बंगाल के चुनावी संग्राम में कौन किस पर कितना भारी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पश्चिम बंगाल में चुनाव है, लेकिन वहां पाकिस्तान पर दांव लग रहा है. TMC नेता शेख आलम का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शेख आलम ने भड़काऊ बयान दिया है. उनपर मजहब के नाम पर बांटने वाला बयान देने का आरोप है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पश्चिम बंगाल में चुनाव है, लेकिन वहां पाकिस्तान पर दांव लग रहा है. TMC नेता शेख आलम का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शेख आलम ने भड़काऊ बयान दिया है. उनपर मजहब के नाम पर बांटने वाला बयान देने का आरोप है. वे वीडियो में चार नए पाकिस्तान बनाने की धमकी दे रहे थे. आपको बता दें कि इससे पहले 2016 के विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह का बयान आया था. मंत्री फिरहाद हकीम ने पाकिस्‍तान के एक पत्रकार से कहा था था कि मैं अपको कोलकाता के मिनी पाकिस्‍तान में लिए चलता हूं. फिरहाद हकीम कोलकाता के गार्डन रीच इलाके की बात कर रहे थे. पाकिस्तानी अखबार डॉन ने हकीम के बयान को कोट किया था. बंगाल से दिल्ली तक हकीम के बयान पर काफी विरोध हुआ था. बंगाल के चुनावी संग्राम में कौन किस पर कितना भारी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • यह बयान मेरे मुंह से निकल गया था मैं ऐसा नहीं कहना चाहता थाः शेख आलम, टीएमसी नेता 
  • ये पूरी बात मेरे मुंह से निकली थी और क्या कहूं इस परः शेख आलम, नेता टीएमसी
  • हम सब भारत मां की संतान हैं ये बयान मेरे मुंह से निकल गया थाः शेख आलम, नेता, टीएमसी
  • हम हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई की तरह से रहते हैंः शेख आलम, नेता, टीएमसी
  • मैंने जो बोला है गलत बोला है ये गलती से मेरे मुंह से निकला थाः शेख आलम, नेता टीएमसी
  • मैंने गलती से बोल दिया : शेख आलम, नेता, टीएमसी
  • शेख आलम का टीएमसी से कोई नाता नहीं हैः मनोजीत मंडल, टीएमसी नेता
  • ये सब कौन हैं किसी को पता भी नहीं था आप ये बात अनुब्रत मंडल से पूछिएः मनोजीत मंडल, टीएमसी समर्थक
  • मैं टीएमसी का लोकल लीडर हूं, मैं साल 1999 से टीएमसी से जुड़ा हूंः शेख आलम, टीएमसी नेता
  • मैं आपके चैनल में टीएमसी पार्टी की तरफ से हूंः मनोजीत मंडल, टीएमसी समर्थक
  • हम क्या बताएं ये तो हमारी टीम ही बताएगीः शेख आलम
  • पाकिस्तान वाले बयान पर शेख आलम ने न्यूज नेशन पर माफी मांगी
  • मैंने ये रैली खुद बुलाई थी, नानूर के डिस्ट्रिक प्रेसीडेंट अनुव्रत मंडल हैंः शेख आलम
  • मेरे पर आपराधिक मामले नहीं है : शेख आलम
  • प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर भी बात करनी चाहिए जो कि संसद में पहुंच चपकी हैं ये भी कभी न कभी पहुंच जाएगाः मनोजीत मंडल, टीएमसी नेता
  • TMC तोड़ने वाली राजनीति करती है :  बप्पा चटर्जी, BJP नेता, प.बंगाल  
  • ये बंगाल को शर्मसार करने वाले लोग हैं, ऐसे लोग क्या सोच रखते हैं देश के बारे मेंः बप्पा चटर्जी, BJP नेता, प.बंगाल
  • हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच चार जंगे हो चुकी हैंः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • और ये कह रहे हैं कि मेरे मुंह से फिसल गया ये वाक्यः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • ये जो इनकी जुबान फिसली या लड़खड़ाई तभी हुआ जो इनके दिल में था वो जुबां पर आ गईः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • ये लोग देश को तोड़ने की बात करते हैं, देश को विभाजित करना चाहते हैं तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगाः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • TMC नेता का बयान देश विरोधी : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • इनको अपने अल्फाज न सिर्फ वापस लेने होंगे बल्कि इन लोगों को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिएः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • इस देश को जो गाली देगा जो इस देश को टुकड़े करने की बात करेगा कम्युनिस्ट पार्टी उसके साथ खड़ी हैः अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • वो गला फाड़-फाड़ के देश विरोधी बात कर रहा था और कम्युनिस्ट पार्टी उसका समर्थन कर रही हैः अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • क्या चीन मुर्दाबाद बोलने पर देशभक्त हो जाऊंगा : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • क्या आप पीएम से पूछेंगे कि वो बिना बताए पाकिस्तान क्यों गए थे बिरियानी खानेः शुद्धो बनर्जी, कांग्रेस नेता, प.बंगाल

Source : News Nation Bureau

west-bengal-elections desh-ki-bahas deepak-chaurasia sheikh alam
      
Advertisment