logo-image

पंजाब कांग्रेस में कैप्टन बनाम सिद्धू फिर क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर इस्तीफे की झड़ी लग गई है. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, अभी उनका इस्तीफा कांग्रेस आलाकमान ने स्वीकार नहीं किया है.

Updated on: 28 Sep 2021, 09:08 PM

नई दिल्ली:

पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर इस्तीफे की झड़ी लग गई है. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, अभी उनका इस्तीफा कांग्रेस आलाकमान ने स्वीकार नहीं किया है. इसके बाद सिद्धू के समर्थन में कैबिनेट मंत्री समेत 3 नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया है. चन्नी कैबिनेट में मंत्री रजिया सुल्ताना ने अपने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी पंजाब कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गुलजार इंदर चहल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद योगिंदर ढींगरा ने पंजाब कांग्रेस के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. पंजाब कांग्रेस में कैप्टन बनाम सिद्धू फिर क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • सीएम बनना सिद्धू का सपना सच नहीं दिख रहा है : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • सिद्धू कांग्रेस हाईकमान पर दबाव बना रहे हैं : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • सीएम पद चाहते थे सिद्धू : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • सिद्धू एक मानव बम हैं : मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल
  • किसी भी सूरत में दलित सीएम को नहीं बदला जा सकता है : मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल
  • नवजोत सिद्धू ने पंजाब को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है : मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल
  • सीएम चन्नी ने सिद्धू की मनमानी नहीं चलने दी : मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल
  • जब रिमोर्ट कंटोल से सरकार बनाई जाती है तब ये सारी दिक्कतें सामने आती हैं : मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल
  • पंजाब कांग्रेस में पूरी कॉमिडी सर्कस चल रहा है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • कांग्रेस में एक तरफ टुकड़े टुकड़े गैंग तो दूसरे तरफ कॉमिडी सर्कस है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • कैप्टन ने कोई काम नहीं आया, साढ़े चार साल बाद याद आया कि अब पंजाब की कुर्सी बदली जाए : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • पंजाब सरकार पूरी तरह से संकट में है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • कांग्रेस को जनता की समस्या से कोई लेना-देना नहीं : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • जब से पंजाब का सीएम एक दलित व्यक्ति बना है तबसे उन्हें गिराने में कई ताकतें लगी हैं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • कोई भी व्यक्ति पार्टी से बड़ा नहीं हो सकता है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • अभी कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • बादल परिवार पूरा अकाली दल को चला रहा है, इसे रिमोर्ट कंट्रोल कहते हैं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • सिद्धू ने ही चन्नी का नाम सीएम पद के लिए प्रस्तावित किया था : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • सिद्धू का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है : अमित बावा, महासचिव, पंजाब कांग्रेस कमेटी
  • सिद्धू को लेकर पार्टी में चर्चा चल रही है : अमित बावा, महासचिव, पंजाब कांग्रेस कमेटी
  • बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है : अमित बावा, महासचिव, पंजाब कांग्रेस कमेटी
  • अकाली दल में पिता मुख्यमंत्री, बेटा उपमुख्यमंत्री और जीजा भी मंत्री होता है : अमित बावा, महासचिव, पंजाब कांग्रेस कमेटी
  • कहां सिद्धू के इस्तीफे में सीएम चन्नी का नाम है : अमित बावा, महासचिव, पंजाब कांग्रेस कमेटी
  • पंजाब के घटनाक्रम के लिए केंद्रीय नेतृत्व जिम्मेदार है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • कैप्टन ने दो बार पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनवाई है, लेकिन उन्हें जलिल करके हटा दिया गया : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • अमरिंदर सिंह ने एक लंबी लिस्ट सोनिया गांधी को सौंपी है, जिसमें सिद्धू का मुद्दा भी शामिल है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • मौजूदा हालात के लिए केंद्रीय नेतृत्व जिम्मेदार : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • सवाल यह है कि सिद्धू का स्पष्ट करना चाहिए : प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार 
  • अगर सिद्धू को नाराजगी थी तो उन्हें पार्टी आलाकमान के पास जाना चाहिए था : प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार 
  • पंजाब कांग्रेस में कौन फैसला लेता है? : प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार