थोक मूल्य सूचकांक यानि डब्ल्यूआईपी पर आधारित सालाना महंगाई दर नवंबर में घटकर 3.15 प्रतिशत दर्ज की गई है।
अक्टूबर में यह दर 3.39 प्रतिशत दर्ज की गई थी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से थोक मूल्य सूचकांक पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में सालाना महंगाई दर 2.04 प्रतिशत थी।
एक दिन पहले केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने बताया था कि देश की वार्षिक खुदरा महंगाई दर में भी नवंबर में गिरावट दर्ज की गई। अक्टूबर के 4.20 प्रतिशत के मुकाबले नवंबर में यह 3.63 प्रतिशत रही।
Source : IANS