'बदनामी' वाली 'टूलकिट' से भ्रम कौन फैला रहा है ?, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

कोरोना वायरस संक्रमण का लगातार देश में बढ़ता जा रहा है, वहीं जिस तफ्तार से संक्रमण फैल रहा है, उसी दुगनी गति से से देश की सियासात कोविड 19 पर चल रही है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Desh Ki Bahas

Desh Ki Bahas : 'बदनामी' वाली 'टूलकिट' से भ्रम कौन फैला रहा है ?( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कोरोना वायरस संक्रमण का लगातार देश में बढ़ता जा रहा है, वहीं जिस तफ्तार से संक्रमण फैल रहा है, उसी दुगनी गति से से देश की सियासात कोविड 19 पर चल रही है. बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस टूलकिट के नाम पर पीएम मोदी और देश की छवि करना चाह रही है. तो कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह कोविड माहामारी से निपटनी की नाकामी को कांग्रेस पर झूठा आरोप लगाकर देश का ध्यान भटकाना रही है. वहीं, बुधवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने टूलकिट मामले में कुछ सबूत दिखाए और कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाया. साथ ही कहा कि सरकार को बदनाम करने के लिए 'टूलकिट' बनी. आपदा में कांग्रेस राजनीति कर रही है.भारत में मिले वायरस के स्ट्रेन को इंडियन स्ट्रेन बोलना दुखद. इस मुद्दे पर आज देश की बहस शो में चर्चा होगी. 'बदनामी' वाली 'टूलकिट' से भ्रम कौन फैला रहा है ? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment

फर्जी लोग, फर्जी कागज, फर्जी किट, सेंट्रल विस्टा कागज के आलावा सब कुछ फर्जी है: : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

मामले की जांच कराइए जो दोषी हो कड़ी सजा दीजिए : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

क्या नरेंद्र मोदी की छवि कागज है जो दो मूंद से खराब हो गई : : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

सोनिया गांधी और राहुल गांधी बताए कौन हैं ये सौम्या वर्मा : : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP

पीएम मोदी की छवि से इनको डर है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
 
विश्व में जो छवि बनी है पीएम को लेकर, ऐसा करिए की धूमिल हो जाए : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
हमें लोगों को सुरक्षित रखना है, ये सब काम हमारे है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 

हम चाहते है इनका चेहरा देश के सामने आए : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP


भारत सरकार ने हमारी बात नहीं सुनी : प्रीति मेनन, प्रवक्ता, आप

सिंगापुर के वरिएंट को लेकर सतर्क होना होगा : प्रीति मेनन, प्रवक्ता, आप

केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट आदेश देता है ऑक्सीजन दे दीजिए : प्रीति मेनन, प्रवक्ता, आप

देश को अभी भी सतर्क होना पड़ेगा : प्रीति मेनन, प्रवक्ता, आप

बच्चों के लिए वैक्सीन अभी आयी नहीं है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक

आपराधिक कृत्य करने वालों को सजा मिलनी चाहिए : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक

बीजेपी को शाबासी दो : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर आगाह किया था : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता

आलोचना करने का समय नहीं है : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक

आपने केरला में क्या कर लिया : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
जब से कोविड शुरू हुआ है, केरला टॉप रहा है उस पर जवाब नहीं देंगे : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक

भारत के खिलाफ कोई खबर छपती है तो भारत की छवि खराब होती है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक

पीएम मोदी की छवि के लिए पार्टी के प्रवक्ता सामने क्यों आना पड़ रहा है  : विशाल बघेल, दर्शक, जबलपुर
 
18 करोड़ लोगों को वैक्सीन मिला हैं : शाइना एनसी, प्रवक्ता, BJP
 दो इंडियन वैक्सीन मिली है : शाइना एनसी, प्रवक्ता, BJP
पूरे विश्व में 2 से 3 महीने में वैक्सीनेशन नहीं कर रहा है  : शाइना एनसी, प्रवक्ता, BJP

बीजेपी को यह सोचना चाहिए देश जरुरी है या टूलकिट : प्रदीप, दर्शक, ग्वालियर

 

HIGHLIGHTS

  • सिंगापुर में कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक
  • नेता तथ्यों पर रहें, सिंगापुर स्ट्रेन कुछ नहीं है
  • सिंगापुर वेरिएंट भारत में तीसरी लहर के रूप में आ सकता है
देश की बहस टीवी शो desh-ki-bahas desh-ki-bahas-with-deepak-chaurasia tv-debate-show-desh-ki-bahas देश की बहस desh-ki-bahas-show desh-ki-bahas-news desh-ki-bahas-on-youtube desh-ki-bahas-on-facebook desh-ki-bahas-on-twitter दीपक चौरसिया
      
Advertisment