logo-image

युवा नेता कांग्रेस को क्यों छोड़ रहे हैं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देश की राजनीतिक पार्टियों में लगातार फेरबदल हो रहा है. कांग्रेस के युवा नेता और राहुल गांधी के खास करीबी नेताओं में से एक रहे जितिन प्रसाद ने बुधवार को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया.

Updated on: 11 Jun 2021, 09:27 PM

नई दिल्ली:

देश की राजनीतिक पार्टियों में लगातार फेरबदल हो रहा है. कांग्रेस के युवा नेता और राहुल गांधी के खास करीबी नेताओं में से एक रहे जितिन प्रसाद ने बुधवार को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. जितिन प्रसाद ने बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अनिल बलूनी की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इसके पहले मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और राहुल गांधी के सबसे करीबियों में से एक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली थी. इस बीच पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता मुकुल रॉय टीएमसी में शामिल हो गए हैं. क्या दल बदल से बनेगी बात? पार्टी बदलना जरूरी या मजबूरी? राजनीतिक दलों में भगदड़ क्यों? मिशन 2022 और 2024 का गणित क्या? युवा नेता कांग्रेस को क्यों छोड़ रहे हैं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • हम तो वो पार्टी हैं, जो अधिकांश समय विपक्ष में निभाया है : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • सिंधिया कोई छोड़े व्यक्ति हैं, जीतिन प्रसाद भी बड़े नेता हैं : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • हम सब जानते हैं कि कौन छोटी-बड़ी पार्टी हैं : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • सत्ता के लालच में दूसरी पार्टी में गए नेता : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • आज काग्रेस बिना नाव और नेता के हैं : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • विपक्ष राजनीति कर रहा है : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • कांग्रेस से पलायन हो रहा है : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • क्या कमी है राहुल गांधी में, जो अभी से अध्यक्ष नहीं बन पाए : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाना चाहिए : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • मुकुल रॉय चले गए, लेकिन कभी भी उनके खिलाफ पार्टी गलत शब्द प्रयोग बोलेगी : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • उत्तर प्रदेश और दिल्ली में तनातनी चल रही है उसे सब देख रहे हैं : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी समेत कई वरिष्ठ नेताओं को घर बैठा दिया, आखिर ये किसने किया : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी विज्ञापनों से मोदी क्यों गायब हो गए  : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हम दूसरों का घर झांकेंके, भले ही अपना घर शीशें का हो : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • मुकुल रॉय भी बीजेपी को छोड़कर टीएमसी में चले गए : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • बीजेपी का पैसा- एजेंसियां हैं, जिसके दम पर मध्य प्रदेश में सरकार बनाई है : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • इस देश को वर्किंग प्रधानमंत्री चाहिए : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जो काम करेगा वो प्रधानमंत्री चाहिए, हां राहुल गांधी वर्किंग प्रधानमंत्री हो सकते हैं : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जहां घास ज्यादा हरी हो जाती है तो वहां सब चले जाते हैं : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • नेताओं में आंका जाता है कि आप पार्टी के लिए कितने वोट ला सकते हैं  : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • अब विचारधारा की बात गौड़ हो चुकी है : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • मुकुल रॉ का लगा कि बंगाल में बीजेपी को कोई भविष्य नहीं, इसलिए चले गए : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • स्वार्थी होना कोई गलत नहीं है, लेकिन विचारधारा को स्वार्थ का अमलीजामा मत पहनाइये : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • कांग्रेस बंगाल में लेफ्ट के साथ तो केरल में लेफ्ट के खिलाफ खड़ी होती है, आखिर क्यों : मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP  
  • कांग्रेस से कई बड़े नेता निकलकर अलग पार्टी बना लिए : मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP  
  • एक परिवार पहले पार्टी चला रहा था तो अब परिवार की पार्टी हो गई है : मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP  
  • चुनाव के बाद सबसे ज्यादा पलायन बंगाल से हो रहा है : मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP 
  • कांग्रेस एक नेतृत्वहीन पार्टी है : मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP 
  • कांग्रेस ने आजतक अपनी विचारधारा नहीं बदली है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • जिसको सत्ता का सुख लेना है वो सत्ता की ओर जाता है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • बीजेपी इस वक्त दबाव की राजनीति कर रही है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • जो परिवार वाले हैं वहीं परिवार की बात करेंगे, लेकिन जिसके पास परिवार ही नहीं है वो क्या बात करेगा : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • आखिर कहां स्वार्थ नहीं है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • सिंधिया ने जिस दिन कांग्रेस को छोड़ा था, उसके एक दिन बाद उनकी संपत्तियां की घोषणा होने लगीं : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • कांग्रेस में सिर्फ एक परिवार की ही हां में हां मिलाना है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • हां, विचारधारा के आधार पर दलबदला जाता है : प्रिया वालिया , मेरठ, दर्शक
  • हां, कुर्सी और विचारधारा भी दिखती है : प्रिया वालिया , मेरठ, दर्शक