देश में हिन्दू घर बेचकर भागने पर मजबूर क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देश में लगता है अब हिंदूवादी सरकार होने के बावजूद हिंदुओं का रहना मुश्किल हो रहा है. दरअसल, उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा बारात चढ़ने से रोकने पर नाराज करीब 100 हिंदू परिवार पलायन करने को मजबूर हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
deepak chaurasia

दीपक चौरसिया( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश में लगता है अब हिंदूवादी सरकार होने के बावजूद हिंदुओं का रहना मुश्किल हो रहा है. दरअसल, उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा बारात चढ़ने से रोकने पर नाराज करीब 100 हिंदू परिवार पलायन करने को मजबूर हैं. जिसके बाद से नूरपुर में हिंदू परिवार पलायन को मजबूर है. घर की दीवारों पर लिखा- 'ये घर बिकाऊ है'. 4 हिंदू लड़कियों की बारात रोकने का मामला है. मुस्लिमों पर हिंदू परिवारों से मारपीट का आरोप है. बताया जा रहा है कि बारात मुख्य मार्ग पर मस्जिद के पास से गुजर रही थी. उसी दौरान समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने बारात चढ़त का विरोध किया था. मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन सवाल उठता है कि क्या अब देश में हिंदुओं का रहना मुश्किल हो गया है. देश में हिन्दू घर बेचकर भागने पर मजबूर क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment

हमको अपना नाम आदित्य बताता रहा और कहता था कि हम क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर हूं : पीड़िता

मकान बन रहा था तो नंबर लेकर गया था : पीड़िता

कमरा के लिए फोन करता रहा और धीरे-धीरे इनसे मित्रता हो गई : पीड़िता

मेरे घर में जबरन मौलवी बुलाकर निकाह किया : पीड़िता

10-12 दिन तक लगातार फोन कर परेशान करता रहा : पीड़िता
 
पांच साल तक मेरे साथ मारपीट करता रहा : पीड़िता

सात दिन पहले पता चला इसने अभी शादी की, इसने फिर दिल्ली के इंदिरानगर में शादी की : पीड़िता

क्या हम उसी उत्तर प्रदेश की बाद कर रहे है, जहां कोविड के लाखों शव दफनाए गए : 
मैं इस बहन का आदर करता हूं : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक

यह कहानी 5 साल पुरानी है, योगी सरकार ने कानून बनाया मुसलमान को फंसाओ : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक

आबिद ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की : पीड़िता

माजिद हैदरी हो या कोई मौलवी किसी ने आज तक ऐसी घटना की निंदा नहीं की है : विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता

हिंदू लड़कियां किसी मुसलमान को पसंद नहीं करती : विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता

आप अपनी जिंदगी गुजार रहे आपके बीच रिलेशनशिप है आप को बता नहीं चला वह मुसलमान हैं: मौलाना अली कादरी, मुस्लिम धर्म गुरु

इंटरकास्ट मैरेज पर बैन लगा दीजिए : मौलाना अली कादरी, मुस्लिम धर्म गुरु

नाम बदलकर प्रेम प्रसंग चला रहा है वह ठीक नहीं है : राजवीर दिलेर, सांसद, हाथरस

नाम बदलकर कोई शादी करे मैं उसके खिलाफ है : राजवीर दिलेर, सांसद, हाथरस

इस समाज के अंदर शिक्षा का अभाव है : डॉक्टर संजय स्वामी, दर्शक, दिल्ली

आज ये पूरे देश में बेनकाब हो गए है : विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता

आज मीडिया हमारी बात मानता है, समाज हमारी बात मानता : विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता

सरकार ने लव जिहाद पर कानून बना दिया है, ताकि लव जिहाद करने वाले पकड़े जाए: विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता

हम आजाद भारत में रहते है, कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से शादी कर सकता है : राजवीर दिलेर, सांसद, हाथरस

धर्म एक बड़ी व्यवस्था है : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक

अगर हम मुस्लिम नजरिए से देखे तो आप साथ 5 साल रहे है आपको पता चला होगा
यह देश संविधान से चलता है : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक

अगर इनके साथ गलत हुआ है तो कठोर से कठोर कार्रवाई हो : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक

भारत में धर्मपरिवर्तन हुआ है, लेकिन जाति परिवर्तन नहीं हुआ : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक

HIGHLIGHTS

  • नूरपुर में पलायन को मजबूर हिंदू परिवार
  • घर की दीवारों पर लिखा- 'ये घर बिकाऊ है'
  • गांव में बारात निकालने को लेकर हुई ताजा घटना
deepak-chaurasia desh-ki-bahas desh-ki-bahas-with-deepak-chaurasia tv-debate-show-desh-ki-bahas दीपक-चौरसिया-पत्रकार desh-ki-bahas-show desh-ki-bahas-news दीपक-चौरसिया desh-ki-bahas-on-youtube desh-ki-bahas-on-facebook desh-ki-bahas-on-twitter
      
Advertisment