New Update
Advertisment
एक ओर जहां भारत समेत दुनिया के तमाम देश कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान छेड़े हुए हैं. वहीं, कोरोना अपने नए-नए रूप बदलता जा रहा है. इस बीच कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन ने पूरी दुनिया के होश उड़ा दिए हैं. दक्षिण अफ्रीका से फैला कोरोना का यह नया वेरिएंट अब 16 देशों में पहुंच चुका है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसको लेकर चिंता जाहिर की है, जिसके बाद भारत सरकार ने भी ओमिक्रॉन की रोकथाम के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. लेकिन इस सबके बीच देश में कोरोना वायरस को लेकर एक नई बहस तेज हो गई है. बहस का मुद्दा यह है कि कोरोना वैक्सीन में किसकी सरकार सबसे आगे हैं. कोरोना वैक्सीन देने में किसकी सरकार सबसे आगे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- देश में दूसरी डोज न लगवाने वालों की संख्या बहुत है : डॉ. एम वली, पूर्व चिकित्सक
- अभी कोरोना के नए वेरिएंट की जांच चल रही है : डॉ. एम वली, पूर्व चिकित्सक
- देश में सबको टीका लगवाना और सबको मास्क पहनना है : डॉ. एम वली, पूर्व चिकित्सक
- शादी व अन्य कार्यक्रमों में होने वाली भीड़ से हमें बचना है : डॉ. एम वली, पूर्व चिकित्सक
- देश में कोरोना वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है : डॉ. एम वली, पूर्व चिकित्सक
- राज्यों को भरपूर मात्रा में वैक्सीन दी जानी चाहिए : डॉ. एम वली, पूर्व चिकित्सक
- देश कांग्रेस के साथ न्याय कर चुका है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- देश में पोलियो का वैक्सीन आने में 25 साल लगे थे : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- राजस्थान में वैक्सीन के ढ़ाई हजार डोज बर्बाद कर दिए गए : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- ये लोग इसको बीजेपी का वैक्सीन बताते थे : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- हिमाचल और गोवा में शत प्रतिशत वैक्सीन लगने जा रहे हैं : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- पंजाब कोरोना की वैक्सीन बेचने में लगा था : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- हमारे लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरी है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- भारत के प्रयास के अन्य देशों और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तारीफ की : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- पंजाब में ये वैक्सीन से पैसा कमा रहे हैं और राजस्थान में बर्बाद कर रहे हैं: गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- कोवैक्सीन की विपक्ष ने खूब आलोचना की थी : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- आज हम सवा सौ करोड़ वैक्सीन लगाने के पास पहुंच गए हैं : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- इन लोगों को पोलियो की वैक्सीन लाने में 25 साल लगे थे : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- यह स्वास्थ्य से जुड़ा मसला है, इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए : माधव आनंद, प्रवक्ता JDU
- हम आठ करोड़ से ज्यादा लोगों को अभी तक वैक्सीनेट कर चुके हैं : माधव आनंद, प्रवक्ता JDU
- प्रधानमंत्री के लिए सभी राज्य और लोग एक जैसे हैं : माधव आनंद, प्रवक्ता JDU
- वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पक्षपात क्यों करना चाहेगी? : माधव आनंद, प्रवक्ता JDU
- ओमीक्रॉन को लेकर अभी तक कोई प्रमाण नहीं है : माधव आनंद, प्रवक्ता JDU
- संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय केवल वैक्सीनेशन है : माधव आनंद, प्रवक्ता JDU
- 14 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- 38 हजार करोड़ से ज्यादा लोग अभी भी कोरोना के खतरे में हैं : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- केंद्र ने मध्य प्रदेश को ज्यादा और राजस्थान को कम वैक्सीन उपलब्ध कराई : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- केंद्र ने गुजरात को ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध कराई : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- बिहार को भी कम वैक्सीन दी गई हैं : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- देश में समय रहते वैक्सीन नहीं उपलब्ध कराई गई : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- उत्तर प्रदेश में 18 लाख से ज्यादा वैक्सीन दिए गए और लगे 16 लाख के आसपास : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- भारत की सरकार कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराए : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- छत्तीसगढ़ में 90 प्रतिशत से ज्यादा पहली डोज लग गई है : टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ में 50 प्रतिशत से ज्यादा वैक्सीन की डबल डोज लग गई है : टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
- कुछ लोग अभी भी वैक्सीन लेते हुए हिचकाते हैं : टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
- हमारे डेटा को शामिल नहीं किया गया : टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
- रिपोर्ट में जारी आंकड़ों से मैं सहमत नहीं हूं : टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
- 100 प्रतिशत डोल लगाने का लक्ष्य : टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
- मैंने और मुख्यमंत्री जी दोनों ने कोवैक्सीन लगवाई है : टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में था : टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
- मध्य प्रदेश हमसे आगे है : टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
- कोवैक्सीन का डेटा अभी तक प्रकाशित नहीं हुआ है : टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
- वैक्सीनेशन तुलनात्मक सही चल रहा है : टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
- कोरोना जैसी महामारी को एक पार्टी के नजरिए से नहीं देखना चाहिए : टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
- 27 नवंबर को केंद्र की गाइडलाइन हमें मिली है : टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
- ओमीक्रॉन रोकने के लिए हमें विदेश से आने वाले यात्रियों को रोकना होगा : टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
- बाहर से आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग आरटीपीसीआर बढ़ाए जाने की जरूरत है : टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
- महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन को लेकर कैसा काम हुआ यह सबने देखा : डॉ. सीमा मलिक, प्रवक्ता NCP
- वैक्सीनेशन को लेकर शुरुआत में सबको दिक्कत हुई थी : डॉ. सीमा मलिक, प्रवक्ता NCP
- महाराष्ट्र में 11.2 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है : डॉ. सीमा मलिक, प्रवक्ता NCP
- कोरोना वैक्सीन को लेकर महाराष्ट्र में भी लोग हिचकिचाते हैं : डॉ. सीमा मलिक, प्रवक्ता NCP
- महाराष्ट्र के काम की सुप्रीम कोर्ट और विश्व स्वास्थ्य संगठन दोनों ने तारीफ की : डॉ. सीमा मलिक, प्रवक्ता NCP
- पश्चिम बंगाल में 85 प्रतिशत सिंगल डोज वैक्सीनेशन हो गया है : बादल देबनाथ, नेता TMC
- बंगाल में 50 प्रतिशत डबल डोज वैक्सीनेशन हुआ है : बादल देबनाथ, नेता TMC
- केंद्र ने वैक्सीन उपलब्ध कराने में राज्यों के साथ भेदभाव किया है : बादल देबनाथ, नेता TMC
- कोरोना वैक्सीनेशन रिपोर्ट का सोर्स क्या है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- इस रिपोर्ट और सरकारी रिपोर्ट में वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा अंतर है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ये रिपोर्ट गलत है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- देश में वैक्सीनेशन बहुत अच्छा चल रहा है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- राहुल गांधी ने वैक्सीन के बारे प्रधानमंत्री को समझाया था : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
Source : News Nation Bureau
corona-vaccine
Omicron Virus
desh-ki-bahas
corona vaccine corona virus
tv-debate-show-desh-ki-bahas
deshkibahas
desh-ki-bahas-on-facebook
desh-ki-bahas-on-twitter
Advertisment