logo-image

वैक्सीन पर बेवजह राजनीति किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देश में एक बार फिर कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्रियों ने एक संयुक्त वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी लोगों को कैसे वैक्सीन की खुराक मुहैया करा पाएंगे.

Updated on: 26 Apr 2021, 09:36 PM

नई दिल्ली:

देश में एक बार फिर कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्रियों ने एक संयुक्त वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी लोगों को कैसे वैक्सीन की खुराक मुहैया करा पाएंगे, जबकि केंद्र सरकार ने सारा स्टॉक पहले से अपने नियंत्रण में ले लिया है और इसकी स्टॉक उनके लिए उपलब्ध नहीं है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने उनसे कहा है कि वे 15 मई तक वैक्सीन की खेप नहीं भेज पाएंगे. ऐसे हम 18 से 45 साल की आयु वर्ग के लोगों को कैसे वैक्सीन मुहैया करा पाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास क्षमता है, लेकिन वैक्सीन नहीं. भारत सरकार को राज्यों को उनकी जरूरत के हिसाब से वैक्सीन की सप्लाई मिलनी चाहिए. वैक्सीन पर बेवजह राजनीति किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • हम चीजों को समय रहते नहीं समझ पाएं हैं कुछ गड़बड़ियां रही हैंः डॉ. डीएस राणा, चेयरमैन, सर गंगाराम अस्पताल
  • राजनीति और आलोचना के लिए बहुत समय रहेगा लेकिन आज हमें एक जुट होकर इस महामारी से लड़ना होगाः जफर इस्लाम, बीजेपी
  • मैं आश्वासन देता हूं कि वैक्सीनेशन के लिए आम आदमी की जेब पर कोई अलग से भार नहीं पड़ेगाः जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • वैक्सीन के बारे में आप चाहें तो देख लीजिए कि कितनी राजनीति हुई है वैक्सीन को लेकरः जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कोई कहता था कि ये असंभव है तो कोई कहता था कि ये बीजेपी की वैक्सीन हैः जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • आप दिल्ली में होने वाली मौंतो पर खूब कवरेज देते हैं लेकिन गुजरात और यूपी में होने वाली मौतों पर पीछे क्यों रहते हैंः अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा
  • नोटबंदी में कई लोगों की मौतें हो गई थीं तब भी आप कुछ नहीं बोलते थेः अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा
  • मजदूर पैदल चलते-चलते रास्ते में मर गए तो आप कहते हैं कि मुद्दा कुछ और हैः अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा
  • आप अपने चैनल पर जाते जाते बता के जाइएगा कि देश में वैक्सीनेशन नहीं हो पाने की वजह से मौतों का जिम्मेदार कौन हैः अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा
  • मैं यहां कहना चाहता हूं कि हर तरह की वैक्सीन के दामों को कम किया जाना चाहिएः डॉ. अनशुल अभिजीत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • देश के गरीबों का क्या होगा जो वैक्सीन नहीं खरीद सकते हैं वो कहां जाएंगेः डॉ. अनशुल अभिजीत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • वैक्सीनेशन कोविड के खिलाफ बहुत बड़ा हथियार हैः प्रो. एनके गांगुली, पूर्व निदेशक, ICMR
  • वैक्सीन एक बेहतरीन हथियार है कोरोना वायरस के लिए 8-10 देशों ने इसको साबित कर दिखाया हैः प्रो. एनके गांगुली, पूर्व निदेशक, ICMR
  • इजरायल में लोगों ने  वैक्सीन लेने के बाद से वहां पर मास्क लगाना भी बंद कर दिया हैः प्रो. एनके गांगुली, पूर्व निदेशक, ICMR
  • जिन जगहों पर स्थितियां खतरनाक हैं जैसे अस्पताल और पब्लिक प्लेस पर वैक्सीन लेेने के बाद भी आपको मास्क पहनना होगाः प्रो. एनके गांगुली, पूर्व निदेशक, ICMR
  • कोरोना एक ऐसा स्ट्रेन है जिससे हम लोग पिछले साल से ही लड़ते हुए आ रहे हैंः रिदम शील श्रीवास्तव, दर्शक
  • देश में वैक्सीन को लेकर सियासत नहीं की जानी चाहिए सबको एकजुट हो कर साथ आना चाहिएः रिदम शील श्रीवास्तव, दर्शक
  • वैक्सीनेशन की दिक्कतें दो भागों में बंटने की वजह से हो गईंः टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
  • हम तो वैक्सीनेशन में अपने अचीवमेंट के लगभग नजदीक है जल्दी ही हम पूरा कर लेंगेः टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
  • जो उद्योगपति हैं बिजनेसमैन हैं वो कितना देंगे और उन्हें वैक्सीन कब मिलेगीः टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
  • वैक्सीन निर्माताओं का कहना है कि हम केंद्र सरकार को कमिट कर चुके हैं उसके बाद ही हम आपको दे पाएंगेः टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
  • जब देश में कोरोना आया तब देश में वेंटीलेटर या पीपीई किट नहीं थे क्योंकि ये देश में नहीं बनती थीः टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
  • जब केंद्र सरकार ने वैक्सीन को अपने बजट में एक्सेप्ट किया था तो अब इसे राज्यों पर क्यों डाल रही हैः टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
  • यह बात स्पष्ट हो गई है कि केंद्र सरकारों की जो 50 प्रतिशत वैक्सीन है वो फ्री मे मिलेगीः गोपाल कृष्ण अग्रवाल
  • तो फिर केंद्र सरकार को किस दाम में वैक्सीन मिल रही है इन बातों को लेकर उन्हें क्या दिक्कत हैः गोपाल कृष्ण अग्रवाल
  • 50 लाख कोरोना वैक्सीन का ऑर्डरः टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
  • छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग जल्द देगा कोरोना वैक्सीन का ऑर्डरः टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़