logo-image

नए सिरे से किसान आंदोलन के नाम पर राजनीति किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

गणतंत्र दिवस पर निकाली गई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान मचे बवाल और हिंसा के बाद अब किसान आंदोलन (Farmer Protest) दम तोड़ता नजर आ रहा है. योगी सरकार ने किसानों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. बीकेयू समेत 4 संगठनों ने धरना उठाने का ऐलान कर दिया है.

Updated on: 28 Jan 2021, 09:23 PM

नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस पर निकाली गई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान मचे बवाल और हिंसा के बाद अब किसान आंदोलन (Farmer Protest) दम तोड़ता नजर आ रहा है. योगी सरकार ने किसानों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए सभी डीएम और एसपी को एनसीआर (NCR) समेत अलग-अलग जिलों में चल रहे धरने को खत्म कराने के आदेश दे दिए हैं. वहीं, बीकेयू समेत 4 संगठनों ने धरना उठाने का ऐलान कर दिया है. नए सिरे से किसान आंदोलन के नाम पर राजनीति किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • बीजेपी के कुछ लोग आकर मारपीट कर रहे हैं : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • शांतिपूर्वक आंदोलन चल रहा है : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • हिंसा में हमारा विश्वास नहीं है : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • प्रशासन से टकराकर आंदोलन नहीं चला सकते हैं : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • किसानों पर आरोप लगाए गए : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • झंडा किस पर लगाया जाता है झंडे के लिए डंडा जरूरी है : राकेश टिकैत, BKU नेता
  • झंडा के लिए डंडा मंगाया था : राकेश टिकैत, BKU नेता
  • हमने यह कहा था कि लाठी-डंडे, लाठी लेकर झंडे लगाने के लिए : राकेश टिकैत, BKU नेता
  • यह सब बीजेपी वाले कर रहे हैं : राकेश टिकैत, BKU नेता
  • बीजेपी के लोग लाठी लेकर आ रहे हैं : राकेश टिकैत, BKU नेता
  • बीजेपी के लोग यहां कर रहे हैं : राकेश टिकैत, BKU नेता
  • बीजेपी के 5 लोग थे : राकेश टिकैत, BKU नेता
  • टिकैत समर्थकों ने न्यूज नेशन के रिपोर्टर से की धक्का-मुक्की
  • जब एनआईए ने किसानों को नोटिस भेजा था, तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया था : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • जिसने तिरंगे का अपमान किया है सभी को जेल जाना पड़ेगा : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • कांग्रेस हिंसा की समर्थन नहीं करती है : साधना भारती, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है : साधना भारती, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कैसे उपद्रवी लाल किले पर घुस गए : साधना भारती, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं : साधना भारती, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • ये लोग दिल्ली को धर्मशाला बना लिया है : एमएस बिट्टा, चेयरमैन, AIATF 
  • दिल्ली की पुलिस ने लाठियां खाईं, लेकिन सरदार के पगड़ी का सम्मान किया : एमएस बिट्टा, चेयरमैन, AIATF 
  • दिल्ली पुलिस ने सयंम से काम किया : एमएस बिट्टा, चेयरमैन, AIATF 
  • टिकैत ने तिरंगा का अपमान किया : एमएस बिट्टा, चेयरमैन, AIATF 
  • मेरी जान तिरंगा है और मेरी आन तिरंगा है, हम तिरंगा के लिए जान भी दे सकते हैं : रामनीक मान, किसान
  • राकेश टिकैत ने कई बार कहा है कि हम कानून का सम्मान करते हैं, लेकिन क्या वे ऐसे सम्मान करते हैं : रामनीक मान, किसान
  • हिंसा के पीछे कांग्रेस भी सम्मलित है : रामनीक मान, किसान
  • आप फर्जी गांधी की बात करते हो : रामनीक मान, किसान
  • दो महीने से किसान किसी बात को मानने के लिए तैयार हैं : रामनीक मान, किसान
  • किसान का समर्थन राहुल गांधी कर रहे हैं : रामनीक मान, किसान
  • आज भी राहुल गांधी ने घी में तेल डालने का काम किया है : रामनीक मान, किसान
  • पहले किसानों को कानून समझना चाहिए : रामनीक मान, किसान
  • राकेश और नरेश टिकैत कौन सा चुनाव लड़कर यूनियन के अध्यक्ष बने हैं : रामनीक मान, किसान
  • राकेश और नरेश टिकैत किस एंगल से किसान हैं  : रामनीक मान, किसान
  • लाल किले तक बड़े सेफ तरीके से लोग पहुंचे : वीरपाल चौधरी, किसान नेता
  • सरकार पहले की कह चुकी थी कि किसान आंदोलन में खालिस्तान के लोग घुस गए हैं : वीरपाल चौधरी, किसान नेता
  • सरकार क्या किसानों पर गोली चलवाएगी : वीरपाल चौधरी, किसान नेता
  • लाल किले पर गोली नहीं चलनी चाहिए थी : वीरपाल चौधरी, किसान नेता
  • दिल्ली पुलिस ने संयम दिखाया, वे धन्यवाद के पात्र हैं : वीरपाल चौधरी, किसान नेता
  • कांग्रेस के जमाने में दो प्रधानमंत्री मारे गए थे : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस 50 साल सरकार में रही, उन्हें जनता को जवाब देना चाहिए : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हर वर्ग के लिए काम करने का सरकार का दायित्व है : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हिंसा में पुलिस ने संयम दिखाया और किसी पर एक भी गोली नहीं चली : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • किसान के हाथ में तिरंगा हमारी प्राथमिकता है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • बीजेपी ने जिस तरह से उपद्रवियों को भेजा था उसका सरकार को जवाब देना पड़ेगा : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • कांग्रेस की सरकार में परिंदा भी पर नहीं मार पाया था : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • तिरंगा हमारी आन-बान-शान है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • लाल किले में कैसे घुसे उपद्रवी, जवाब दे सरकार : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए : आदित्य संघी, जबलपुर, दर्शक
  • 26 जनवरी को भारत के राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया है : आदित्य संघी, जबलपुर, दर्शक
  • किसान आंदोलन का तुरंत खत्म कर देना चाहिए : आनंद राय, वाराणसी, दर्शक
  • राकेश टिकैत को नौटंकी नहीं करना चाहिए : आनंद राय, वाराणसी, दर्शक