logo-image

कोरोना बम फिर फूटने का जिम्मेदार कौन? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है. कोरोना बम फिर फूटने का जिम्मेदार कौन? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Updated on: 20 Nov 2020, 09:29 PM

नई दिल्‍ली:

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है. इसे लेकर गुजरात सरकार ने अहमदाबाद के बाद सूरत, वड़ोदरा और राजकोट में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इसी क्रम में हरियाणा में भी 30 नवंबर तक के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. राजस्थान के सभी जिलों में शनिवार से धारा 144 लागू हो जाएगी. आखिर इस कोरोना बम के लिए कौन जिम्मेदार है- सरकार या जनता. कोरोना बम फिर फूटने का जिम्मेदार कौन? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • वैक्सीन कब तक आएगी ये तो मैं नहीं कह सकता हूं लेकिन इसका अंतिम फेज का ट्रॉयल जारी हो चुका हैः अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा  
  • मैंने अपने ऊपर इस वैक्सीन का टेस्ट इसलिए किया है ताकि लोग आगे आएं और टेस्टिंग में आसानी होः अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा
  • कोरोना की वजह से लोग शादी समारोहों में नहीं जा रहे हैं, बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है, इसलिए इस समस्या के निस्तारण के लिए मैं खुद प्रयोग के लिए आगे आया : अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा
  • हम पहले ही दिन से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं हमारा रिकवरी रेट भी बहुत अच्छा हैः अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा
  • मैंने सारे विभागों की बैठक बुलाई और सभी अधिकारियों को कहा कि इस मामले में कतई ढिलाई न बरतेंः अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा
  • जो लोग कोरोना वायरस को लेकर राजनीति कर रहे हैं वो गलत कर रहे हैंः अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा
  • हमने कोरोना से बचने के सारे उपाय किए हैं, हमने आइसोलेशन सेंटर बनाए, क्रिटिकल कोरोना सेंटर बनाए हैंः अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा
  • हमने पीजीआई में पोस्ट कोरोना सेंटर बनाए हैं जिसमें कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद लोगों में जो समस्याएं आ रही हैं उनके बारे में अध्ययन करने के लिएः अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा
  • हम लोगों ने पहले ही दिन से अन्य 11 विभागों की एक अन्य एक्टिव बॉडी बनाई जिसकी निगरानी माननीय मुख्यमंत्री जी खुद कर रहे थेः सिद्धार्थनाथ सिंह, यूपी सरकार के प्रवक्ता
  • हमने एल-1, एल-2, एल-3 श्रेणियों में कोविड के लिए अलग-अलग कैटेगिरी में बेड्स बनवाए थेः सिद्धार्थनाथ सिंह, यूपी सरकार के प्रवक्ता
  • जब कोविड की शुरुआत हुई तो पूरे प्रदेश में सिर्फ 2 टेस्टिंग लैब थी, लेकिन आज हमारे पास लैब की संख्या भी कई गुना हो गई हैः सिद्धार्थनाथ सिंह, यूपी सरकार के प्रवक्ता
  • कुछ राज्य जो अच्छा कर रहे हैं तो हमने कहा था कि हम इसका निरिक्षण करेंगे और उसके बाद हमने उन बिन्दुओं में भी सुधार किया हैः सिद्धार्थनाथ सिंह, यूपी सरकार के प्रवक्ता
  • अभी हमने मंत्री को सुना कि वो कैसे आगे बढ़कर काम कर रहे हैंः डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी   
  • आपको ये समझना होगा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों के दौरान स्थितियां काफी खराब हुई हैंः डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • मैं बिना राजनीति करते हुए कहना चाहूंगा कि कभी कोरोना से दिल्ली बहुत बढ़िया फाइट कर रही थी, लेकिन जब स्थिति वहां खराब हो गई तो हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए दिल्ली की तुलना न्यूयॉर्क से कर डालीः डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • पिछली बार जब दिल्ली की स्थिति खराब हुई थी तब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हस्तक्षेप किया था और तब मामला काबू में आया थाः डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • कोरोना वायरस के बारे में ये मानना कि कब वो सबसे ज्यादा फैलता हैः आतिशी मार्लेना सिंह, विधायक, AAP  
  • अगर आप दिल्ली की तुलना न्यूयॉर्क या विश्व के उन शहरों से करते हैं जहां कोरोना बहुत ज्यादा फैला है तो उससे ज्यादा केस आने के बाद भी दिल्ली में मेडिकल व्यवस्था उन सब से कहीं ज्यादा बेहतर हैः आतिशी मार्लेना सिंह, विधायक, AAP
