कोरोना काल की चुनौतियों के बीच राजनीतिक किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देश में एक तरफ कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो दूसरी तरफ कोरोना काल में राजनीति भी हो रही है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनवरी 2021 में कोविड के हालात में काफी सुधार आया था.

देश में एक तरफ कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो दूसरी तरफ कोरोना काल में राजनीति भी हो रही है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनवरी 2021 में कोविड के हालात में काफी सुधार आया था.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश में एक तरफ कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो दूसरी तरफ कोरोना काल में राजनीति भी हो रही है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनवरी 2021 में कोविड के हालात में काफी सुधार आया था. महामारी से निपटने को लेकर सरकार हमेशा सतर्क है. सरकार ने कभी भी कोविड प्रबंधन बंद नहीं किया. सरकार के प्रयासों पर धारणाएं गलत बनाई गईं. गलत धारणाएं सच्चाई से कोसों दूर है. सरकार लगातार राज्यों को सहयोग दे रही है. सितंबर 2020 में 75 से ज्यादा उच्च स्तरीय टीम तैनात की है. छत्तीसगढ़, केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों से तुरंत संवाद स्थापित हुआ है. 24 फरवरी को 7 राज्यों के लिए उच्च स्तरीय टीम बनी है. कोरोना काल की चुनौतियों के बीच राजनीतिक किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • देश में लोकतंत्र है, इसलिए पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • इस हिसाब से सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट राजनीति कर रहा है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • कांग्रेस ने भ्रम फैलाया, इसलिए केंद्र सरकार ने 6 करोड़ वैक्सीन विदेशों को दे दी है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सरकारों ने लोगों को धोखा दिया है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना के खिलाफ अच्छी तैयारी नहीं की है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • हां, विपक्ष का सवाल पूछने का हक है, लेकिन इस महमारी में एक बार विपक्ष कहता है कि लॉकडाउन लगा तो फिर कहता है मत लगाओ लॉकडाउन : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • वैक्सीन को लेकर भ्रम पैदा किया है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • देश की कोरोना महामारी में विपक्ष भ्रम फैला रहा है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • आपके बड़े-बड़े नेता कहते हैं कि कोवैक्सीन मत लगाओ : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • पंजाब में कोरोना से सबसे ज्यादा मृत्यु दर है, इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • देश में वैक्सीनेशन की संख्या घट रही है : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • देश में अस्पताल और लोगों की बीमारी बारे में बात करने की जरूरत है : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आज वैक्सीन और आक्सीजन देशवासियों के लिए नहीं है : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • इस सरकार में सवाल करना ही गलत है क्या? : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस   
  • क्या देश के सभी लोग नकारात्मक है? : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन कराने की जिम्मेदारी थी : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • आज सरकार के कुव्यवस्था से देश की यह स्थिति हुई है : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • आप ध्यान से ट्वीट पढ़िये, जिसमें लिखा है कि चीन ने हमारी जमीन में कब्जा कर लिया, लेकिन आपने चीन को गले लगाने नहीं छोड़ा : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय
  • प्रवक्ता, कांग्रेस हमने तुगलकी लॉकडाउन के बारे में कहा था, जिसमें प्रवासी मजदूर सड़क पर आ गए थे  : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • पिछले एक साल में क्या विपक्ष ने कोई सकारात्मक सुझाव दिया है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • कांग्रेस एक नेता बिना सोचे समझे रोज ट्वीट कर देते हैं : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • कोरोना महामारी में घटिया राजनीति हुई है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • उत्तर प्रदेश में कोरोना पर ऐतिहातिक विजय के लिए योगी को कई अवार्ड मिले हैं : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा  
  • अगर सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना पर काम कर लेते तो आज यह स्थिति नहीं होती : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा  
  • मोदी सरकार ने फ्री में वैक्सीन उपलब्ध कराई है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • अभी राज्य सरकारों के पास 90 लाख से ज्यादा वैक्सीन है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • देश में 17 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगा चुकी है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • मोदी सरकार ने 115 दिन में 17 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • वैक्सीन पर भ्रम फैलाने का काम किसने किया है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • सरकार अभी भी अहंकार की मुद्रा में है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • आज बक्सर में लाशें बह रही हैं, इसके बाद भी भाजपा के प्रवक्ता सिर्फ राहुल गांधी राहुल गांधी बोल रहे हैं : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • विश्व गुरु बनने की बात हमने कही थी क्या : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • अगर कांग्रेस राजनीति कर रही है तो सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट को बंद कर दीजिए : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • इस हालात में पक्ष और विपक्ष को मिलकर काम करना चाहिए : भक्ति जोहल, मुंबई, दर्शक
  • इस महामारी में विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है : भक्ति जोहल, मुंबई, दर्शक
  • कोरोना महामारी में किसी दल को राजनीति नहीं करनी चाहिए : अशोक कौशिक, दर्शक
  • सभी को कोरोना मरीजों की मदद करनी चाहिए : अशोक कौशिक, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia covid-19 Corona case in india corona political
      
Advertisment