logo-image

अपना घर क्यों नहीं बचा पा रही कांग्रेस, दीपक चौरसिया के साथ देखें देश की बहस

राजस्थान में बढ़ा सियासी तमाशा, ख़तरे में कांग्रेस की एक और सरकार, अपना घर क्यों नहीं बचा पा रही कांग्रेस? मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस... यहां देखें मुख्य अंश.

Updated on: 13 Jul 2020, 09:29 PM

नई दिल्‍ली:

राजस्थान में चल रही सियासी उठापठक के बीच सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति समर्थन प्रकट किया गया और फिर विधायकों को जयपुर के एक होटल में ले जाया गया. सिंधिया के बाद पायलट ने फेंका पासा, राजस्थान में बढ़ा सियासी तमाशा, ख़तरे में कांग्रेस की एक और सरकार, अपना घर क्यों नहीं बचा पा रही कांग्रेस? मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस... यहां देखें मुख्य अंश.

  • जब से राहुल गांधी ने इस्तीफा दिया है तब से कांग्रेस की स्थिति खराब हुई हैः धर्मवीर सिंह, दर्शक
  • ये मध्य प्रदेश नहीं है यहां वो ऐसा नहीं कर पाएंगे सचिन पायलट भले ही बड़े नेता हैं लेकिन यहां पर सत्ता परिवर्तन हो पाना मुश्किल दिखाई दे रही हैः  धर्मवीर सिंह, दर्शक
  • यह सौ फीसदी ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं कांग्रेस में कमी है जिसकी वजह से ये हो रहा हैः धर्मवीर सिंह
  • सचिन पायलट सिर्फ उपमुख्यमंत्री ही नहीं वो राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष भी हैंः डॉ. अर्चना शर्मा
  • कल माननीय मुख्यमंत्री जी ने बयान भी दिया था कि हमारे बीच मतभेद जरूर हैं लेकिन मनभेद नहीं हैः डॉ. अर्चना शर्मा
  • दिक्कत ये है कि साल 2014 के बाद से देश में ये परंपरा बन गई है कि गैर बीजेपी पार्टी कैसे बीजेपी की सत्ता में परिवर्तित होः डॉ. अर्चना शर्मा
  • जो लोग बैठक में नहीं पहुंचे हैं उन विधायकों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगाः  डॉ. अर्चना शर्मा
  • जिन लोगों के बारे में मीडिया प्रचार-प्रसार कर रहा था कि वो पार्टी के खिलाफ हैं वो सभी सामने आए और कहा कि हम कांग्रेस के साथ हैंः  डॉ. अर्चना शर्मा
  • स्पेकुलेशन एक कयास है और कयास का कोई निष्कर्ष नहीं निकलता हैः  डॉ. अर्चना शर्मा
  • कुल मिलाकर हम ये बता रहे हैं कि हमारी सरकार पूरी तरह से सुरक्षित हैं, हमें किसी बात का डर नहीं हैः  डॉ. अर्चना शर्मा
  • ये राजस्थान में हमारी सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकते हैंः  डॉ. अर्चना शर्मा
  • जिसने बार-बार लोकतंत्र की हत्या की हो वो लोकतंत्र की रक्षा की बात क्या करेगाः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता बीजेपी
  • इतिहास उठाकर देख लीजिए कि इसके पहले लगभग 90 बार जोड़-तोड़कर सरकार बनाई हैः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता बीजेपी
  • आपके सचिन पायलट आपके प्रदेश अध्यक्ष हैं जब वो कहते हैं कि आपकी सरकार अल्पमत में है तो आप बीजेपी पर आरोप क्यों लगाती हैंः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता बीजेपी
  • आपके राष्ट्रीय नेतृत्व से आपका प्रदेश नेतृत्व संतुष्ट नहीं हैंः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता बीजेपी
  • जिस पार्टी का जन्म 80 के दशक में हुआ हो वो पार्टी साल 1957 के घटनाक्रमों पर क्या बात करेगीः डॉ. अर्चना शर्मा
  • अगर इतिहास की बात करना चाहते हो तो याद करो पंडित नेहरू को जो आपकी विचारधारा वाले लोगों को अपने मंत्रिमंडल में जगह देते थेः डॉ. अर्चना शर्मा
  • साल 2014 के बाद से ये पार्टी अपना इतिहास कलंकित कर रही हैः डॉ. अर्चना शर्मा
  • आपने संजय जोशी के साथ क्या किया, आपने आडवाणी के साथ क्या किया आपको याद हैः डॉ. अर्चना शर्मा
  • सबसे पहली बात तो ये है कि अगर घर में सेंधमारी होती है तो घर वालों की पहली जिम्मेदारी होती है कि वो इसे बचाएः विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • राजस्थान का प्रकरण देखकर ये कहा जा सकता है कि कांग्रेस पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व कमजोर हो गया है जिसकी वजह से ऐसा हो रहा हैः विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • आज राहुल गांधी और सोनिया गांधी के समय में उस तरह से वोट नहीं आ रहे हैं जिस तरह से इंदिरा गांधी या राजीव गांधी के समय में आए थेः विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • आज हमने पार्टी के विधायकों को न्योता दिया था अगर आपके मन में कोई गिला शिकवा है तो अपने मंच पर ये बात रखें, लेकिन मीडिया में जाकर ऐसी बातें बोलने से पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगीः डॉ. अर्चना शर्मा
  • पार्टी अनुशासन से चलती है, अगर ये स्टेट मुकेश भाकर का है और ये स्टेटमेंट उन्होंने दी है तो उन पर कार्रवाई निश्चित तौर पर होगीः डॉ. अर्चना शर्मा
  • कांग्रेस के अंदर जो कोहराम मचा हुआ उन्हें सबसे पहले अपनी पार्टी की गरिमा को समझना चाहिए न कि दुनिया के सामने खड़ा कर देना चाहिएः डॉ. अरविंद मालवीय, दर्शक
  • भारत में परंपरा रही है कि जब घर का लड़का बिगड़ता है तो मां-बाप पर ध्यान जाता है न कि पड़ोसी परः एन के सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • जब अस्तबल में आप घोड़ों को घुमाने-फिराने नहीं जाएंगे तो घोड़ों का तो काम ही भागना हैः एन के सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • कांग्रेस अब अवनति की ओर है और अगर ऐसा होता रहा तो देश के लिए ये बहुत ही नुकसान दायक होगाः एन के सिंह, वरिष्ठ पत्रकार