Advertisment

दमघोंटू प्रदूषण पर कोर्ट ने किसे लगाई 'सुप्रीम' फटकार? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र और राज्य सरकारों को राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के खतरे से निपटने के लिए एक स्पष्ट रास्ता पेश करने में असमर्थता के लिए फटकार लगाई.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र और राज्य सरकारों को राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के खतरे से निपटने के लिए एक स्पष्ट रास्ता पेश करने में असमर्थता के लिए फटकार लगाई. न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत के साथ ही प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमणा की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के वकील की दलीलें सुनने के बाद कहा कि राजधानी में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कदमों पर स्पष्ट जवाब की जरूरत है, जो पिछले कई सालों से एक वार्षिक घटनाक्रम बन चुका है. न्यायमूर्ति कांत ने दिल्ली सरकार के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि कोई भी किसानों की दुर्दशा को नहीं समझता है कि आखिर उन्हें किन परिस्थितियों में पराली जलाने पर मजबूर होना पड़ता है. दमघोंटू प्रदूषण पर कोर्ट ने किसे लगाई 'सुप्रीम' फटकार? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • दिल्ली में जो प्रदूषण है उसकी दो वजह है : गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
  • एक दिल्ली की गाड़ियों और जगह-जगह कूड़े जलने से, दूसरा एनसीआर की गतिविधियां और तीसरा घटक दीपावली में पटाखे फोड़ने से : गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
  • दिल्ली में इस बार पटाखों पर बैन दीपावली से दो माह पहले ही लगाया गया था : गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
  • दिल्ली में ट्रांसपोर्ट सीएनसी पर है : गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
  • दिल्ली में कंट्रक्शन के धुएं से प्रदूषण : गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
  • दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसें लगाएंगे : गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
  • दिल्ली के अंदर जो करना है वो हम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे : गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
  • अक्टूबर में दिल्ली में प्रदूषण कम हुआ : गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
  • प्रदूषण को लेकर गाउंड स्तर पर काम करना पड़ेगा : गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
  • दिल्ली में 21 नवंबर तक कंट्रक्शन बंद है : गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
  • दिल्ली के सरकारी विभागों में वर्क फार्म होम कर दिया गया है : गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
  • अगर दिल्ली-एनसीआर में लॉकडाउन करने पर विचार चलेगा तो वो भी करेंगे : गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
  • दीपावली के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ा : गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
  • ये ऐयर सेट का मामला है : गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
  • सुप्रीम कोर्ट कहे तो लॉकडाउन पर विचार  : गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
  • दीपावली के अगले दिन जब स्थिति बदली, तभी मैंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को चिट्ठी लिखकर संयुक्त बैठक बुलाने की मांग की थी : गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
  • 5 हजार जगहों पर पराली जलाई गई : गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
  • ज्वाइंट एक्शन प्लान बनाने की जरूरत : गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
  • अगर प्रदूषण के लिए पराली ही कारण है तो वहां का एक्वा लेवल ज्यादा होना चाहिए : हरीश खुराना, प्रवक्ता, BJP
  • दिल्ली के सीएम कहां हैं, वे चुनावी दौरा कर रहे हैं : हरीश खुराना, प्रवक्ता, BJP
  • दिल्ली सरकार कोई फैसला नहीं ले रही है : हरीश खुराना, प्रवक्ता, BJP
  • दिल्ली में एक भी ई-बसें नहीं हैं : हरीश खुराना, प्रवक्ता, BJP
  • दिल्ली में कहीं भी स्मॉग टावर नहीं लगे हैं : हरीश खुराना, प्रवक्ता, BJP
  • दिल्ली में 11 हजार बसों की कमी है : हरीश खुराना, प्रवक्ता, BJP
  • दिल्ली में इलेक्ट्रिक पॉलिसी के जरिये इलेक्ट्रिक वाहन चलाए जा रहे हैं : संजीव झा, प्रवक्ता, AAP
  • केंद्र सरकार मुख्य भूमिका पर आए और राज्यों को प्रदूषण को रोकने के लिए टास्क दे : संजीव झा, प्रवक्ता, AAP
  • पूरे साल प्रयास करेंगे तभी प्रदूषण से निजात मिलेगा : संजीव झा, प्रवक्ता, AAP
  • बीजेपी प्रोपेगेंडा करने में आगे हैं : संजीव झा, प्रवक्ता, AAP
  • दिल्ली की अपेक्षा दूसरे जगहों पर प्रदूषण कम है : डॉ. एमसी मिश्रा, पूर्व निदेशक, AIIMS
  • सबसे बड़ा प्रदूषण कारण व्हीकल है : डॉ. एमसी मिश्रा, पूर्व निदेशक, AIIMS
  • दिल्ली-एनसीआर में गाड़ियां सबसे ज्यादा : डॉ. एमसी मिश्रा, पूर्व निदेशक, AIIMS
  • पॉलिटिकल इच्छाशक्ति की जरूरत है : डॉ. एमसी मिश्रा, पूर्व निदेशक, AIIMS
  • पराली जलाने की वजह से प्रदूषण : डॉ. एमसी मिश्रा, पूर्व निदेशक, AIIMS
  • लॉकडाउन लगाना संभव नहीं : डॉ. एमसी मिश्रा, पूर्व निदेशक, AIIMS
  • प्रदूषण से निजात के लिए प्लान बनाने की जरूरत है : डॉ. एस राम, HOD, ट्रांसपोर्ट प्लानिंग
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अधिकतर लोग सफर नहीं करते हैं : डॉ. एस राम, HOD, ट्रांसपोर्ट प्लानिंग
  • जब तक विकल्प नहीं होता तब तक आप मोटर व्हीकल बैन नहीं करते हैं : डॉ. एस राम, HOD, ट्रांसपोर्ट प्लानिंग
  • डोर-टू-डोर मोबिलिटी जरूरी है : डॉ. एस राम, HOD, ट्रांसपोर्ट प्लानिंग
  • दिल्ली में पब्लिक बसें नहीं बढ़ाई गई हैं, सिर्फ बातें हो रही हैं : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • दिल्ली सरकार प्रदूषण के लिए पटाखों को कारण बता रही है, जो सिर्फ एक दिन होता है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • दिल्ली मेट्रो का किराया किसने बढ़ा है? : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कोरोना के बाद बच्चों के स्कूल थे, लेकिन प्रदूषण की वजह से फिर बंद हो गया : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
  • दिल्ली की हवा सांस लेने के लायक नहीं है : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
  • सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण के मामले पर चर्चा हुई : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
  • प्रदूषण की वजह से कई स्कूली बच्चों की तबीयत खराब हो रही है : मान्या सुमन, दिल्ली, दर्शक
  • स्कूल-कॉलेज को बंद करना प्रदूषण का समाधान नहीं है : मेघा टंडन, गाजियाबाद, दर्शक
  • दिल्ली में एक-दो दिन का लॉकडाउन लगाना चाहिए, ताकि स्थिति सामान्य हो : मेघा टंडन, गाजियाबाद, दर्शक
  • प्रदूषण की वजह से लगता है कि पूरी जिंदगी हमें मास्क लगाकर रहना पड़ेगा : मीनाक्षी त्यागी, नोएडा, दर्शक
  • प्रदूषण की वजह बच्चों की तबीयत खराब हो रही है : मीनाक्षी त्यागी, नोएडा, दर्शक

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia Supreme Court air pollution desh-ki-bahas Delhi government central government delhi pollution
Advertisment
Advertisment
Advertisment