DeshKiBahas: भारत-नेपाल बॉर्डर पर 'मदरसों' की आड़ में जेहादी साजिश किसकी?

नेपाल में बने मदरसों में भारत के छात्र भी तालीम ले रहे हैं. मदरसों को मॉर्डन स्कूल का नाम देने का प्रयास किया जा रहा है. मॉडर्न पब्लिक स्कूल के नाम से कई मदरसे चल रहे हैं. वहां बोर्ड पर लिखा है. यहां पर अंग्रेजी, उर्दू. हिंदी की तालीम दी जाती है.

नेपाल में बने मदरसों में भारत के छात्र भी तालीम ले रहे हैं. मदरसों को मॉर्डन स्कूल का नाम देने का प्रयास किया जा रहा है. मॉडर्न पब्लिक स्कूल के नाम से कई मदरसे चल रहे हैं. वहां बोर्ड पर लिखा है. यहां पर अंग्रेजी, उर्दू. हिंदी की तालीम दी जाती है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
desh ki bahas2

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

नेपाल में बने मदरसों में भारत के छात्र भी तालीम ले रहे हैं. मदरसों को मॉर्डन स्कूल का नाम देने का प्रयास किया जा रहा है. मॉडर्न पब्लिक स्कूल के नाम से कई मदरसे चल रहे हैं. वहां बोर्ड पर लिखा है. यहां पर अंग्रेजी, उर्दू. हिंदी की तालीम दी जाती है. जुमे की नमाज के बाद सेमिनार का आयोजन किया जाता है, जिसमें भारत विरोधी बातें की जाती हैं. भारत नेपाल सीमावर्ती जिलों में इस तरह के कई इस तरह के मदरसे बने हैं. भारत-नेपाल बॉर्डर पर  'मदरसों' की आड़ में जेहादी साजिश किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia India Nepal border Jihadi Network madaras
      
Advertisment