logo-image

दिशा-पायल से नाइंसाफी पर चुप क्यों हैं बॉलीवुड के बड़े लोग? दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas

दिशा-पायल से नाइंसाफी पर चुप क्यों हैं बॉलीवुड के बड़े लोग? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Updated on: 21 Sep 2020, 09:22 PM

नई दिल्‍ली:

एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) के बाद अब रूपा दत्ता (Rupa Dutta) ने अभिनेता, निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. रूपा दत्ता (Rupa Dutta) की साल 2014 में जब मैं अनुराग कश्यप से बातें करती थीं. बाद में उसके घटिया बात करने की वजह से ही मैंने उससे बात करनी बंद कर दी थी. दिशा-पायल से नाइंसाफी पर चुप क्यों हैं बॉलीवुड के बड़े लोग? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • अगर किसी का रेप हो रहा था तो क्या वो वीडियो बना रही थी उसकाः मानवी तनेजा
  • पायल घोष गलत आरोप लगा रही हैं : अर्शी खान, एक्ट्रेस
  • पायल घोष कह रही हैं कि उनके साथ अनुराग कश्यप ने रेप किया क्या उसका कोई प्रूफ हैः अर्शी खान
  • बिलकुल अगर उनका रेप हुआ है तो उनका साथ देना चाहिएः अर्शी खान, एक्ट्रेस
  • अगर आपके भाई के साथ ऐसा हो रहा है तो अरेस्ट करवाइए : अर्शी खान, एक्ट्रेस
  • पायल घोष के आरोप बिल्कुल सही हैं
  • अनुराग का बात करने का तरीका सही नहीं
  • मैं कोई शिकार विकार नहीं बनी और मैं अनुराग कश्यप से कभी नहीं मिली हूंः रूपा दत्ता, एक्ट्रेस
  • अनुराग कश्यप एक ऐसा नाम जिसको मैं कभी जानती थी मुझे याद आया कि 2014 में मेरी उनसे बात हुई थीः रूपा दत्ता, एक्ट्रेस
  • मैं ये बोलने के लिए चैनल पर आई हूं कि पायल के आरोप बिलकुल सही हो सकते हैं क्योंकि उसका बात करने का तरीका अच्छा नहीं थाः रूपा दत्ता, एक्ट्रेस
  • मैंने उसको बोला कि तुम एक अच्छे डायरेक्टर हो तो तुम आगे अच्छे काम करो तुम्हारे बात करने का तरीका सही नहीं हैः रूपा दत्ता, एक्ट्रेस
  • उसने मुझे जवाब दिया कि मैं इसी तरीके से बात करता हूं और मैं ऐसे ही एन्ज्वाय करता हूंः रूपा दत्ता, एक्ट्रेस
  • मैंने उससे कभी दोबारा बात करने के लिए सोचा भी नहींः रूपा दत्ता, एक्ट्रेस
  • यहां ये बात भी सामने आती हैं कि लड़कियां इतने साल के बाद पब्लिक डोमेन में ये बात क्यों रखती हैंः रूपा दत्ता, एक्ट्रेस
  • एक टेबल पर बैठकर ही सारी बातों को वहीं पर खत्म कर दिया जाता है और ये बातें बाहर नहीं आ पाती हैंः रूपा दत्ता, एक्ट्रेस
  • मैं लेफ्ट से हूं जोकि सबसे ज्यादा लिबरल है मैं मीटू के मूवमेंट के फेवर में हैंः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • मी टू मूवमेंट के हम फेवर में हैं और हम इस मामले में आवाज उठाएंगेः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • सुशांत सिंह राजपूत के मामले में जो खुलासे हो रहे हैं इसमें हमें जांच करनी चाहिएः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • जब कंगना ने तमाम बॉलीवुड के छिपे हुए चेहरों को उजागर करने की बात कही तो आप लोग क्यों समर्थन में नहीं आएः मानवी तनेजा
  • आज अवॉर्ड वापसी गैंग कहां है क्यों वो लोग सुशांत के मामले में आवाज नहीं उठा रहे हैंः मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • अगर किसी का रेप हो रहा था तो क्या वो वीडियो बना रही थी उसकाः मानवी तनेजा
  • मुझे लगता है कि ये बहुत ज्यादा जरूरी थाः स्फूर्ति सहारे, नागपुर, दर्शक
  • आज हर लड़की जब वो बस में बैठती है स्कूल जाती है या कहीं और जाती है तो उसके साथ होने वाली छेड़छाड़ का सबूत मांगा जाए तो कोई क्या देगाः स्फूर्ति सहारे, नागपुर, दर्शक
  • पायल घोष ने अगर इतना बड़ा आरोप लगाया है तो कुछ न कुछ तो बात होगी हीः संजना अरोड़ा, दिल्ली, दर्शक
