logo-image

Desh Ki Bahas: कुतुब मीनार-मंदिर वाली जगह पर किसका अधिकार?

खगोलविद वराहमिहिर की ओर से कुतुब मीनार बनाने का दावा किया गया है. उन्होंने ग्रहों की गति के अध्ययन के लिए स्तंभ, कुतुब मीनार परिसर में 27 मंदिर होने का दावा किया है. कुतुब मीनार-मंदिर वाली जगह पर किसका अधिकार? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas.

Updated on: 11 Dec 2020, 09:21 PM

नई दिल्ली:

खगोलविद वराहमिहिर की ओर से कुतुब मीनार बनाने का दावा किया गया है. उन्होंने ग्रहों की गति के अध्ययन के लिए स्तंभ, कुतुब मीनार परिसर में 27 मंदिर होने का दावा किया है. भगवान विष्णु, शिव, गणेश के मंदिर होने का दावा है. कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1192 में मस्जिद का निर्माण करवाया था. 27 हिंदू और जैन मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने का दावा है. मुस्लिम समुदाय ने कभी इसका धार्मिक इस्तेमाल नहीं किया. कुतुब मीनार-मंदिर वाली जगह पर किसका अधिकार? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • संविधान में स्पष्ट लिखा है कि अगर कहीं पर मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाया गया है तो वहां मंदिर का अस्तिव खत्म नहीं होगा : विष्णु जैन, याचिकाकर्ता  
  • मंदिर का अस्तिव खत्म नहीं होगा : विष्णु जैन, याचिकाकर्ता  
  • मंदिर को रिस्टोर किया जाए : विष्णु जैन, याचिकाकर्ता  
  • एएसआई ने 27 जैन मंदिरों को तोड़ने की बात कही  : विष्णु जैन, याचिकाकर्ता  
  • इस्लाम की ताकत के लिए मस्जिद बनी : विष्णु जैन, याचिकाकर्ता  
  • एक दिन ऐसा आएगा कि हिंदू कुतुब मीनार में पूजा करेगा  : विष्णु जैन, याचिकाकर्ता  
  • हिंदू के आस्था से खिलवाड़ हो रहा है : विष्णु जैन, याचिकाकर्ता  
  • लखनऊ खंडपीठ ने राम मंदिर के आदेश में साफ-साफ लिखा है कि मुस्लिम लॉ बोर्ड के 15 लोगों ने गलत इतिहास लिखकर रातोंरात प्रकाशित किया था : स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती, हिंदू धर्मगुरु
  • इतिहास और राजनीति को सही करने की जरूरत है : स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती, हिंदू धर्मगुरु
  • कौन हैं ये लोग, इनके खिलाफ एफआरआई क्यों नहीं कराई जा रही है : स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती, हिंदू धर्मगुरु
  • जब लोगों के पास लॉजिक नहीं होता है तो वे लोग इधर-उधर की बातें हैं : विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHP  
  • 1991 का नहीं, ये 1993 का कानून है : विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHP  
  • गौतम बुद्ध भी अल्लाह के नबी थे : मौलाना सैयद उल कादरी, अध्यक्ष, QIO   
  • अजान पढ़ने के लिए कुतुब मीनार बनाई गई है : मौलाना सैयद उल कादरी, अध्यक्ष, QIO   
  • कुतुब मीनार बनाने में कई बादशाहों का योगदान है : मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA   
  • 1991 में पूजा स्थलों को लेकर विशेष प्रवधान है कि 1947 से पहले का कोई धार्मिक स्थलों से छेड़छाड़ नहीं होगा : मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA   
  • कुव्वतुल इस्लाम को धरोहर माना गया  : मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA   
  • बाबरी मस्जिद केस में एएसआई के बड़े अधिकारी ने कहा था मंदिरों के अवशेष मिले हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था : मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA   
  • मंदिरों को दान दिया गया : एहतेशाम हाशमी, वकील, सुप्रीम कोर्ट   
  • रुमिला थामर में लिखा है कि बाबर ने मंदिरों को दान दिया है : एहतेशाम हाशमी, वकील, सुप्रीम कोर्ट
  • बाबर और औरंगजेब ने मंदिरों को दान दिए थे : एहतेशाम हाशमी, वकील, सुप्रीम कोर्ट
  • हिंदू समाज समझता है कि औरंगजेब ने हिन्दुस्तान के मंदिरों को तोड़ा है : महेंद्र जैन केसरवाला, इंदौर, दर्शक
  • बाबर और आरंगजेब ने कई मूर्तियां तोड़ी हैं : महेंद्र जैन केसरवाला, इंदौर, दर्शक
  • सिर्फ दिल्ली ही नहीं, पूरे भारत में इन्होंने मंदिरों को तोड़ा है : महेंद्र जैन केसरवाला, इंदौर, दर्शक
  •  अब गड़े मुद्दा न उखाड़े तो ज्यादा सही रहेगा : उमेश गुप्ता, दिल्ली, दर्शक
  • अब देश के मुद्दों पर काम करने की जरूरत है : उमेश गुप्ता, दिल्ली, दर्शक
  • पूरे भारत में बने हुए स्ट्रक्चर क्या सुंदर नहीं थे : मीनाक्षी आचार्य, जयपुर, दर्शक
  • क्यों उन्होंने मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाया था, क्या उनके पास आर्केटक नहीं थे : मीनाक्षी आचार्य, जयपुर, दर्शक