logo-image

'इस्लामिक' आतंकवाद के सवाल-जवाब पर बवाल किसका? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

राजस्थान के जयपुर में एक किताब के विवादित कंटेंट के खिलाफ एक समुदाय विशेष के लोगों ने पब्लिशर के ऑफिस पर हमला कर दिया था. एक किताब में इस्लामिक आतंकवाद पर छापे गए एक चैप्टर से खफा होकर ये हमला किया गया.

Updated on: 18 Mar 2021, 09:12 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान के जयपुर में एक किताब के विवादित कंटेंट के खिलाफ एक समुदाय विशेष के लोगों ने पब्लिशर के ऑफिस पर हमला कर दिया था. एक किताब में इस्लामिक आतंकवाद पर छापे गए एक चैप्टर से खफा होकर ये हमला किया गया. हमलावरों ने ऑफिस में रखा फर्नीचर तोड़कर वहां रखी दूसरी किताबों को फाड़ दिया. किताब के कंटेंट पर पहले धमकी, फिर फसाद, कब तक मज़हब के नाम पर गुंडागर्दी? कट्टरपंथियों ने कैसे मचाया कोहराम? 'इस्लामी' आतंकवाद के सवाल पर मजहबी कार्ड, 'सहनशीलता' का राग अलापने वाले अब चुप क्यों, 'इस्लामिक' आतंकवाद के सवाल-जवाब पर बवाल किसका? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • दुनिया में इस्लामिक आतंकवाद स्थापित है : डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, राज्यसभा सांसद
  • जम्मू-कश्मीर भी आतंकवाद त्रस्त है : डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, राज्यसभा सांसद
  • आतंकवाद बड़े-बड़े देशों को लूट ले गए : डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, राज्यसभा सांसद
  • इन लोगों को कहीं और से शिक्षा मिलती है, ये पाकिस्तान के रास्ते पर चलते हैं : डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, राज्यसभा सांसद
  • कांवड़ियों पर मुस्लिम आतंकवादियों ने हमला किया : डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, राज्यसभा सांसद
  • देश आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा : डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, राज्यसभा सांसद
  • इस्लाम के नाम पर पाकिस्तान बना, जहां सबसे ज्यादा मुस्लिम मारे गए हैं : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा 
  • इस्लाम के अंदर शरिया की दिक्कत है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा 
  • इस्लाम को सियासत से जोड़ना गलत है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा 
  • इस्लाम के नाम जब रियासत बनाते हैं तो वो फेल हो जाता है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा 
  • आपको मोहम्मद गजवनी प्यारे होंगे, लेकिन मेरे लिए वो दुश्मन है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा 
  • मौजूदा आतंकवाद पाकिस्तान बनने से शुरू हुआ : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा 
  • आप मानिये, इस्लाम के नाम आतंकवाद हो रहा है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा 
  • दुनिया में ऐसे बहुत सारे मुल्क हैं, जहां संस्थानों में इस्लामिक आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है : प्रो. संगीता रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • आप किसी प्रश्न का उत्तर तथ्यों के आधार पर देते हैं : प्रो. संगीता रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • दो तरह की हत्या होती है, एक जहां इस्लाम नहीं है वहां इस्लाम लाने के लिए मारते हैं तो दूसरा वहां जहां इस्लाम हैं वहां मारते हैं : प्रो. संगीता रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • इस्लाम का पालन न करने पर मारपीट : प्रो. संगीता रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • किसी भी धर्म को आतंकवाद से नहीं जोड़ा जा सकता है : डॉ. मुहम्मद इकबाल सिद्दीकी, JEIH, महासचिव
  • कुरान यह कहता है कि धर्म कोई जोर जबरजस्ती नहीं होती है : डॉ. मुहम्मद इकबाल सिद्दीकी, JEIH, महासचिव
  • इस्लामिक शिक्षाओं के विरुद्ध आईएसआईएसआई काम कर रहा है : डॉ. मुहम्मद इकबाल सिद्दीकी, JEIH, महासचिव
  • तोड़-फोड़ की कार्रवाई इस्लामिक शिक्षाओं के विरुद्ध है, हमने इसका विरोध किया है : डॉ. मुहम्मद इकबाल सिद्दीकी, JEIH, महासचिव
  • आतंकवादी को धर्म से जोड़ना गलत : डॉ. मुहम्मद इकबाल सिद्दीकी, JEIH, महासचिव
  • कुरान या इस्लाम आतंकवाद नहीं सिखाता है : डॉ. मुहम्मद इकबाल सिद्दीकी, JEIH, महासचिव
  • जहां इस प्रकार की आयतें आई हैं, वहां खुद की रक्षा के लिए कहा गया है : डॉ. मुहम्मद इकबाल सिद्दीकी, JEIH, महासचिव
  • आतंकवाद की परिभाषा को लेकर पूरी दुनिया में मतभेद है : डॉ. मुहम्मद इकबाल सिद्दीकी, JEIH, महासचिव
  • कोई भी धर्म तलवार पर नहीं फैल सकता है, ये दिल मिलने पर फैला है : डॉ. मुहम्मद इकबाल सिद्दीकी, JEIH, महासचिव
  • जब किताबों से ये चीजें हटा दी गई थीं तो फिर इसे क्यों जोड़ा गया है : यास्मीन फारूकी, सदस्य, AIMPLB
  • अगर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी मारे जाते हैं तो वो आतंकवाद नहीं है : यास्मीन फारूकी, सदस्य, AIMPLB
  • किसी तरह की हिंसा आतंकवाद है : यास्मीन फारूकी, सदस्य, AIMPLB
  • आतंकवाद आतंकवाद है, ये इस्लामिक आतंकवाद नहीं है : यास्मीन फारूकी, सदस्य, AIMPLB
  • मंदिर में पानी पीने पर बच्चे की पिटाई शर्मनाक है : यास्मीन फारूकी, सदस्य, AIMPLB
  • जयपुर की घटना भारत का आंतरिक मामला है : मोहम्मद आमिर मिनतोई, संस्थापक सदस्य, AMUCC
  • जयपुर की घटना का हम विरोध करते हैं : आंचल अवाना, जयपुर, दर्शक
  • धर्म के नाम पर मारपीट करने को आतंकवाद नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे : आंचल अवाना, जयपुर, दर्शक