पाकिस्तान में मंदिर लगातार क्यों तोड़े जा रहे हैं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पाकिस्तान में एक और मंदिर पर हमला किया गया है. रावलपिंडी में एक सदी पुराने मंदिर पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. 30 मार्च को मंदिर में तोड़फोड़ मामले में FIR दर्ज हुई थी. प्राचीन मंदिर में मरम्मत का काम चल रहा था.

पाकिस्तान में एक और मंदिर पर हमला किया गया है. रावलपिंडी में एक सदी पुराने मंदिर पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. 30 मार्च को मंदिर में तोड़फोड़ मामले में FIR दर्ज हुई थी. प्राचीन मंदिर में मरम्मत का काम चल रहा था.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb twitter

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पाकिस्तान में एक और मंदिर पर हमला किया गया है. रावलपिंडी में एक सदी पुराने मंदिर पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. 30 मार्च को मंदिर में तोड़फोड़ मामले में FIR दर्ज हुई थी. प्राचीन मंदिर में मरम्मत का काम चल रहा था. मंदिर से जुड़े लोगों ने अतिक्रमण की शिकायत की थी. हिंदू संगठनों की शिकायत पर कट्टरपंथी भड़क उठे. रात के अंधेरे में मंदिर में तोड़फोड़ हुई, जिससे प्रतिमा को नुकसान हुआ. मंदिर में 10-15 लोगों की भीड़ ने हमला किया था. रावलपिंडी के पुराना किला इलाके में प्राचीन मंदिर है. ऊपरी मंजिल के मुख्य द्वार और पुरानी सीढ़ियों को तोड़ा गया है. पाकिस्तान में मंदिर लगातार क्यों तोड़े जा रहे हैं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • पाक में मोहब्बत से रहते हैं हमलोग : डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • पाक में अल्पसंख्यकों को परेशन करने वालों पर होती है कार्रवाई
  • पाकिस्तान में जो लोग हमारे साथ रह रहे हैं उनसे पूछिए हम लोग कितनी मोहब्बत से रह रहे हैंः डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • हमारे यहां जो लोग मंदिरों को तोड़ते हैं और अल्पसंख्यकों को परेशान करते हैं उन पर कार्रवाई भी की हैः डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • ऐसे लोग हमारी जेलों में बंद पड़े हैंः डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • हम अमन और चैन के साथ रहते हैं, आप अपने मुल्क में देखिए क्या कर रहे हैंः डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • जब आप लोगों ने मस्जिद गिराया था तो आपके यहां क्या हुआः डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • आपकी सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था जब आपने मस्जिद गिराई थीः डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • पाक में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • बात ये है कि ये कौम दुनिया भर को पाठ पढ़ा रही है ह्यूमन राइट्स काः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • जरा अपने गिरेबां में झांक के देखिए 23 फीसदी आबादी होती थी हिन्दुओं की, अब एक फीसदी से कम हो चुकी हैः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आए दिन बचे खुचे हिन्दू जो रह गए हैं आप उनकी बेटियां उठाकर ले जाते हैं निकाह के लिएः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • एक तो हमको पाठ पढ़ाया जाता है तो आपको बता दूं कि आप पाठ न पढ़ाएंः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आप हमें हिप्पोक्रेसी न पढ़ाएं ये बातें बहुत चुभती हैंः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आप अल्पसंख्यकों को छोड़ दीजिए, आपने अपने भाइयों के साथ क्या किया यही बता दीजिएः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आपने शिया के साथ क्या किया, बलूचियों के साथ क्या किया, अफगानियों के साथ क्या कियाः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान में अमन-चैन से रह रहे हैं सभी लोग : जावेद गफ्फारी, राजनीतिक विश्लेषक, पाकिस्तान
