logo-image

कोरोना काल में किसानों को नए सिरे से किसने भड़काया? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

आंदोलनकारी किसानों का 'ब्लैक डे' प्लान क्या है. आइये जानते हैं देश की बहस में. किसान 26 मई को 'काला दिवस' मनाएंगे. आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर घोषणा की. किसान हरियाणा के करनाल से दिल्ली रवाना हो गए हैं.

Updated on: 24 May 2021, 09:21 PM

नई दिल्ली:

आंदोलनकारी किसानों का 'ब्लैक डे' प्लान क्या है. आइये जानते हैं देश की बहस में. किसान 26 मई को 'काला दिवस' मनाएंगे. आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर घोषणा की. किसान हरियाणा के करनाल से दिल्ली रवाना हो गए हैं. किसान पंजाब के संगरूर से भी दिल्ली आने के लिए तैयार हैं. किसान बस्तदा टोल प्लाजा से सैकड़ों गाड़ियों से सिंघु बॉर्डर आ रहे हैं. BKU नेता गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में किसान कूच कर रहे हैं. 21 मई 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम मोदी को खत लिखा है. PM से दोबारा बातचीत शुरू करने का आग्रह किया गया है. कोरोना काल में किसानों को नए सिरे से किसने भड़काया? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • अगर तमिलनाडु के किसान दिल्ली में चूहा खा रहे थे तो राहुल गांधी क्या कर रहे थे : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अगर किसानों के पास खाना-पानी नहीं था तो राहुल गांधी को भेजवा देना चाहिए था : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • पंजाब में कोरोना के सबसे ज्यादा केस हैं तो भोगना पड़ेगा कैप्टन सरकार को : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • राकेश टिकैत समेत कई किसानों ने कहा था कि किसानों को वैक्सीन की जरूरत नहीं है, लेकिन वे खुद जाकर वैक्सीन लगवा लिए : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • स्मृति ईरानी वो शेरनी है, जिन्होंने राहुल गांधी को बिल में भेज दिया है : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • किसान आंदोलन में क्या एक भी व्यक्ति कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहा है : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सोनिया गांधी तो इटली की हैं, उन्हें इंडिया से क्या लेना है : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • जहां संयुक्त किसान मोर्चा बैठा है, वहां रोज लोग मर रहे हैं : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • क्या आपने जो 26 जनवरी को हिंसा देखा, क्या आप फिर से वहीं हिंसा देखना चाहती हैं : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • आखिर आप कैसे इस किसान आंदोलन का सपोर्ट कर रहे हैं : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • छह महीने बीत चुके हैं, 2014 चुनाव के बाद भी तमिलनाडु किसानों ने पीएम मोदी से गुहार लगाई थी : राधिका खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • किसानों की बात मोदी सरकार नहीं सुन रही है : राधिका खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • मोदी और भाजपा को अपनी जिद छोड़कर किसानों की बात मान लेनी चाहिए : राधिका खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सीएम अमरिंदर सिंह ने सिर्फ अपील की है कि किसान अपना आंदोलन न करे : राधिका खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और उनके आंदोलन को समर्थन करती है  
  • अगर आपको किसान की इतनी चिंता है तो आप किसान बिल वापस ले लीजिए : राधिका खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जब कोरोना की दूसरी लहर आई तो बीजेपी नेता जा-जाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे : राधिका खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जब लोग सड़कों पर मर रहे थे तब पीएम मोदी बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे थे : राधिका खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आपने कितने लोगों की जान बचाई और कितनों लोगों की जान बचाने के लिए बाहर आए हैं : राधिका खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जिस पार्टी के लोगों को चुनाव में भाग लिया, उन्होंने कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं किया है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सरकार उन्हें नोटिस देकर जगह खाली करना सकती है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • अगर कहीं सुपरस्पेडर है तो सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • विपक्ष के सारे नेताओं को सामने आकर कहना चाहिए कि किसान अपना आंदलोन सस्पेंड कर दे : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • आंदोलन से न कानून बनते हैं और न ही आंदोलन से कानून बदलते हैं : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • प्रजातंत्र संविधान के सम्मान से चलता है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • किसानों को तीनों कानून से क्या समस्या है, इसमें हम मोडिफाई करने के लिए तैयार हैं : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • जब सरकार किसानों की बात सुनने के लिए तैयार है तो क्या समस्या है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • ज्यादातर लोगों का मानना है कि किसान बिल किसानों के पक्ष में है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • हां, किसानों पर कार्रवाई होनी चाहिए : रमणिक मान, किसान
  • किसान एफआईआर के खिलाफ आंदोलन झेड़ देते हैं : रमणिक मान, किसान
  • जब सुप्रीम कोर्ट कानून पर रोक लगा दिया है तो किसान क्यों आंदोलन कर रहे हैं : रमणिक मान, किसान
  • किसान अब विशुद्ध रूप से राजनीति कर रहे हैं : रमणिक मान, किसान
  • सुप्रीम कोर्ट ने कानून पर रोक लगाई है न सरकार : चौधरी सवित मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान यूनियन
  • जनता के पैसे से सड़क बनी है तो उसे सरकार ने क्यों खोदवाई : चौधरी सवित मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान यूनियन
  • कानून में स्पष्ट रूप से लिखा है कि एसडीएम का फैसला अंतिम फैसला होगा : चौधरी सवित मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान यूनियन
  • भू-राजस्व की वसूली भी होगी : चौधरी सवित मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान यूनियन
  • किसानों की मांग उचित है, कोरोना काल में सरकार को बिल वापस कर लेना चाहिए : मुलायम सिंह, लखनऊ, दर्शक
  • सरकार की जिम्मेदारी है तो कोरोना को क्यों फैलने दिया गया : मुलायम सिंह, लखनऊ, दर्शक