सेना प्रमुख की नियुक्ति पर सियासत, कांग्रेस मे पूछा क्यों हुई वरिष्ठता नजरअंदाज़

रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को सेवानिवृत्त हो रहे दलबीर सिंह सुहाग की जगह नया सेना प्रमुख बनाने की घोषणा

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
सेना प्रमुख की नियुक्ति पर सियासत, कांग्रेस मे पूछा क्यों हुई वरिष्ठता नजरअंदाज़

Bipin Rawat

रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को सेना प्रमुख बनाने की घोषणा की। लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत सेवानिवृत्त हो रहे दलबीर सिंह सुहाग की जगह लेंगे। वहीं एयर मार्शल बी. एस धनोआ नए वायु सेना प्रमुख नियुक्त किया गया। लेकिन लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत की नियुक्ति को लेकर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहें हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत होंगे नए सेना प्रमुख, बी. एस धनोआ संभालेंगे वायु सेना की कमान

लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत के नये आर्मी चीफ की नियुक्ति की घोषणा के बाद से विपक्षी पार्टियों में विरोध के सुर तेज हो गये हैं। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सरकार से इस बात का जवाब मांगा है। कांग्रेस नेता ने कहा, 'लेफ्टिनेंट जनरल रावत की क्षमता पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन सरकार को इसका जवाब देना होगा कि आर्मी चीफ की नियुक्ति में 3 सीनियर अफसरों की जगह उन्हें क्यों तवज्जो दी गई।'

विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि नए आर्मी चीफ बिपिन रावत को वरिष्ठता के आधार पर नहीं चुना गया है। आम तौर पर आर्मी चीफ की नियुक्ति के लिए सरकार वरिष्ठता को आधार मानती है। बिपिन रावत से ज्यादा वरिष्ठ दो अधिकारी भी आर्मी चीफ बनने की दौड़ में थे। इसके पहले भी वरिष्ठता के अनुसार 1983 में लेफ्टिनेंट जनरल एक के सिन्हा की जगह ए एस वैद्य का चुनाव किया गया था।

वरिष्ठता के क्रम पर तीसरे नंबर पर आते हैं बिपिन रावत

सेना प्रमुख के पद पर सबसे वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति की परंपरा रही है लेकिन वरिष्ठता के क्रम में तीसरे नंबर पर आने वाले सेनाधिकारी बिपिन रावत को सरकार ने आर्मी चीफ चुना। पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा तेज थी कि पूर्वी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी, दक्षिणी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पी.एम. हरीज जनरल दलबीर सिंह की जगह ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें-जानिए कौन हैं देश के अगले सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत

दोनों अधिकारियों से वरिष्ठ है बिपिन रावत के अनुभव

सीनियर डिफेंस मिनिस्ट्री के एक सूत्र के अनुसार, 'मेरिट और उपयुक्तता को ध्यान में रखकर नये आर्मी चीफ (ले.जनरल रावत) का चुनाव किया गया है'। उन्होंने आगे कहा, 'रावत के पास कश्मीर में एलओसी और नॉर्थ ईस्ट में चीन से सटी सीमा पर व काउंटर इंमर्जेंसी ऑपरेशन को अंजाम देने का 3 दशकों से ज्यादा का अनुभव है। जो कि मौजूदा स्थिति के अनुसार पर्याप्त अनुभव प्राप्त है।'

सूत्र के अनुसार 'लेफ्टिनेंट जनरल पी एम हारिज के पास ऑपरेशनल एरिया का अनुभव नहीं है। वहीं लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी की ज्यादातर पोस्टिंग राजस्थान में रही है। जम्मू कश्मीर में उनकी दो बार पोस्टिंग की गई। इस दौरान एक बार डोडा के करनल और बाद में नॉर्दर्न कमांड के चीफ ऑफ स्टॉफ के लेफ्टिनेंट जनरल के तौर पर'।

बिपिन रावत से वरिष्ठ हैं ये दो अधिकारी

वर्तमान आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग के बाद पूर्वी आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी सबसे ज्यादा सीनियर सेनाधिकारी हैं। वरिष्ठता के मामले में उनके बाद दक्षिणी थल सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पी एम हारिज आते हैं। फिर इसके बाद बिपिन रावत का नंबर आता है।

प्रवीण बक्शी कोलकाता हेडक्वार्टर इस्टर्न कमांड को हेड करते हैं, जो आर्म़ड क्रॉप है। आर्म़ड क्रॉप की तरफ से जनरल शंकर रॉय(1994-97) आखिरी बार सेना प्रमुख की कुर्सी पर बैठे थे। लेफ्टिनेंट जनरल हरीज पुणे हेडक्वार्टर साउदर्न कामंड की जिम्मेदारी संभालते हैं।

Source : News Nation Bureau

Praveen Bakshi indian-army P M Hariz Bipin Rawat
      
Advertisment