश में होता हैः चौधरी इफ्तिखार गुज्जर, प्रवक्ता, PTI
  • मैं समझता हूं कि पाकिस्तानी सियासत सफाई की तरफ बढ़ रही हैः चौधरी इफ्तिखार गुज्जर, प्रवक्ता, PTI
  • हम बहुत इच्छुक थे कि पाकिस्तान में भी जम्हूरियत आएः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • कहा जाता है कि इमरान खान इलेक्टेड नहीं सेलेक्टेड पीएम हैं वहां की फौज ने उन्हें सेलेक्ट किया हैः  मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेष
  • हमें इस बात के लिए बहुत चिंता है कि अगर 6 साल के बाद भी उन्हें यही रोना पड़ रहा है कि ये सब पैसों का खेल हैः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अब आप प्राइमिनिस्टर हैं अब बहानेबाजी से बात नहीं चलेगीः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान में पीएम इमरान खान रहे या कोई और रहे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैः उमर अल्ताफ, पाकिस्तानी पत्रकार
  • इमरान खान कातिल प्राइमिनिस्टर तो नहीं हैंः उमर अल्ताफ, पाकिस्तानी पत्रकार
  • ये तो पाकिस्तान का विकास है जिस पर हम आज डिबेट कर रहे हैंः RSN सिंह, रॉ के पूर्व खुफिया अधिकारी
  • इमरान खान में एक बात जरूर दिखाई देती है कि बंदा चाहे जितना भी अंग्रेजी बोलता हो लेकिन अंदर से देशी हैः RSN सिंह, रॉ के पूर्व खुफिया अधिकारी
  • जब दो पैग दारू के बाद ये असलियत पर आता है तो ये सीधे ओए तित्तल ला तित्तल ऐसे बात करता हैः RSN सिंह, रॉ के पूर्व खुफिया अधिकारी
  • इसको कुर्सी देने के चक्कर में 25 फीसदी बरेलवियों को रेडिक्लाइजेशन कर दिया गयाः RSN सिंह, रॉ के पूर्व खुफिया अधिकारी
  • एक बात और बता दूं कि 1970 के अलावा पाकिस्तान में कोई भी फेयर इलेक्शन नहीं हुआ हैः RSN सिंह, रॉ के पूर्व खुफिया अधिकारी
  • अल्लाह का बड़ा करम है हमपर हर रोज घर में कोरमा और बिरियानी बनता हैः डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • पाकिस्तान की बुनियाद ही इसी बात पर है कि ये झूठ और फरेब पर टिकी हैः तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार
  • पाकिस्तान के बलोच से लगभग 5000 हजार मुसलमानों को गायब किया हैः तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार
  • जिस भारत की पूजा करनी चाहिए उसी के खिलाफ ये रहते हैंः तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार
  • जिस इस्लाम की तुम बात करते हो वो तो मुहम्मद साहब की मौत के बाद आपस में लड़ने लगे थेः तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार
  • हमारी एक जम्हूरियत है जिसमें हार जीत दोनों होती है और सरकारें भी बदलती रहती हैंः डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • ये तो हमारे मुल्क का अंदरुनी मामला है इसमें किसी को दखल की जरूरत नहीं हैः डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • ये जो तालीम दी जा रही है इसे राहुल जी को भी देखना चाहिएः भानु प्रताप सिंह, लखनऊ, दर्शक
  • पाकिस्तान की ये कैसी तालीम है जिसे बचपन से ही दी जा रही हैः भानु प्रताप सिंह, लखनऊ, दर्शक