सभी हिंदू पूर्वजों के वंशज होने पर आपत्ति किसे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

आखिर सभी हिंदू पूर्वजों के वंशज होने पर आपत्ति किसे है? इसे लेकर मोहन भागवत ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू पूर्वजों के वंशज हैं. 40 हजार साल से हम सब यहां रह रहे हैं. इस्लाम को एजेंडे के तहत भारत में इस्तेमाल किया गया.

आखिर सभी हिंदू पूर्वजों के वंशज होने पर आपत्ति किसे है? इसे लेकर मोहन भागवत ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू पूर्वजों के वंशज हैं. 40 हजार साल से हम सब यहां रह रहे हैं. इस्लाम को एजेंडे के तहत भारत में इस्तेमाल किया गया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

आखिर सभी हिंदू पूर्वजों के वंशज होने पर आपत्ति किसे है? इसे लेकर मोहन भागवत ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू पूर्वजों के वंशज हैं. 40 हजार साल से हम सब यहां रह रहे हैं. इस्लाम को एजेंडे के तहत भारत में इस्तेमाल किया गया. विदेशी आक्रांताओं ने एजेंडे के तहत धार्मिक प्रतीकों को तोड़ा. औरंगजेब ने मुसलमानों में अलगाववाद पैदा किया. इस्लामिक आक्रांताओं ने देश को लूटा और यहीं रह गए. अंग्रेजों ने भी मुस्लिमों में अलगाववाद बढ़ाने की कोशिश की. अब कोई विदेशी आक्रमणकारी भारत में आने वाला नहीं है. हिंदू समाज जब नींद से जागेगा तो कोई टिक नहीं पाएगा. भारत को भारत की नजर से समझना पडेगा. सभी हिंदू पूर्वजों के वंशज होने पर आपत्ति किसे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • मोहन भागवत के बयान का स्वागत है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा 
  • यूनिटी की बात सबको फॉओ करना चाहिए : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा 
  • हिंदू शब्द सिंधू से आया है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा 
  • मुस्लिमों को भी बयान का समर्थन करना चाहिए : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा 
  • इनके जड़ों में हिंदू नफरत बैठा है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा 
  • आप जिसके घर में पनाह लेते हो उसे थूकते तो : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा 
  • देश में रहने वाले भारत माता की संतान  : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • 15 अगस्त 1947 से पहले हर पाकिस्तानी हिंदुस्तानी थी : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • भारत से लूटकर ले जाते थे मुगल : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • बाबर-औरंगजेब जैसे शासकों ने मंदिर तोड़े : महंत राजूदास, हनुमानगढ़ी मंदिर, अयोध्या
  • सनातन संस्कृति को नष्ट किए : महंत राजूदास, हनुमानगढ़ी मंदिर, अयोध्या
  • मुगलों ने सनातन संस्कृति को नष्ट किया : महंत राजूदास, हनुमानगढ़ी मंदिर, अयोध्या
  • अगर मुसलमान बाहर से आया हो तो हिंदू भी बाहर से आया है : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • भारतीय संविधान में नस्लीय भेदभाव का विरोध : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • जो भारत में पैदा हुआ है वो भारत का बेटा है : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • नमाज में मुल्क की अमन और शांति की दुआ की जाती है : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, सीरत उन नबी
  • जो अपने मुल्क का नहीं हुआ वो हमलोगों को क्या होगा : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, सीरत उन नबी
  • भारत में हिंदू-मुस्लिम-ईसाई सब मिलकर रहेंगे : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, सीरत उन नबी
  • मुल्क की सलामती के लिए दुआ करते हैं : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, सीरत उन नबी
  • अगर जरूरत पड़ेगी तो हम इस देश के लिए जान भी दे देंगे : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, सीरत उन नबी
  • हम हिंदुस्तान को अपना देश मानते हैं : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, सीरत उन नबी
  • हमारे पूर्वज कहते हैं कि हमारे पूर्वज मुस्लिम हैं : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
  • ताजमहल से करोड़ों रुपये आते हैं : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
  • भारत मुगलों की कमाई खाता है : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
  • भारत में जो भी आक्रांता आए थे क्या वे जमीन अपने घोड़े में लादकर लाए थे : सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • सिंधू नदी से हिंदू शब्द आया है : सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • हिंदू प्राचीन सभ्यता है : सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • हिंदू सिर्फ भारत के ही नहीं पूरे विश्व के पूर्वज हैं : सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • मोहन भागवत को देश की आर्थिक स्थिति को लेकर चर्चा करनी चाहिए : अजय सिखवाल, जयपुर, दर्शक
  • देश का इतिहास उठाकर देख लीजिए, कौन किसका खा रहा है : राम नरेश कुशवाहा, कोटा, दर्शक
  • ये देश शुरुआत से हिंदू राष्ट्र रहा है : राम नरेश कुशवाहा, कोटा, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia RSS Hindu-Muslim
      
Advertisment