logo-image

'चुनावी' हिन्दू बनकर किसने खेला 'हिंदू' कार्ड? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पश्चिम बंगाल का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. 'चुनावी' हिन्दू  बन किसने खेला 'हिंदू' कार्ड?  दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...

Updated on: 10 Mar 2021, 09:28 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के वक्त चंडीपाठ कर के भाजपा के हिंदुत्व कार्ड के असर को काटने का प्रयास किया तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद ब्राह्मण हिंदू परिवार से हैं और उन्हें हिंदू होना न सिखाया जाए. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल रहे हैं, मैं उन्हें साफ बताना चाहती हूं कि मैं भी एक हिंदू परिवार से आई लड़की हूं. मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो. 'चुनावी' हिन्दू  बन किसने खेला 'हिंदू' कार्ड?  दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य. 

  • मुझे तो राहुल गांधी याद आ गए जब 2019 में वो बंद कमरे में कहते थे कि हां हम मुसलमानों की पार्टी हैंः डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • और बाहर निकलते ही वो कोट के ऊपर से जनेऊ पहन लेते थेः डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • ममता बनर्जी वही सीएम हैं जिन्होंने दो बार विजयदशमी को देवी की मूर्ति विसर्जित नहीं होने दी थी जब महर्रम भी थाः डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • ममता बनर्जी ने सरस्वती पूजा पर भी रोक लगाई थी और हाई कोर्ट से उन्हें फटकार भी मिली थीः डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कलकत्ता की हर नुक्कड़ पर कभी ममता जी नकाब पहने हुए दुआ करती हुई तस्वीरों में देखी जाती थीः डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • नंदीग्राम में बहुत सारे नामी मंदिर हैं दीदी आज मंदिर में ही गईं थींः मानव जयसवाल, TMC नेता
  • हमारा एक गाना भी चल रहा है हरे राम हरे-हरे टीएमसी घरे-घरेः मानव जयसवाल, TMC नेता
  • हम हर त्योहार एक साथ मिलकर मनाते हैं चाहे वो दीपावली हो चाहे ईद हो चाहे क्रिसमस हो चाहे नानक जयंती होः मानव जयसवाल, TMC नेता
  • दीदी के घर में खुद ही हर हिन्दू धर्म का त्योहार विजयदशमी से लेकर ईद तक मनाया जाता है : मानव जयसवाल, TMC नेता
  • हम हर त्योहार एक साथ मिलकर मनाते हैं चाहे वो दीपावली हो चाहे ईद हो चाहे क्रिसमस हो चाहे नानक जयंती होः मानव जयसवाल, TMC नेता
  • इलेक्शन के समय में तो कैमरा आगे पीछे भी घूमता हैः मानव जयसवाल, TMC नेता
  • ममता हर पर्व मनाती हैं - मानव जयसवाल, TMC नेता
  • अभी इलेक्शन का मुद्दा चल रहा है तो सभी पार्टियां एक दूसरे पर वार कर रही हैंः चंदन घोष चौधरी, कांग्रेस नेता, प.बंगाल
  • ममता बनर्जी ये सहानुभूति इकट्ठा करने की राजनीति कर रही हैंः चंदन घोष चौधरी, कांग्रेस नेता, प.बंगाल
  • यहां पर मोदी जी आ गए, अमित शाह जी आ गए नड्डा जी आ गए सब हिन्दू वोट बैंक खींचने के लिए इससे आम जनता को कोई सहारा मिलेगाः चंदन घोष चौधरी, कांग्रेस नेता, प.बंगाल
  • चंदन घोष का पश्चिम बंगाल में कोई अस्तित्व नहीं है सीपीएम के साथ छोटा सा एलायंस लेकर उतरे हैंः अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • ममता बनर्जी आज मंदिर-मंदिर घूमने को मजबूर हो गई हैं ऐसा क्यों हैः अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • ममता ने कहा था कि मुसलमान मुझे वोट देता है मैं दूध देने वाली गाय की दुलत्ती भी सह लूंगीः अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • ये वहीं ममता बनर्जी हैं जिन्होंने श्रीराम का नारा लगाने पर कहा था कि चमड़ी उधेड़ दूंगीः अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • ममता बनर्जी जी को मौका पड़ा तो अब मंदिर-मंदिर जा रही हैं क्योंकि चुनाव आ गया हैः रंजन सिंह, लखनऊ, दर्शक
  • मैं सभी राजनीतिक पार्टियों को कहना चाहूंगा कि वो धर्म की राजनीति करना बंद कर देंः रंजन सिंह, लखनऊ, दर्शक
  • ममता जी को जीवन में कभी कोई तकलीफ ना हो हम भगवान से प्रार्थना करेंगेः राजीव जेटली, प्रवक्ता, बीजेपी
  • पश्चिम बंगाल की जनता तो पहले से ही चोटिल है हम उनके लिए परिवर्तन लेकर आएंगेः राजीव जेटली, प्रवक्ता, बीजेपी
  • पश्चिम बंगाल का व्यक्ति डर की वजह से ये नहीं बोल सकता है कि वो किसे वोट देगाः राजीव जेटली, प्रवक्ता, बीजेपी
  • वो घर से बाहर निकलता है तो सोचता है कि अगर वो ये बोल देगा कि बीजेपी को वोट देगा तो उसे डर है कहीं उसके ऊपर हमला न हो जाएः राजीव जेटली, प्रवक्ता, बीजेपी
  • पश्चिम बंगाल में ऐसा भ्रष्टाचार फैला है कि आप अपना प्लाट लेकर घर नहीं बना सकते हैंः राजीव जेटली, प्रवक्ता, बीजेपी
  • धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण राजनीतिक पार्टियों को नहीं करना चाहिएः अंशू, दर्शक
  • इससे देश का विकास नहीं होगा बल्कि इससे देश का माहौल खराब होता हैः अंशू, दर्शक
  • चुनाव आयोग को भी इन मामलों पर नजर रखना चाहिएः अंशू, दर्श
  • धार्मिक उन्माद और राजनीतिक एजेंडे पर जब राजनीतिक पार्टियां खेल करती हैं तो ये देश के लिए बुरा होता हैः अंशू, दर्शक
  • आपकी दर्शक ने कहा कि धर्म उन्माद और राजनीति से हटकर चुनाव होने चाहिए ये बात तो दर्शक की बहुत अच्छी लगीः विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • अब आप दावा करते हैं कि पश्चिम बंगाल में आम आदमी डर गया है तो ये गलत हैः विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • ये कॉम्पिटीशन चल रहा है कौन बड़ा हिन्दू है ममता कहती हैं मैं सबसे बड़ी ब्राम्हण हूं तो बीजेपी कहती है हमसे बड़ा हिन्दू कोई हो ही नहीं सकता हैः विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • चुनाव धार्मिक मुद्दों पर नहीं विकास के मुद्दों पर लड़ा जाता हैः विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • बंगाल में डॉक्टर बनने में कितना रुपये लगता है, ये बात टीएमसी वाले बताएं और बीजेपी वाले भी बताएंः विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • ममता बनर्जी का नाटक हम देखते-देखते ऊब चुके हैंः कमरुज्जमां चौधरी, कांग्रेस नेता, बंगाल
  • नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर जो हमला हुआ उससे कई बाते सामने आती हैंः कमरूजमां चौधरी, कांग्रेस नेता, प. बंगाल
  • किसी ने नहीं देखा कि सीएम को चोट लगी है या उनके ऊपर हमला हुआ हैः कमरूजमां चौधरी, कांग्रेस नेता, प. बंगाल
  • नंदीग्राम में इन्होंने जमीन अधिग्रहण का आंदोलन करके वहां की जमीन से इंडस्ट्री को हटवा दिया, लेकिन आज तक वहां कुछ नहीं आ सकाः कमरुज्जमां चौधरी, कांग्रेस नेता, बंगाल
  • ये तो नाटक है मंदिर-मंदिर जाना ममता काः कमलेश चंद्र त्रिपाठी, वाराणसी, दर्शक
  • ये तो धर्म के आधार पर धार्मिक प्रमाणपत्र देने जैसी बात हैः कमलेश चंद्र त्रिपाठी, वाराणसी, दर्शक