logo-image

इटली में बीमार नानी से राहुल की मुलाकात पर विवाद क्यों? देखिए देश की बहस

इस चिट्ठी में इन कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के लिए फुल टाइम लीडरशिप की मांग की गई थी. चिट्ठी की वजह से कांग्रेस के अंदर हुई खेमेबाजी सतह पर दिखाई दी. पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ादी, कपिल सिब्बल, अंबिका सोनी जैसे दिग्गजों ने लिखी थी चिट्ठी.

Updated on: 28 Dec 2020, 07:55 PM

नई दिल्ली:

देश की बहस में आज हम वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ  'इटली में बीमार नानी से राहुल की मुलाकात पर विवाद क्यों?' मुद्दे पर न्यूज नेशन पर आए मेहमानों के साथ डिबेट की. आपको बता दें कि पिछले 7 अगस्त को 23 कांग्रेस नेताओं ने सोनिया को लिखी चिट्ठी. इस चिट्ठी में इन कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के लिए फुल टाइम लीडरशिप की मांग की गई थी. चिट्ठी की वजह से कांग्रेस के अंदर हुई खेमेबाजी सतह पर दिखाई दी. पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ादी, कपिल सिब्बल, अंबिका सोनी जैसे दिग्गजों ने लिखी थी चिट्ठी. 12 अगस्त को संगठन के नाम एक सोनिया ने भेजा अपना संदेश, कहा अगला अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए. वहीं इसके बाद कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस से ठीक एक दिन पहले ही अचानक राहुल गांधी इटली चले जाते हैं जिसके बाद उनके ऊपर सवाल खड़े करने शुरू कर दिये जाते हैं. सरकार और मीडिया के लगातार किए जा रहे सवालों का जवाब देना पार्टी को भारी पड़ने लगा है. आइए आपको बताएं इस डीबेट शो के दौरान किस मेहमान ने क्या विचार रखे.