logo-image

बंगाल में चुनाव के बाद रक्तरंजित हिंसा किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पश्चिम बंगाल में चुनाव के नतीजे के बाद फिर हिंसा शुरू हो गई है. भाजपा का कहा है कि भारत में चुनाव के बाद ऐसा इनटॉलरेंस नहीं देखा. बंगाल में हिंसा राज्य प्रायोजित है. इस हिंसा में हमारे 11 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई.

Updated on: 04 May 2021, 09:22 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में चुनाव के नतीजे के बाद फिर हिंसा शुरू हो गई है. भाजपा का कहा है कि भारत में चुनाव के बाद ऐसा इनटॉलरेंस नहीं देखा. बंगाल में हिंसा राज्य प्रायोजित है. इस हिंसा में हमारे 11 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई. TMC कार्यकर्ता BJP से बदला ले रहे हैं. राज्य की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ेंगे. टीएमसी का कहना है कि ये बीजेपी की अंदरुनी लड़ाई का नतीजा है. ममता सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश है. हिंसक घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है. भाजपा करारी हार पचा नहीं पा रही है. CM ममता बनर्जी ने शांति की अपील की. बंगाल में चुनाव के बाद रक्तरंजित हिंसा किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • हमारे जख्मों पर नमक छिड़क रही है टीएमसी : शाहनवाज़ हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • आखिर बंगाल के लोगों को क्या कसूर है, क्या इन्होंने बीजेपी को वोट दिया है : शाहनवाज़ हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • कई राज्यों में हमारी सरकार है : शाहनवाज़ हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • हम जनता के फैसले को स्वीकर करते हैं : शाहनवाज़ हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • पंचायत चुनाव में हमारे कार्यकर्ता मारे गए थे : शाहनवाज़ हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • अभी आप कोरोना से लड़ेंगे या बीजेपी कार्यकर्ता से : शाहनवाज़ हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याएं हुईं : शाहनवाज़ हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • हिंसा में सैकड़ों कार्यकर्ता शहीद हुए हैं : शाहनवाज़ हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • बंगाल में बदले की राजनीति : शाहनवाज़ हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • देश में बहुत बड़ा आपतकाल है  : मानव जायसवाल, प्रवक्ता, TMC
  • बंगाल में हिंसा की हम निंदा कर रहे हैं  : मानव जायसवाल, प्रवक्ता, TMC
  • हमारी सरकार ने हिंसा के आरोपियों को पकड़ने का आदेश दिया है : मानव जायसवाल, प्रवक्ता, TMC
  • ममता दीदी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रशासन को छूट दी है : मानव जायसवाल, प्रवक्ता, TMC
  • हमारे और आपके लोग नहीं, बल्कि बंगाल के लोग मारे जा रहे हैं : मानव जायसवाल, प्रवक्ता, TMC
  • अगर हत्या हो रही है तो यह निंदनीय है : मानव जायसवाल, प्रवक्ता, TMC
  • जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो फेक वीडियो हैः ज़ीशान अली, कोलकाता, दर्शक
  • ये वीडियो सिर्फ लोगों का माइंड डायर्वट करने के लिए हैः ज़ीशान अली, कोलकाता, दर्शक
  • कानून व्यवस्था और शासन प्रशासन में निरंतरता बनी रहती हैः विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • जो निवर्तमान मुख्यमंत्री है उसकी ही जिम्मेदारी है राज्य में किसी भी तरह की गतिविधिक कीः विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • इसमें इलेक्शन कमीशन का कोई योगदान नहीं रहता हैः विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी