सीएनएन को कम मांग के कारण लॉन्च के एक माह के भीतर ही अपनी न्यूज स्ट्रीमिंग सेवा सीएनएन प्लस बंद करने के लिये बाध्य होना पड़ा। यह पेड स्ट्रीमिंग सेवा थी, जो 30 अप्रैल को आधिकारिक रूप से बंद कर दी गई।
एक्सियस की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर सीएनएन अपनी स्ट्रीमिंग सेवा की व्यूअरशिप के लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करता तो उसे 40 करोड़ डॉलर का तेज झटका सहना पड़ता। सीएनएन ने इसे लॉन्च करने में कम से कम 10 करोड़ डॉलर खर्च किये थे।
सीएनएन ने इस साल के अंत तक अपनी स्ट्रीमिंग सेवा के लिये 20 लाख सब्सक्राइबर का लक्ष्य तय किया था। उसने साथ ही यह उम्मीद लगाई थी कि इससे 2030 तक प्रतिवर्ष 80 करोड़ डॉलर का मुनाफा मिलने लगेगा।
सीएनएन की इस उम्मीद पर तब ही पानी फिर गया, जब उसने देखा कि वह पहले दो सप्ताह में मात्र डेढ़ लाख सब्सक्राइबर जुटा पाया है।
इसके विपरीत डिज्नी प्लस को पहले ही दिन एक करोड़ सब्सक्राइबर मिल गये थे।
सीएनएन प्लस के सब्सक्राइबर को फीस की रकम वापस कर दी जायेगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS