logo-image

DeshKiBahas: भारत-नेपाल बॉर्डर पर 'मदरसों' की आड़ में जेहादी साजिश किसकी?

नेपाल में बने मदरसों में भारत के छात्र भी तालीम ले रहे हैं. मदरसों को मॉर्डन स्कूल का नाम देने का प्रयास किया जा रहा है. मॉडर्न पब्लिक स्कूल के नाम से कई मदरसे चल रहे हैं. वहां बोर्ड पर लिखा है. यहां पर अंग्रेजी, उर्दू. हिंदी की तालीम दी जाती है.

Updated on: 20 Oct 2020, 07:50 PM

नई दिल्‍ली:

नेपाल में बने मदरसों में भारत के छात्र भी तालीम ले रहे हैं. मदरसों को मॉर्डन स्कूल का नाम देने का प्रयास किया जा रहा है. मॉडर्न पब्लिक स्कूल के नाम से कई मदरसे चल रहे हैं. वहां बोर्ड पर लिखा है. यहां पर अंग्रेजी, उर्दू. हिंदी की तालीम दी जाती है. जुमे की नमाज के बाद सेमिनार का आयोजन किया जाता है, जिसमें भारत विरोधी बातें की जाती हैं. भारत नेपाल सीमावर्ती जिलों में इस तरह के कई इस तरह के मदरसे बने हैं. भारत-नेपाल बॉर्डर पर  'मदरसों' की आड़ में जेहादी साजिश किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.