  • आपने एक नेटवर्क बनाया, जिसमें आप पूरे साल गलत जानकारियां देते थेः जावेद गफ्फारी, राजनीतिक विश्लेषक, पाकिस्तान
  • पाकिस्तान के अंदर सभी तमाम बिरादरियां अमन चैन से रह रही हैंः जावेद गफ्फारी, राजनीतिक विश्लेषक, पाकिस्तान
  • जीडी बख्शी साहब ने जो हवाले दिए वो सारे के सारे झूठे हैंः जावेद गफ्फारी, राजनीतिक विश्लेषक, पाकिस्तान
  • आप लोग नफरत फैलाने की बात करते हैं यहां सब अमन चैन से हैंः जावेद गफ्फारी, राजनीतिक विश्लेषक, पाकिस्तान
  • अगर आप पूर्वजों से नफरत करोगे तो फिर क्या करोगेः RSN सिंह, RAW के पूर्व अफसर
  • मैं कह रहा हूं कि उन्हें अपने पूर्वजों से नफरत थी इसलिए पाकिस्तान बनायाः RSN सिंह, RAW के पूर्व अफसर
  • इसको जब बाबर ने तोड़ा तो आपके पूर्वजों ने उसका साथ दिया थाः RSN सिंह, RAW के पूर्व अफसर
  • जब आप मंदिर तोड़ना चाहते हैं तो ये कंप्यूटर भी बंद कर दो, ये भी हिन्दुओं की देन हैः RSN सिंह, RAW के पूर्व अफसर
  • हिंदुओं की बात नहीं सुनता है पाकिस्तान :  अमितोश पारीक, जयपुर, दर्शक
  • गफ्फारी साहब पहले भारत आएंगे और इंटॉलरेंस पर पूरी बात सुनेंगे तब जवाब देंगेः अमितोश पारीक, जयपुर, दर्शक
  • इनके यहां लगातार हिन्दुओं की ओर से इंटॉलरेंस के मामले होते आए हैं लेकिन ये बात सुनना ही नहीं चाहते हैंः अमितोश पारीक, जयपुर, दर्शक
  • पाकिस्तान में मंदिर तोड़े जा रहे हैं : आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • हम यहां मंदिर की बात करने के लिए बैठे हैं पाकिस्तान में ये बिलकुल गलत हो रहा हैः आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • पाकिस्तान में लगातार हिन्दू मंदिर तोड़े जा रहे हैं और पाकिस्तान इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा हैः आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • पाकिस्तान में सिर्फ हिन्दू मंदिर ही नहीं तोड़े जाते वहां पर हिन्दुओं की बहनों और बेटियों को भी ये उठाकर जबरन ले जाते हैंः आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • पाकिस्तान में किसी भी मजहब के लिए टॉलरेंस नहीं रह गई हैः आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • जब ये लोग पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर जुल्म करते-करते थक जाते हैं तो ये शियाओं पर जुल्म करना शुरू कर देते हैंः आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • ये पता नहीं किस दुनिया में रहते हैं कि पाकिस्तान में हर साल हजारों हिन्दुओं की बच्चियों को ले जाते हैं और उनका रेप करते हैंः आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • पाकिस्तान में हिंदुओं लड़कियों पर जुल्म : आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • तुम्हारी न्यायपालिका, कार्यपालिका खत्म है तुम शैतानों का काम करते हो सिर्फ नाम पाकिस्तान हैः स्वामी चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिंदू महासभा
  • तुम सब हिन्दुओं की बेटियों को जबरन उठा कर निकाह कर उनका धर्म परिवर्तन करते हैंः स्वामी चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिंदू महासभा
  • कारजू जी ने बिलकुल ठीक बोला, तुम लोग शर्मनाक काम करते हो, बेइमान हो, सिर्फ नाम पाकिस्तान रख लिया हैः स्वामी चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिंदू महासभा
  • ये पाकिस्तान नहीं एक शैतानी देश है : स्वामी चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिंदू महासभा
  • ये पाकिस्तान नहीं एक शैतानी देश है और पूरे विश्व के लिए नासूर बन चुके हो तुम लोगः स्वामी चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिंदू महासभा
  • जब पाकिस्तान भारत से अलग हुआ था तब पाक का कोई अस्तित्व नहीं था : अनूप कुमार श्रीवास्तव, गोरखपुर, दर्शक
  • पाकिस्तान ने हिंदुओं पर बहुत अत्याचार किया है : अनूप कुमार श्रीवास्तव, गोरखपुर, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia pakistan temples
      
Advertisment