नोटबंदी पर पीएम मोदी के घर से काम कर रही थी 6 लोगों की टीम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर को एकाएक लिए गए नोटबंदी के फैसले ने सभी हलकानों में हलचल सी पैदा कर दी। 86 प्रतिशत चलन में 500 और 1000 के नोट अमान्य करने के उनके इस फैसले के बारे में केवल छह ही लोग जानते थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर को एकाएक लिए गए नोटबंदी के फैसले ने सभी हलकानों में हलचल सी पैदा कर दी। 86 प्रतिशत चलन में 500 और 1000 के नोट अमान्य करने के उनके इस फैसले के बारे में केवल छह ही लोग जानते थे।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
नोटबंदी पर पीएम मोदी के घर से काम कर रही थी 6 लोगों की टीम

पीएम मोदी के गोपनीय नोटबंदी फैसले के बारे में केवल 6 लोगों को था पता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर को एकाएक लिए गए नोटबंदी के फैसले ने देश को चौंका दिया था। खबरों के मुताबिक 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करने के उनके इस फैसले के बारे में केवल छह ही लोग जानते थे। यह सभी छह लोग उनके विश्वसनीय नौकरशाह थे, जिसमें से एक राजस्व सचिव हसमुख अधिया भी हैं।

Advertisment

हसमुख अधिया सहित केवल छह लोगों को इस गोपनीय फैसले के बारे में पता था। खबरों के अनुसार इस गुप्त योजना को मोदी के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास के दो कमरों में युवाओं की टीम द्वारा अमलीजामा पहनाया गया। 2014 में सत्ता में काबिज होने के बाद से ही पीएम ने इस पर काम करना शुरू कर दिया था।

ये भी पढ़ें, स्पीकर की चेतावनी के बाद भी संसद में जारी गतिरोध के टूटने के आसार कम

नोटबंदी के फैसले का मुख्य उद्देश्य काला धन रखने वालों पर शिकंजा कसना था। यदि गलती से भी इसकी भनक लोगों को पहले लग गई होती तो वह अपने घर पर रखा सोना, संपत्ति, नकदी और काला धन छिपाने कामयाब हो जाते।

ये भी पढ़ें, नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी

पीएम के इस फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 58 वर्षीय अधिया 2003-06 के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर मोदी के प्रधान सचिव के रूप में काम कर चुके हैं।अधिया मोदी के विश्वसनीय लोगों में शुमार हैं।

HIGHLIGHTS

  • नोटदंबी की गुप्त योजना को मोदी के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास में अमलीजामा पहनाया गया
  • सत्ता में काबिज होने के बाद से ही पीएम मोदी ने नोटबंदी पर काम करना शुरू कर दिया था

Source : News Nation Bureau

demonetisation PM modi
Advertisment