नए सिरे से किसान आंदोलन के नाम पर राजनीति किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

गणतंत्र दिवस पर निकाली गई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान मचे बवाल और हिंसा के बाद अब किसान आंदोलन (Farmer Protest) दम तोड़ता नजर आ रहा है. योगी सरकार ने किसानों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. बीकेयू समेत 4 संगठनों ने धरना उठाने का ऐलान कर दिया है.

गणतंत्र दिवस पर निकाली गई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान मचे बवाल और हिंसा के बाद अब किसान आंदोलन (Farmer Protest) दम तोड़ता नजर आ रहा है. योगी सरकार ने किसानों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. बीकेयू समेत 4 संगठनों ने धरना उठाने का ऐलान कर दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
deepak sir

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

गणतंत्र दिवस पर निकाली गई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान मचे बवाल और हिंसा के बाद अब किसान आंदोलन (Farmer Protest) दम तोड़ता नजर आ रहा है. योगी सरकार ने किसानों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए सभी डीएम और एसपी को एनसीआर (NCR) समेत अलग-अलग जिलों में चल रहे धरने को खत्म कराने के आदेश दे दिए हैं. वहीं, बीकेयू समेत 4 संगठनों ने धरना उठाने का ऐलान कर दिया है. नए सिरे से किसान आंदोलन के नाम पर राजनीति किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

Advertisment
  • बीजेपी के कुछ लोग आकर मारपीट कर रहे हैं : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • शांतिपूर्वक आंदोलन चल रहा है : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • हिंसा में हमारा विश्वास नहीं है : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • प्रशासन से टकराकर आंदोलन नहीं चला सकते हैं : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • किसानों पर आरोप लगाए गए : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • झंडा किस पर लगाया जाता है झंडे के लिए डंडा जरूरी है : राकेश टिकैत, BKU नेता
  • झंडा के लिए डंडा मंगाया था : राकेश टिकैत, BKU नेता
  • हमने यह कहा था कि लाठी-डंडे, लाठी लेकर झंडे लगाने के लिए : राकेश टिकैत, BKU नेता
  • यह सब बीजेपी वाले कर रहे हैं : राकेश टिकैत, BKU नेता
  • बीजेपी के लोग लाठी लेकर आ रहे हैं : राकेश टिकैत, BKU नेता
  • बीजेपी के लोग यहां कर रहे हैं : राकेश टिकैत, BKU नेता
  • बीजेपी के 5 लोग थे : राकेश टिकैत, BKU नेता
  • टिकैत समर्थकों ने न्यूज नेशन के रिपोर्टर से की धक्का-मुक्की
  • जब एनआईए ने किसानों को नोटिस भेजा था, तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया था : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • जिसने तिरंगे का अपमान किया है सभी को जेल जाना पड़ेगा : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • कांग्रेस हिंसा की समर्थन नहीं करती है : साधना भारती, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है : साधना भारती, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कैसे उपद्रवी लाल किले पर घुस गए : साधना भारती, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं : साधना भारती, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • ये लोग दिल्ली को धर्मशाला बना लिया है : एमएस बिट्टा, चेयरमैन, AIATF 
  • दिल्ली की पुलिस ने लाठियां खाईं, लेकिन सरदार के पगड़ी का सम्मान किया : एमएस बिट्टा, चेयरमैन, AIATF 
  • दिल्ली पुलिस ने सयंम से काम किया : एमएस बिट्टा, चेयरमैन, AIATF 
  • टिकैत ने तिरंगा का अपमान किया : एमएस बिट्टा, चेयरमैन, AIATF 
  • मेरी जान तिरंगा है और मेरी आन तिरंगा है, हम तिरंगा के लिए जान भी दे सकते हैं : रामनीक मान, किसान
  • राकेश टिकैत ने कई बार कहा है कि हम कानून का सम्मान करते हैं, लेकिन क्या वे ऐसे सम्मान करते हैं : रामनीक मान, किसान
  • हिंसा के पीछे कांग्रेस भी सम्मलित है : रामनीक मान, किसान
  • आप फर्जी गांधी की बात करते हो : रामनीक मान, किसान
  • दो महीने से किसान किसी बात को मानने के लिए तैयार हैं : रामनीक मान, किसान
  • किसान का समर्थन राहुल गांधी कर रहे हैं : रामनीक मान, किसान
  • आज भी राहुल गांधी ने घी में तेल डालने का काम किया है : रामनीक मान, किसान
  • पहले किसानों को कानून समझना चाहिए : रामनीक मान, किसान
  • राकेश और नरेश टिकैत कौन सा चुनाव लड़कर यूनियन के अध्यक्ष बने हैं : रामनीक मान, किसान
  • राकेश और नरेश टिकैत किस एंगल से किसान हैं  : रामनीक मान, किसान
  • लाल किले तक बड़े सेफ तरीके से लोग पहुंचे : वीरपाल चौधरी, किसान नेता
  • सरकार पहले की कह चुकी थी कि किसान आंदोलन में खालिस्तान के लोग घुस गए हैं : वीरपाल चौधरी, किसान नेता
  • सरकार क्या किसानों पर गोली चलवाएगी : वीरपाल चौधरी, किसान नेता
  • लाल किले पर गोली नहीं चलनी चाहिए थी : वीरपाल चौधरी, किसान नेता
  • दिल्ली पुलिस ने संयम दिखाया, वे धन्यवाद के पात्र हैं : वीरपाल चौधरी, किसान नेता
  • कांग्रेस के जमाने में दो प्रधानमंत्री मारे गए थे : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस 50 साल सरकार में रही, उन्हें जनता को जवाब देना चाहिए : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हर वर्ग के लिए काम करने का सरकार का दायित्व है : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हिंसा में पुलिस ने संयम दिखाया और किसी पर एक भी गोली नहीं चली : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • किसान के हाथ में तिरंगा हमारी प्राथमिकता है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • बीजेपी ने जिस तरह से उपद्रवियों को भेजा था उसका सरकार को जवाब देना पड़ेगा : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • कांग्रेस की सरकार में परिंदा भी पर नहीं मार पाया था : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • तिरंगा हमारी आन-बान-शान है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • लाल किले में कैसे घुसे उपद्रवी, जवाब दे सरकार : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए : आदित्य संघी, जबलपुर, दर्शक
  • 26 जनवरी को भारत के राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया है : आदित्य संघी, जबलपुर, दर्शक
  • किसान आंदोलन का तुरंत खत्म कर देना चाहिए : आनंद राय, वाराणसी, दर्शक
  • राकेश टिकैत को नौटंकी नहीं करना चाहिए : आनंद राय, वाराणसी, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia farmer-protest Yogi Government BKU
Advertisment