  • देखिए इस केस में दोनों में से कोई भी गलत हो सकता हैः संजना अरोड़ा, दिल्ली
  • मेरे हिसाब से अनुराग कश्यप के खिलाफ जांच तो बनती ही हैः संजना अरोड़ा, दिल्ली
  • ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में ऐसा नहीं होता है इसके बारे में सब जानते हैंः संजना अरोड़ा, दिल्ली
  • पहले मैं महिला हूं फिर मैं वकील, मैं हर उस महिला के साथ खड़ी हूं जिसके साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट हो रही हैः वाणी यास्मीन, एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट
  • जब किसी महिला के साथ ऐसा होता है तो उसे सबसे पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी चाहिएः वाणी यास्मीन, एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट
  • किसी को भी इन मामलों के बारे में पहले सोशल मीडिया पर नहीं जाना चाहिएः वाणी यास्मीन
  • हमारे पास पुलिस है न्यायालय है हमें वहां न्याय मिलेगा न कि सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया परः वाणी यास्मीन
  • अगर पुलिस आपकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है तब आपको मीडिया का सहारा लेना चाहिएः वाणी यास्मीन
  • अगर किसी का मर्डर होता है और किसी का सेक्सुअल हैरेसमेंट होता है तो वो कहां जाती हैः वाणी यास्मीन
  • पायल को इस मामले में सबसे पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी चाहिए थी न कि सोशल मीडिया परः वाणी यास्मीन
  • सच ये है कि पायल घोष ने ये आरोप लगाया है कि अनुराग कश्यप ने उसके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया हैः शेफाली वैद्य, लेखक
  • आज ही मैंने पढ़ा कि पायल घोष ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैः शेफाली वैद्य, लेखक
  • मैं ये नहीं कहूंगी कि पायल घोष ने ऐसा बोला है तो एकदम सही ही होगाः शेफाली वैद्य, लेखक
  • अनुराग कश्यप ने कहा है कि न तो मैंने ऐसा किया है और न ही किसी के साथ ऐसा होने दिया हैः शेफाली वैद्य, लेखक
  • अनुराग कश्यप ने कहा है कि न तो मैंने ऐसा किया है और न ही किसी के साथ ऐसा होने दिया हैः शेफाली वैद्य, लेखक
  • अनुराग कश्यप का ये बयान सरासर गलत है क्योंकि साल 2014 में वो तरुण तेजपाल पर रेप के आरोप के बाद सामने आए थे और कहा था कि वो ऐसा नहीं कर सकते हैं वो लड़की झूठी हैः शेफाली वैद्य, लेखक
  • पायल घोष ने हिम्मत दिखाई है, अनुराग के खिलाफ शिकायत होनी चाहिए-- ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर वो नारी सम्मान के प्रति इतना सम्मान करते तो वो दो-दो पत्नियों को शादी के बाद छोड़ देते : ममता काला, राजनीतिक विश्लेषक
  • बॉलीवुड में जितना इल्लीगल काम हो रहा है उसे तो मौजूदा मीडिया ही सामने ला रहा हैः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • आप उस मुंबई पुलिस के साथ खड़े हो गए जिसने 67 दिनों तक एक मौत पर एफआईआर दर्ज नहीं कीः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • आप लोग देशविरोधी लोगों का साथ देते हो और देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते हैंः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • आप जैसे लोग मां भारती पर कुठाराघात करने वाले लोग हो जिस थाली में खाते हो उसी छेद करते होः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • ये जो आप ज्ञान दे रहे हो कि पुलिस में जाए तो किस पुलिस के पास जाए जिसे दिशा सालियान ने मरने से पहले कॉल किया था और कुछ नहीं हुआः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • जी हां ये लोग डबल स्टैंडर्ड तो खेलते ही हैं क्योंकि जब ये खुद किसी गलत आरोप में फंसते हैं तो ये सब चुप हो जाते हैंः आकांक्षा वीर, लखनऊ, दर्शक