logo-image

लव जिहाद के आरोपियों को कौन बचा रहा है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

लव जिहाद को लेकर योगी सरकार ने कानून भी बना दिया है. एमपी में धर्मांतरण स्वतंत्रता कानून बनाया गया है ताकि पहचान छिपाकर कोई शादी किसी से ना कर सके. साथ किसी का जबरन धर्म परिवर्तन ना कराया जा सके. इस बीच लव लिहाद के कई हिमायती भी समाने आते हैं.

Updated on: 20 Jan 2021, 09:22 PM

नई दिल्ली:

लव जिहाद पर देश में समय-समय पर बहस होती रहती है. वहीं, लव जिहाद को लेकर योगी सरकार ने कानून भी बना दिया है. एमपी में धर्मांतरण स्वतंत्रता कानून बनाया गया है ताकि पहचान छिपाकर कोई शादी किसी से ना कर सके. साथ किसी का जबरन धर्म परिवर्तन ना कराया जा सके. इस बीच लव लिहाद के कई हिमायती भी समाने आते हैं. उनको लगता है लव जिहाद कुछ भी नहीं है. तो सवाल उठाता है कि आखिर लव जिहाद के आरोपियों को कौन बचा रहा हैं. इसी मुद्दे पर आज दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • 8 जनवरी को मेरी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी : राहुल, लव जिहाद पीड़िता के भाई
  • शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें आत्महत्या की वजह लिखी हुई है : राहुल, लव जिहाद पीड़िता के भाई
  • मेरी बहन ने आदिल्य की वजह से सुसाइड की थी : राहुल, लव जिहाद पीड़िता के भाई
  • मेरी बहन को फांसी लगाने के लिए उकसाया गया था : राहुल, लव जिहाद पीड़िता के भाई
  • आरोपी ने अपना नाम बबलू बताया था, उसने धर्म परिवर्तन का भी दबाव डाला था : राहुल, लव जिहाद पीड़िता के भाई
  • आरोपी मेरी बहन को डरा धमका कर रखता था : राहुल, लव जिहाद पीड़िता के भाई
  • आदिल ने मेरी बहन पर जबरन दबाव डाला : राहुल, लव जिहाद पीड़िता के भाई
  • शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव डाला : राहुल, लव जिहाद पीड़िता के भाई
  • शिकायत पर पुलिस प्रशासन और मीडिया ने पूरा सपोर्ट किया : राहुल, लव जिहाद पीड़िता के भाई
  • अपनी पहचान छुपाना, दोखा देना, संविधान इसकी प्रोटेक्शन नहीं देता है : अश्विनी उपाध्याय,  वकील, सुप्रीम कोर्ट
  • ये उसी महिला को मुसलमान मानते हैं, जो बुर्का पहने : अश्विनी उपाध्याय, वकील, सुप्रीम कोर्ट
  • ये उसी पुरुष को मुसलमान मानते हैं, जो बकरा ढाड़ी रखते हैं : अश्विनी उपाध्याय, वकील, सुप्रीम कोर्ट
  • ऐसे लोगों की वजह से दुनिया के 58 देशों में अशांति है : अश्विनी उपाध्याय, वकील, सुप्रीम कोर्ट
  • लव जिहाद राष्ट्रीय समस्या है : अश्विनी उपाध्याय, वकील, सुप्रीम कोर्ट
  • आरएसएस का विचारक होना कोई गलत नहीं है : अंबर ज़ैदी, सामाजिक कार्यकर्ता
  • इस्लाम कभी नहीं कहता है कि आप किसी का जबरन धर्म परिवर्तन कराइये : अंबर ज़ैदी, सामाजिक कार्यकर्ता
  • मैं हिंदुस्तान की मुस्लिम महिला हूं : अंबर ज़ैदी, सामाजिक कार्यकर्ता
  • जमीयत में आज तक मुसलमानों का गुमराह किया गया है : फरहा फैज़, वकील, सुप्रीम कोर्ट
  • जमीयत ने लव जिहाद कानून का विरोध किया है : फरहा फैज़, वकील, सुप्रीम कोर्ट
  • ये मुसलमानों को देशद्रोही बनाना चाहते हैं : फरहा फैज़, वकील, सुप्रीम कोर्ट
  • जमीयत उल हिंद ये नहीं कहता है कि किसे न्याय मिलेगा किसे नहीं : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक
  • लव जिहाद फेक कॉन्सेप्ट है : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक
  • मेरी राय में हर तरह के पीड़ित की मदद करनी चाहिए : डॉ शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF 
  • आदिल को सजा जरूर होनी चाहिए : डॉ शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF 
  • जिनको फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है, क्या उनकी मदद नहीं करनी चाहिए : डॉ शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF 
  • लव जिहाद कानून सही बना है : ग्रीष्मा त्रिवेदी, इंदौर, दर्शक
  • अगर गलत जानकारी देकर लव करते हैं तो ये लव नहीं है : ग्रीष्मा त्रिवेदी, इंदौर, दर्शक
  • लव करने के लिए सही जानकारी देनी चाहिए : ग्रीष्मा त्रिवेदी, इंदौर, दर्शक
  • सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है कि लव जिहाद होता, लेकिन इसमें जमीयत के आने की क्या जरूरत है : मुरजाद सिंह शेखावत, दिल्ली, दर्शक
  • जमीयत लव जिहाद में फंडिंग करता है : मुरजाद सिंह शेखावत, दिल्ली, दर्शक
  • अगर लव जिहाद कानून बनाया गया है तो कट्टरपथ विरोध में क्यों आते हैं : ललिता कुच्चल, जयपुर, दर्शक