  • दिल्ली में हमें आईसीयू बेड्स की कमी हो रही है ये बात हमारे सीएम ने खुद केंद्र सरकार को लिखा और केंद्र सरकार ने हमारी बात सुना भी जिसके लिए हम केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हैंः आतिशी मार्लेना सिंह, विधायक, AAP
  • पिछले 8 महीनों के दौरान लोगों ने लॉकडाउन का दंश झेला और अचानक से त्योहारों में दी गई ढील के बाद वो अपने आप को नहीं रोक पाए ये भी एक बड़ा कारण रहा है दिल्ली में कोरोना फैलने काः आतिशी
  • मैं पूरी तरह से ये सोचती हूं कि सिर्फ सरकार को दोष देना सही नहीं हैः  कोमल उपाध्याय, दर्शक
  • मेरे हिसाब से तो ये भी सही है कि लोगों में जागरूकता का अभाव है और हमें खुद इससे बचने की कोशिश करनी चाहिएः कोमल उपाध्याय, दर्शक
  • आज के दौर में जब हमें पता है कि कोरोना की वैक्सीन बनी ही नहीं है तो हम कोरोना पॉजिटिव हों ही क्यों क्या हमें इसमें सहयोग नहीं करना चाहिएः कोमल उपाध्याय, दर्शक
  • नवंबर में अचानक से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए जिसका पता कई राज्यों को नहीं होगाः अभिषेक दत्त, प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • पहली नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक दिल्ली में कोविड का डेथ रेट बढ़ता ही गयाः अभिषेक दत्त, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • दिल्ली सरकार ने पहले से घोषित चेतावनी को इग्नोर किया जिसकी वजह से दिल्ली में ये हालात पैदा हुएः अभिषेक दत्त, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • ये तो आप लोग बता रहे थे और सब एक्सपर्ट बता रहे थे आज आप गमछा लगाकर आए तो लॉकडाउन की सही जगह दिखाईः डॉ. मोहसिन वली, सीनियर फिजीशियन  
  • आप लोगों ने जागरूकता के बावजूद लापरवाही बरती आपने नाक और मुंह को नहीं बंद किया, आंखों को भी खुला छोड़ाः डॉ. मोहसिन वली, सीनियर फिजीशियन
  • जब हमने कहा था कि सर्दियां आने वाली हैं कोरोना वायरस इसमें ज्यादा सक्रिय रहेगा, लेकिन लोगों ने मास्क पहनना भी कम कर दिया और गलत तरीके से मास्क लगाना आदत बना लियाः डॉ. मोहसिन वली, सीनियर फिजीशियन
  • आज का मौसम 17 डिग्री था, जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा वैसे-वैसे कोरोना आपको परेशान करेगाः डॉ. मोहसिन वली, सीनियर फिजीशियन
  • आप सिर्फ अपनी नाक और मुंह को ढक के रखें और अपने पैरों पर काबू रखें और घरों में बंद रहेंः डॉ. मोहसिन वली, सीनियर फिजीशियन
  • गर्मियों में हम लोगों से कह रहे थे कि एसी वाले कमरों से बचें, वहां मीटिंग न करें, वहां खाना न खाएंः डॉ एमसी मिश्रा, पूर्व निदेशक, एम्स
  • लोग गाइडलाइंस को फॉलो नहीं कर रहे हैं दिवाली पर लोगों के यहां जो छोटी-छोटी पार्टियां हुई हैं उसकी वजह से कोरोना वायरस को फैलने का मौका मिलाः डॉ एमसी मिश्रा, पूर्व निदेशक, एम्स
  • हमने किसी को दिवाली पर विजिट नहीं किया और न ही लोगों को इनकरेंज किया कि वो हमें मिलने आएः डॉ एमसी मिश्रा, पूर्व निदेशक, एम्स
  • अब शादियों का मौसम आ रहा है लोग मानेंगे नहीं शादियों में जाने से फिर आप सरकार को कोसिए, अस्पतालों को कोसेंगेः डॉ एमसी मिश्रा, पूर्व निदेशक, एम्स
  • ये बहुत ही साधारण बात है आप मुंह पर गमछा बांधिए बहुत ही आसान उपाय है इससे आप प्रदूषण और ठंड से भी बचे रहेंगेः डॉ एमसी मिश्रा, पूर्व निदेशक, एम्स
  • आज ये कहना कि देश के बहुत से लोग गाइडलाइंस को फॉलो नहीं कर रहे हैं लेकिन प्रशासन ने भी कड़े फैसले नहीं लिएः डॉ. कौशल कांत मिश्रा, वरिष्ठ डॉक्टर  
  • सरकार चाहे केंद्र की हो चाहे राज्य की हो दोनों की गलती हैं कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हमें तैयारी करनी चाहिए थीः डॉ. कौशल कांत मिश्रा, वरिष्ठ डॉक्टर 
  • अभी वर्तमान स्थिति को देखते हुए गुजरात के प्रमुख शहरों में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लागू कर दिया गयाः डॉ. कौशल कांत मिश्रा, वरिष्ठ डॉक्टर  
  • मुझे लगता है कि मौजूदा समय में कोरोना वायरस को रोकने के लिए सिर्फ एक ही उपाय है कि कम से कम 3 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया जाएः डॉ. कौशल कांत मिश्रा, वरिष्ठ डॉक्टर  
  • हमने हाईकोर्ट में एक पिटिशन भी दायर की है कि कुछ जरूरी बातों को छोड़कर दिल्ली में लॉकडाउन लगा देना चाहिएः डॉ. कौशल कांत मिश्रा, वरिष्ठ डॉक्टर
  • 8 महीने बाद भी लोग कह रहे हैं कि हम वायरस को समझ रहे हैं ये समझने का काम आप वैज्ञानिकों पर छोड़ दीजिएः विनय प्रजापति, गुरुग्राम, दर्शक
  • दिल्ली सरकार काम कम कर रही है और तमाशा ज्यादा कर रही हैः विनय प्रजापति, गुरुग्राम, दर्शक
  • दिल्ली के लोग मास्क को नहीं फॉलो कर रहे हैं जहां तक मैंने पढ़ा है कि महज एक फीसदी लोग ही मास्क फॉलो कर रहे हैंः विनय, दर्शक