NNBadaSawaal : राम के वंशज क्यों कर रहे हैं मंदिर निर्माण का विरोध ?

क्या 2019 तक मंदिर निर्माण नहीं होने से हिन्दू संवेदनाओं की ज्वाला भड़केगी. मुद्दे पर आज आपके लोकप्रिय चैनल न्यूज नेशन पर एंकर अजय शर्मा कुछ मेहमानों से जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
NNBadaSawaal : राम के वंशज क्यों कर रहे हैं मंदिर निर्माण का विरोध ?

पांच राज्यों में चुनाव का बिगुल बज गया है और लोकसभा चुनाव की भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में राम मंदिर का मुद्दा ज्वाला बनकर भड़केगी ये कहना गलत नहीं होगा. सवाल यह है कि राम के वंशज क्यों कर रहे हैं मंदिर निर्माण का विरोध ? इसके साथ ही सवाल यह है कि क्या देश में अल्पसंख्यकों का आंकलन फिर से किया जाएगा ? 

Advertisment

बड़ा सवाल यह भी है कि क्या 2019 तक मंदिर निर्माण नहीं होने से हिन्दू संवेदनाओं की ज्वाला भड़केगी ? तमाम सवालों पर जवाब लेने की कोशिश बड़ा सवाल (#NNBadaSawaal) में किया जा रहा है. 

बीजेपी के नेता प्रेम शुक्ला, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदोरिया, वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल, धर्म गुरू अजय गौतम, धर्म गुरू मौलाना साजिद रशिदी, और धर्म गुरू डॉ फारूक हुसैन इन मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे.  इस बहस में आप भी ट्विटर और फेसबुक के जरिए हिस्सा लेकर एंकर अजय कुमार और मेहमानों से अपने सवाल पूछ सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Hindu-Muslim ram-mandir Ayodhya Ram Temple NNBadaSawaal
      
Advertisment