Advertisment

बंगाल में बम-गोलियों की सियासी लीला किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और टीएमसी के बीच जुबानी जंग जारी है. गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को BJP के परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई. अमित शाह भारत सेवाश्रम गए और कपिल मुनि के मंदिर में पूजा की.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas  1

देश की बहस ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और टीएमसी के बीच जुबानी जंग जारी है. गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को BJP के परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई. अमित शाह भारत सेवाश्रम गए और कपिल मुनि के मंदिर में पूजा की. BJP कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर अमित शाह ने ममता सरकार पर निशाना साधा तो वहीं, सीएम ममता बनर्जी बम हमले में घायल मंत्री जाकिर हुसैन से अस्पताल में मिलीं. इस दौरान ममता ने कहा कि साजिश के तहत TMC मंत्री पर हमला हुआ. बंगाल में बम-गोलियों की सियासी लीला किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • टीएमसी की बात से लग रहा है कि वे भाजपा के नेताओं से काफी प्रभावित हैं : अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, बीजेपी
  • टीएमसी से अबतक 74 नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं और 41 नेता संपर्क में हैं : अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, बीजेपी
  • टीएमसी के 41 नेता बीजेपी के संपर्क में हैं : अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, बीजेपी
  • अंत में टीएमसी में बुआ और भतीजे ही रह जाएंगे : अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, बीजेपी
  • बंगाल में कानून व्यवस्था विफल है : अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, बीजेपी
  • बंगाल में हर दिन हिंसा हो रही है, नौकरशाही का राजनीतिकरण हो गया है : अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, बीजेपी
  • लोग चाहते हैं कि बंगाल में परिवर्तन हो : अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, बीजेपी
  • बंगाल में कानून व्यवस्था के साथ शासन व्यवस्था भी फेल हो चुकी है : अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, बीजेपी
  • इनके पास सेक्युलरिज्म का सिर्फ धंधा है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • इनका काम सिर्फ हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर ये सेक्युलरिज्म की बात न करे तो बेहतर रहेगा : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • कांग्रेस-लेफ्ट की जमीन खिचक चुकी है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • राज्य सरकार लॉ एंड आर्डर देखती है : शुभांकर सरकार, कांग्रेस नेता, बंगाल
  • बंगाल की जनता क्या चाहती है : शुभांकर सरकार, कांग्रेस नेता, बंगाल
  • बंगाल में कानून व्यवस्था विफल : शुभांकर सरकार, कांग्रेस नेता, बंगाल
  • बंगाल की जनता ममता सरकार को हटाना चाहती है : शुभांकर सरकार, कांग्रेस नेता, बंगाल
  • जनता कांग्रेस-लेफ्ट की सरकार चाहती है, जिसने देश को बचाया है : शुभांकर सरकार, कांग्रेस नेता, बंगाल
  • मंत्री पर हमला करने को जेल में डालो : शुभांकर सरकार, कांग्रेस नेता, बंगाल
  • मैं जानता चाहता हूं कि देश को कौन चला रहा है : शुभांकर सरकार, कांग्रेस नेता, बंगाल
  • अमित शाह ने मां गंगा का अपमान किया है : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • अमित शाह सिर्फ भाषण देकर चले गए : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • जिन गरीब के घर अमित शाह ने खाना खाया था, वहां का खाना कहां से आया था : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • विकास के नाम पश्चिम बंगाल में वोट होगा : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • राम के नाम पर वोट नहीं होगा : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • जब बीजेपी हार जाएगी तो अमित शाह को बुलाकर बंगाल की मिठाई खिलाऊंगा : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े रहे हैं : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • गंगा में बिना डुबकी लगाए लौटे अमित शाह : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • बीजेपी के पास कुछ नहीं है, हमारे पास सेक्युलरिज्म का गन्ना है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • ममता सरकार को पहले राज्य का लॉ एंड आर्डर संभालना चाहिए : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • लेफ्ट फ्रंट हमेशा एक होकर लड़ता है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • बंगाल में कांग्रेस-लेफ्ट की सरकार आएगी : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • बंगाल में तीसरा मोर्चा खड़ा होगा, जो सेक्युलरिज्म होगा : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • मेरा बंगाल में पुराना रिश्ता है, मैं पिछले 6 सालों से बंगाल में प्रचार कर रहा हूं : मनोज तिवारी, नेता, BJP
  • बंगाल के लोग कहते हैं कि हमें वोट डालने नहीं दिया जाता है : मनोज तिवारी, नेता, BJP
  • आज बंगाल के लोग कह रहे हैं कि बीजेपी की सरकार की आ रही है : मनोज तिवारी, नेता, BJP
  • लोग कह रहे हैं कि ममता की तृष्टिकरण से निजात दिलाइये, सारे लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं : मनोज तिवारी, नेता, BJP
  • ये परिवर्तन अपने आप में बहुत बड़ा है : मनोज तिवारी, नेता, BJP
  • बंगाल को सिर्फ बीजेपी से आशा है : मनोज तिवारी, नेता, BJP
  • ममता दीदी खुद के अवरा में डुबी हुई हैं, उन्हें पता ही नहीं है कि टीएमसी की सत्ता जा रही है, मां और मानुस परेशान है : मनोज तिवारी, नेता, BJP
  • ममता चप्पल पहनती हैं, लेकिन चप्पल पहनने वालों का दर्द उन्हें पता नहीं है : मनोज तिवारी, नेता, BJP
  • मां-माटी और मानुष तीनों परेशान है : मनोज तिवारी, नेता, BJP
  • बंगाल के इतिहास में देख लीजिए, वहां की जनता जहां जाती है वो एक साथ जाती है : मनोज तिवारी, नेता, BJP
  • बंगालवासियों को पीएम मोदी पर विश्वास : मनोज तिवारी, नेता, BJP
  • बंगाल की जनता TMC से तंग आ चुकी है : मनोज तिवारी, नेता, BJP
  • अब लोगों को तानाशाही नहीं चाहिए, उन्हें विकास चाहिए : मनोज तिवारी, नेता, BJP
  • ममता की सरकार ने पुलिस का दुरुपयोग किया है : मनोज तिवारी, नेता, BJP
  • अब बंगाल में तानाशाही नहीं चलेगी, वहां कानून का राज चलेगा : मनोज तिवारी, नेता, BJP
  • अमित शाह ने लोगों के मन से डर निकाला है : मनोज तिवारी, नेता, BJP
  • अब बंगाल में ममता की तानाशाही नहीं चलेगी : मनोज तिवारी, नेता, BJP
  • ममता के भजीता अभिषेक बनर्जी भ्रष्टाचार का पर्यावाची बना हुआ है : मनोज तिवारी, नेता, BJP
  • बंगाल में कांग्रेस-लेफ्ट अपना अस्तित्व बचाने में लगी है : सौरव सिकदर, बीजेपी नेता, बंगाल
  • बंगाल में हिंसा करने के लिए लोग हैं, इसलिए हिंसा हो रही है : मनमोहन तिवारी, कोलकाता, दर्शक
  • हिंसा के लिए राजनीतिक पार्टियां जिम्मेदार हैं : मनमोहन तिवारी, कोलकाता, दर्शक

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia cm mamata benerjee west-bengal-elections desh-ki-bahas amit shah
Advertisment
Advertisment
Advertisment