हैदराबाद चुनाव में किसका चमका भाग्य? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में अभी भी कांटे का मुकाबला चल रहा है. अब तक के रुझानों में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है. शुरुआत में पिछड़ने के बाद टीआरएस ने अब बढ़त बना ली है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas  1

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में अभी भी कांटे का मुकाबला चल रहा है. अब तक के रुझानों में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है. शुरुआत में पिछड़ने के बाद टीआरएस ने अब बढ़त बना ली है. केसीआर की पार्टी जहां पहले स्थान पर चल रही है तो वहीं दूसरे नंबर के लिए बीजेपी और AIMIM के बीच कांटे की टक्कर है. शुरुआती रुझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन बाद में टीआरएस हावी हो गई. हैदराबाद चुनाव में किसका चमका भाग्य? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • हम तो लड्डू के साथ कादरी को खाना भी खिलाने के लिए तैयार है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • आपकी सेक्युलिज्म का क्या मतलब है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • टीआरएस के साथ AIMIM का गुप्त समझौता है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • आप 51 सीटों पर चुनाव लड़कर मेयर बनने की बात कर रहे हैं : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • ये वहीं हैदराबाद के निजाम है, जिन्हें सरदार पटेल ने क्या कहा था : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • सोनिया गांधी ही कांग्रेस की अध्यक्ष हैं तो हार का ठीकरा दूसरे पर क्यों फोड़ा जा रहा है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • अब देश की राजनीति बदल गई है, अब बांटने की राजनीति नहीं चलेगा, ये बात कांग्रेस को समझ में आना चाहिए : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • बीजेपी की इतनी ज्यादा सीटें आने का कारण हैदराबाद के माइग्रेट्स ने बीजेपी को वोट डाला है : डॉ. ए प्रभु, राजनीतिक विश्लेषक
  • मुस्लिम इलाकों में भी बीजेपी को भी वोट मिले हैं : डॉ. ए प्रभु, राजनीतिक विश्लेषक
  • इस बार हर एक हिंदू निकल बीजेपी को वोट डाला है : डॉ. ए प्रभु, राजनीतिक विश्लेषक
  • शाह, नड्डा, योगी की वजह से बीजेपी को बढ़त मिली है : डॉ. ए प्रभु, राजनीतिक विश्लेषक
  • AIMIM तो सिर्फ 51 सीटों पर चुनाव लड़ी है तो हमने मेयर का सपना नहीं देखा था : अजमल खान, प्रवक्ता, AIMIM 
  • मेरा घर पूरा हिन्दुस्तान है, जहां चाहूंगा वहां से चुनाव लड़ूंगा : अजमल खान, प्रवक्ता, AIMIM 
  • बीजेपी के टॉप लीडर जिन्ना को लेकर आए थे : अजमल खान, प्रवक्ता, AIMIM 
  • बिहार में हम चुनाव लड़े हैं, ओवैसी ने तो चुनाव नहीं लड़े हैं : अजमल खान, प्रवक्ता, AIMIM 
  • बीजेपी की जो 49 सीटें आई हैं, उसमें AIMIM का कोई दखलांदाजी नहीं है : मौलाना सईद उल कादरी, राजनीतिक विश्लेषक   
  • AIMIM को ज्यादा सीटें मिली हैं : मौलाना सईद उल कादरी, राजनीतिक विश्लेषक   
  • AIMIM का अच्छा प्रदर्शन रहा है : मौलाना सईद उल कादरी, राजनीतिक विश्लेषक   
  • हैदराबाद के लिए पिछले 30 साल से बीजेपी लड़ रही है : : मीर इनायत अली बाकरी, महासचिव, TRS   
  • आखिर बीजेपी को हैदराबाद से क्या मिला, न तो मेयर मिला और न ही कुछ : : मीर इनायत अली बाकरी, महासचिव, TRS   
  • बीजेपी को हैदराबाद में अभी काम करने की आवश्यकता है : : मीर इनायत अली बाकरी, महासचिव, TRS   
  • तेलंगाना में गांधी परिवार के प्रति बहुत सहानभूति है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • राहुल गांधी जब कांग्रेस के अध्यक्ष थे तो उन्होंने कई राज्यों में चुनाव जिताया था  : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • AIMIM सांप्रदायिक पार्टी है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • बीजेपी की बी पार्टी है AIMIM : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • AIMIM ने हिंदू-मुस्लिम देवी-देवताओं को अपमान किया है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • हैदराबाद में अच्छे प्रदर्शन के लिए मैं बीजेपी को बधाई देता हूं  : प्रबल प्रताप शाही, गोरखपुर, दर्शक
  • 1947 के पहले जैसे ही ओवैसी आज अल्पसंख्यकों को डराते हैं  : प्रबल प्रताप शाही, गोरखपुर, दर्शक
  • बीजेपी अब हैदराबाद में पूरी तरह से एंट्री कर ली है : सिद्धांत मिश्रा, लखनऊ, दर्शक
  • पहले बीजेपी 2-3 सीटों पर रहती थी, लेकिन अब 50 सीटों के करीब भाजपा पहुंच गई है : सिद्धांत मिश्रा, लखनऊ, दर्शक

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia desh-ki-bahas TRS BJP AIMIM hyaderabad municipal corporation election
      
Advertisment