JNU में 'धार्मिक आतंकवाद' का नया चैप्टर शुरू हो रहा है. JNU के कोर्स में 'कट्टरपंथी धार्मिक आतंकवाद' शामिल किया जा रहा है. 'काउंटर टेररिज्म' सिलेबस में 'धार्मिक आतंकवाद' चैप्टर, जिहादी हिंसा कट्टरपंथी धार्मिक आतंकवाद का रूप, कट्टरपंथी धार्मिक आतंकवाद से मौजूदा दौर में हिंसा बढ़ी है. कट्टरपंथियों ने साइबर स्पेस पर जिहादी हिंसा को फैलाया है. चीन और रूस ने धार्मिक आतंकवाद को बढ़ावा दिया है. इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए 'धार्मिक आतंकवाद' चैप्टर हैं. बीटेक के बाद MS करने वाले छात्रों के लिए ऑप्शनल कोर्स है. 17 अगस्त को 'काउंटर टेररिज्म' सिलेबस लाया गया है. JNU के 'आतंकवाद' से जुड़े पाठ्यक्रम पर विवाद क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- आतंकवाद का काउंटर जरूरी है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- दुनिया में धर्म को आतंकवाद पैदा नहीं करता है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- ये कौन तय करेगा कि तालिबान एक आतंकवादी संगठन है कि नहीं : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- इस्लामिक आतंकवाद बड़ी चुनौती है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- धर्म विशेष को टारगेट किया जा रहा है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- आतंकवाद एक वैश्विक चुनौती है : डॉ. अंशु जोशी, प्रोफेसर, JNU
- दुनिया में जिहादी आतंकवाद पढ़ाया जाता है : डॉ. अंशु जोशी, प्रोफेसर, JNU
- आतंकवादी संगठनों का सिर्फ एक उद्देश्य है कि पूरी दुनिया को इस्लामिक स्टेट बनाना है : डॉ. अंशु जोशी, प्रोफेसर, JNU
- इस्लामिक आतंकवाद का कहीं-न-कहीं हर हमलों में हाथ है : डॉ. अंशु जोशी, प्रोफेसर, JNU
- कराची और लाहौर में सफाई कर्मी कौन है वो क्रिश्चियन हैं : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
- राष्ट्र निर्माण के लिए दंगा-फसाद भी जायज है : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
- इस्लामिक कट्टरपंथ आज की बात नहीं है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- इस्लामिक कट्टरपंथ एक बड़ी समस्या है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- इस्लामिक कट्टरपंथ पहले से है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- भारत आतंकवाद से पीड़ित रहा है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- इस्लामिक आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- दुनिया में इस्लाम एक ऐसा धर्म है, जिसके लिए बाकी धर्म दुश्मन है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- धर्म आतंकवाद की शिक्षा नहीं देता है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- इस्लाम के नाम आतंकवाद : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- ये एक ग्लोबल जिहाद है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- इस्लामिक टेररिज्म एक सच्चाई है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- दुनिया के लिए बहुत बड़ा खतरा है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- न कोई जिहादियों के साथ है और न ही कोई आतंकवाद के साथ है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- तालिबान को अमेरिका ने बनाया था : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- कोई मानसिकता आतंकवादी है, सिर्फ मुसलमान ही आतंकवादी है, मैं आपकी बात मान लेता हूं : आमिर मिन्टोई, सदस्य, AMU को-ऑर्डिनेशन कमेटी
- आप एजुकेशन इंस्टीट्यूशन बनाइये : आमिर मिन्टोई, सदस्य, AMU को-ऑर्डिनेशन कमेटी
- देश में पिछले 7 साल में कितने एजुकेशन इंस्टीट्यूशन बनाए गए हैं : आमिर मिन्टोई, सदस्य, AMU को-ऑर्डिनेशन कमेटी
- आमिर मिन्टोई को इस प्रकार की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए : करण, गाजियाबाद, दर्शक
- किसी भी पाठ्यक्रम में किसी धर्म विशेष से नहीं जोड़ना चाहिए : रवींद्र यादव, लखनऊ, दर्शक
Source : News Nation Bureau