CAA और दुर्गा पूजा से कौन घबरा रहा है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के अवसर पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. इस दौरान बंगाल के लोगों ने शंख बजाकर पीएम का स्वागत किया. पीएम मोदी ने दुर्गा पूजा को जन-जन तक पहुंचने का आह्वान किया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas2

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के अवसर पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. इस दौरान बंगाल के लोगों ने शंख बजाकर पीएम का स्वागत किया. पीएम मोदी ने दुर्गा पूजा को जन-जन तक पहुंचने का आह्वान किया. बंगाल के 78 हजार पंडालों में मोदी का 'शक्ति संदेश' पहुंचाया गया.  मोदी ने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत का सपना बंगाल से पूरा होगा'. 'आत्मनिर्भर भारत अभियान में नारी शक्ति की बड़ी भूमिका' होगी. उन्होंने आगे कहा कि 'महिला सुरक्षा और रेप से जुड़े कानूनों को सख्त किया गया', 'दो गज की दूरी और मास्कर पहनकर मां दुर्गा की पूजा करें', सूर्योदय से पूर्वोदय का मंत्र अपनाया. CAA और दुर्गा पूजा से कौन घबरा रहा है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.  

Advertisment
  • मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि जब कोई भी घोषणा पत्र जारी होता है तो स्वास्थ्य उसमें एक विषय होता हैः केके शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP   
  • लोकसभा के चुनाव में भी हमने इंद्रधनुष कार्यक्रम का ऐलान किया था जिसमें कई तरह के टीकाकरण की बातें थीः केके शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • इसके पहले अटल की सरकार में भी हमने पोलियो के खात्मे के लिए टीकाकरण अभियान चलाया थाः केके शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • जो कुछ भी शपथ पत्र में लिखा होता है क्या वहां सबकुछ सही लिखा होता हैः केके शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • मैं बिलकुल विक्रम सिंह जी की बात का सम्मान करता हूं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जनवरी-फरवरी तक वैक्सीन आने की बात हैः केके शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • वादा करना आसान, निभाना मुश्किल -विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • ये बिना तर्क की बात की गई है ये एक ऐसा वादा है जो कभी पूरा ही नहीं हो सकता हैः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • मैं इनके झूठ का पर्दाफाश कर रहा हूं इन्होंने पहले भी कई ऐसे चुनावी जुमले दिए हैंः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • मैं केके शर्मा से पूछना चाहूंगा कि क्या कोरोना वायरस की वैक्सीन की कास्ट मालूम है आपकोः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • जब अनुसंधान ने 12 महीने और अंतिम समय तक पहुंचने में 2 वर्ष मांगे हैं तो आप कैसे पहले से बोल सकते हैंः विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • जब सीएए बिल पास हुआ था तब से कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने अल्पसंख्यकों को भड़काना शुरू कर दिया थाः रवि शर्मा, भोपाल, दर्शक
  • विरोधी पार्टियों ने अल्पसंख्यकों में इस बात की भ्रांति फैलाई थी कि उन्हें देश से बाहर निकाल दिया जाएगाः रवि शर्मा, भोपाल, दर्शक
  • सीएए पर सुप्रीम कोर्ट में अभी सुनवाई बाकी है : तौसीफ अहमद खान, TMC समर्थक  
  • अभी सीएए पर सुनवाई होना बाकी है आप टीवी पर ये गलत जानकारी दे रहे हैंः तौसीफ अहमद खान
  • सीएए पर नोटिस इश्यू हुआ, लेकिन अभी सु्प्रीम कोर्ट ने कोई सुनवाई नहीं की हैः तौसीफ अहमद खान, TMC समर्थक
  • धर्म के आधार पर आप किसी को नागरिकता दे दे इस बात की इजाजत संविधान नहीं देता हैः तौसीफ अहमद खान, TMC समर्थक
  • मैं एक राष्ट्रीय दल का राष्ट्रीय प्रवक्ता हूं इनकी तरह का नेता नहीं हूः केके शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • राष्ट्रहित में जो निर्णय लिया जाता है वो सर्वोपरि हैः विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी 
  • पाकिस्तान में 1947 में हिन्दुओं की संख्या 30 फीसदी थी और अब 2 प्रतिशत बची हैः विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी  
  • ऐसे ही अन्य धर्मों के साथ भी पाकिस्तान में शोषण हो रहा हैः विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • भारत के अलावा कोई ऐसा मुल्क नहीं है जो ऐसे लोगों को शरण देने के लिए तैयार हुआ होः विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • रोहिंग्या जो कि आईएसआई के प्रशिक्षित नागरिक हैं जो पूरी तरह से देश विरोधी है हम ऐसे लोगों को अपने देश में क्यों घुसने देंः विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • आप हमेशा भारत और पाकिस्तान की तुलना क्यों करते हैंः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • हम भारतीय हैं हमारा संविधान है जिसका सार है इसमें सभी धर्मों के लोगों को समान अधिकार देंगेः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • लेकिन आप इसी बीच एक ऐसा कानून लाते हैं जिसमें आप सेलेक्टिव धर्म को चूज करके नागरिकता देते हैंः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • इनको सीएए की जानकारी है ना ये इसके बारे में कुछ जानते हैंः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक   
  • सीएए कानून की नींव साल 2003 में ही मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में रखा थाः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • कांग्रेस ने ही सीएए कानून की मांग की थी जिसको बीजेपी ने आगे बढ़ाया हैः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक 
  • पाकिस्तान, बांग्लादेश से जो प्रताड़ित अल्पसंख्यक हैं उन्हें देश में नागरिकता देने की बात हो रही हैः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक 
  • आप लोगों ने सीएए के विरोध में दिल्ली में दंगे करवाएः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक 
  • ये जो कानून है मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, विरोधी पार्टियां सिर्फ अल्पसंख्यकों को भड़काने का काम कर रही हैंः मनजीत सिंह संधू, दर्शक
  • देश के मुसलमानों को ये लोग भटकाने की कोशिश कर रहे हैंः मनजीत सिंह संधू, दर्शक
  • 1947 में जब हिन्दुओं के साथ मार काट शुरू हुई थी तो दोनों देशों में बैठक हुई कि अपने-अपने देशों में हम अल्पसंख्यकों की रक्षा करेंगेः विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता, VHP  
  • लेकिन हमारे यहां मुसलमान 14 फीसदी से बढ़कर कहां पहुंच गए और पाकिस्तान में 30 से 2 फीसदी पर आ गएः विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता, VHP
  • आपने वोट बैंक की खातिर दिल्ली दंगे करवा दिए, अल्पसंख्यकों को बरगला कर एंटी सीएए प्रोटेस्ट करवायाः विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता, VHP
  • मुझे लगता है कि सीएए का मुद्दा जिस तरह से बीजेपी ने उठाया है उसका कोई मतलब नहीं बनता है : सारिका पासवान, RJD, नेता
  • जिस तरह से उन्होंने दिल्ली चुनाव में कहा था कि आप बटन दबाएंगे कमल पर और करंट लगेगा शाहीन बाग परः सारिका पासवान, RJD, नेता
  • भारत-पाकिस्तान से बंटवारे के समय से जो मुसलमान हमारे साथ रह रहे हैं तो आप उन्हें निकालने पर क्यों तुले हैंः सारिका पासवान, RJD, नेता
  • बिलकुल सीएए से देश के किसी भी नागरिक को नहीं डरना चाहिएः सीपी सिंह, वाराणसी, दर्शक

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia West Bengal desh-ki-bahas durga-puja caa PM Narendra Modi
      
Advertisment