हाथरस की आड़ में कौन रच रहा था दंगों की साजिश? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

हाथरस की आड़ में कौन रच रहा था दंगों की साजिश? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां देखें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas2

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

हाथरस मामले में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी जानकारी हाथ लगी है कि इस केस की आड़ में उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर जातीय दंगे कराने की साजिश रची गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दंगे की साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे. हाथरस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हाथरस की आड़ में कौन रच रहा था दंगों की साजिश? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां देखें मुख्य अंश.

Advertisment
  • क्यों रामभक्तों पर सांप्रदायिक नहीं है, इनसे बड़ा सांप्रदायिक कोई नहीं है : आरपी सिंह, प्रवक्ता, BJP
  • हाथरस में पथराव थोड़ी नहीं करने देंगे, वहां दंगा नहीं करने देंगे : आरपी सिंह, प्रवक्ता, BJP
  • ये लोग सिर्फ दंगा कराने के लिए हाथरस गए थे : आरपी सिंह, प्रवक्ता, BJP
  • हाथरस मामले में हमारी सरकार बड़ी पारदर्शी से काम कर रही है : आरपी सिंह, प्रवक्ता, BJP
  • ये लोग जाति के आधार पर देश को तोड़ने और दंगा कराने की राजनीति कर रहे हैं : आरपी सिंह, प्रवक्ता, BJP
  • हाथरस में दंगा कराने की साजिश रची जा रही है : आरपी सिंह, प्रवक्ता, BJP योगी सरकार ने इन घटनाओं को पर्दा डालने के लिए एक पीआर कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिया है : अभय दुबे, प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • मुझे पूरी उम्मीद है कि इस पीआर एजेंसी ने ये दंगे वाली बेवसाइट तैयार की है : अभय दुबे, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • 2017 में कुलदीप सेंगर के भाई ने 10 दिनों तक रेप किया था, लेकिन इन्होंने 2018 में मुकदमा दर्ज किया गया था : अभय दुबे, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • अगर इस वक्त किसी को हटाने की जरूरत है तो सीएम योगी आदित्यनाथ तो : अभय दुबे, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • योगी सरकार रेप केस में बलात्कारियों के साथ खड़ी नजर आ रही है : अभय दुबे, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सीएम अशोक गहलोत एक पल भी नहीं लगाया एफआईआर दर्ज कराने में : अभय दुबे, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • यूपी की सरकार ने बहुत घृणित काम किया है : अभय दुबे, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • देश की सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी का प्रधानमंत्री देश में है : आईपी सिंह, प्रवक्ता, SP
  • प्रदेश में योगी राज का मतलब जंगलराज है : आईपी सिंह, प्रवक्ता, SP
  • आप लोग देश की आंख में धूल झोंकना बंद कीजिए : आईपी सिंह, प्रवक्ता, SP
  • क्या प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी एक बार पीड़िता के परिवार से बात नहीं कर सकते हैं : आईपी सिंह, प्रवक्ता, SP
  • आखिर पीएम नरेंद्र मोदी हाथरस मामले में क्यों चुप हैं : आईपी सिंह, प्रवक्ता, SP
  • आज हमारा एक डेलीगेशन बलरामपुर गया है : आईपी सिंह, प्रवक्ता, SP 
  • अगर आप योगी सरकार से उस दिन सवाल पूछ लेते कि क्यों एक बेटी को रात 3 बजे पेट्रोल डालकर जला दिया गया : डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
  • शाहीनबाग की दादी प्रेरणादायक थी : डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
  • उत्तर प्रदेश में हर 2 घंटे में एक रेप का मुकदमा दर्ज होता है : डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
  • योगी सरकार ने क्या किया, एक महिला पत्रकार को मारा : डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
  • अगर उनमें थोड़ी सी शर्म है तो आजम खान के उस बयान को बोल दे, जिसके लिए उन्हें दो बार सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • आजम खान ने जया प्रदा के बारे में ऐसी बात कही थी, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • आपके नेता संसद में बैठकर आंख मारते हैं और आप यहां नैतिकता की बात कर रहे हैं : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • आप ठहाके मारकर पीड़िता से मिलने के लिए जाते हैं, और ट्रैक्टर में सोफा में बैठते हैं : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • हम हारथस के साथ बारां के लिए भी कैंडल जला रहे हैं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • तुम लोग देश में अनडिक्लियर इमरजेंसी लगा दिए हो : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बिकी हुई है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • हाथरस को लेकर हर कॉलोनी और गली में कैंडल जले हैं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता हाथरस में एक एंगल दिखाई दिया तो वहां पर पीएफआई आ गया : गौरव गर्ग, सहारनपुर, दर्शक
  • सहारनपुर में दो घटनाएं हुईं, जिसमें एक समुदाय के लोग शामिल थे, लेकिन वहां दो कांग्रेस वहां नहीं गए, लेकिन हाथरस चले गए : गौरव गर्ग, सहारनपुर, दर्शक
  • आखिर क्यों विपक्ष हाथरस जाना चाहता है, वे लोग राजस्थान क्यों नहीं जा रहे हैं : मयंक पटेल, उदयपुर, दर्शक
  • हाथरस में कुछ आसामाजिक तत्व दंगा कराने की साजिश रच रहा था : मयंक पटेल, उदयपुर, दर्शक
  • रेप एक देश का मुद्दा है, अगर सब लोग मिलकर काम करेंगे तो ये खत्म हो जाएगा : तान्वी वार्ष्णेय, अलवर, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia Hathras Case UP CM Yogi Adityanath
      
Advertisment