हाथरस की आड़ में दंगों की साजिश का मास्टरमाइंड कौन? दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद मारपीट में चोट लगने की वजह से उसकी मृत्यु होने के बाद नेताओं का लगातार जमवड़ा लगा है. इस मामले में PFI, जामिया, शाहीन बाग से आरोपियों के तार जुड़े रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद मारपीट में चोट लगने की वजह से उसकी मृत्यु होने के बाद नेताओं का लगातार जमवड़ा लगा है. इस मामले में PFI, जामिया, शाहीन बाग से आरोपियों के तार जुड़े रहे हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas2

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद मारपीट में चोट लगने की वजह से उसकी मृत्यु होने के बाद नेताओं का लगातार जमवड़ा लगा है. इस मामले में PFI, जामिया, शाहीन बाग से आरोपियों के तार जुड़े रहे हैं. हाथरस की साजिश के 4 मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, जामिया का मसूद खान PFI से जुड़ा है. हाथरस की आड़ में दंगों की साजिश का मास्टरमाइंड कौन? दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • जो ताकतें देश को तोड़ना चाहती हैं मेरा उनसे अनुरोध है कि वो ऐसा न करें : मुकेश सिंघल, गाजियाबाद, दर्शक
  • हाथरस के कथित गैंगरेप में सरकार को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे कि गुनहगार बचने न पाएंः मुकेश सिंघल, गाजियाबाद, दर्शक
  • लोकतंत्र में हमेशा विपक्ष होता है और उसका रोल देश चलाने में अहम होता हैः सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • चाहे राम मंदिर का निर्माण हो चाहे नागरिकता कानून हो ये संगठन हमेशा ही आगे आकर दंगे फैलाने का काम करता हैः सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • आखिरकार एक ही संगठन का नाम हर बार देशविरोधी गतिविधियों में क्यों आता है इसका मतलब कुछ तो हैः सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • शाहीन बाग में बैठा हर आदमी तो देशविरोधी नहीं हो सकता है नाः सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • आप लोग हाथरस रेप केस में कैसे दोहरा मापदंड अपना रहे हैंः सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • रामपुर में भी एक बच्ची का रेप हुआ है लेकिन आप लोग वहां पर मुसलमान आरोपी होने की वजह से नहीं बोल रहे हैंः सुबुही खान
  • बात बड़ी स्पष्ट है कि जब यूपी की बीजेपी की सरकार फेल होती है तो ऐसी ही बातें करती हैं : अखिलेश प्रताप सिंह, प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • वो सत्ता में हैं उनके पास सबूत है उन्हें आगे आकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिएः अखिलेश प्रताप सिंह, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जो ऑर्गेनाइजर थे दिल्ली में शाहीन बाग के वो अब बीजेपी में आ चुके हैं आखिर क्यों बीजेपी ऐसे लोगों को अपनी पार्टी में ले रही हैः अखिलेश प्रताप सिंह, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • समाजवादी पार्टी का डेलीगेशन वहां के डीएम और एसपी से नाबालिग बच्ची से रेप के मामले में मिला हैः अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP 
  • आजमगढ़ सपा जिलाध्यक्ष, वहां के स्थानीय विधायक और हमारे यहां से भेजे गए डेलिगेशन के लोग गएः अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • अब आप ये बताइए कि वहां पर स्मृति ईरानी जी गईं जो कि महिला बाल विकास मंत्री हैंः अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा
  • बीजेपी का कोई बड़ा नेता आजमगढ़ गया या फिर बलरामपुर में कोई बीजेपी नेता पहुंचाः अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा
  • सत्ता में आप हैं उत्तर प्रदेश की भी और केंद्र की भी ऐसी सरकार का क्या फायदाः अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा
  • शाहीनबाग के जो असली ऑर्गेनाइजर थे उन्होंने तो 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष ये दलील दी थी कि हमारा संस्थान देश विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं था : नुपूर शर्मा, प्रवक्ता, BJP 
  • सपा का जाना न जाना बराबर ही है अगर ये हाथरस पहुंचते हैं तो इन्हें बुलंदशहर और आजमगढ़ भी पहुंचना चाहिए थाः नुपूर शर्मा, प्रवक्ता, BJP
  • आजमगढ़ और बुलंदशहर में रेप का आरोपी मुसलमान था जोकि सपा का वोट बैंक है इसलिए ये वहां नहीं पहुंचेः नुपूर शर्मा, प्रवक्ता, BJP
  • शाहीनबाग के ऑर्गेनाइजर तो शशि थरूर और कपिल सिब्बल जैसे लोग थे वो तो बीजेपी में नहीं शामिल हुएः नुपूर शर्मा, प्रवक्ता, BJP
  • सपा के नेताओं का क्या कहना है ये लोग तो एक रेप की घटना को कवर कर रही महिला रिपोर्टर के सवाल पर बोल दिया था आपके साथ तो नहीं हुआ नाः नुपूर शर्मा, प्रवक्ता, BJP
  • आपकी पार्टी के सबसे बड़े नेता तो रेप पर यहां तक कह देते हैं कि बच्चों से गलतियां हो ही जाती हैः नुपूर शर्मा, प्रवक्ता, BJP
  • पूरी दुनिया को अपनी पार्टी की तरह दंगाई मत समझिएः नुपूर शर्मा, प्रवक्ता, BJP
  • राजनीति समाज सेवा के लिए होती अपनी जेब भरने के लिए नहीं जो कि कांग्रेस करती हैः नुपूर शर्मा, प्रवक्ता, BJP
  • जेएनयू में देश के बंटवारे के लिए राहुल गांधी गए थे उमर खालिद के साथ वो तो बीजेपी में नहीं शामिल हो गएः नुपूर शर्मा, प्रवक्ता, BJP
  • बिलकुल सर नियोजित तरीके से दंगे करवाए जाते हैंः अजित द्विवेदी, लखनऊ, दर्शक
  • ये बिलकुल सही बात है ये पहले भी दिल्ली के शाहीनबाग और एनआरसी के मुद्दों पर सामने आ चुका हैः अजित द्विवेदी, लखनऊ, दर्शक
  • जहां मामला एक दलित बेटी का आया वहां योगी सरकार के लिए आपने पूरी कोशिश कीः मुजीब-उर-रहमान, राजनीतिक विश्लेषक
  • सिमी के खिलाफ आपकी सरकार अभी तक कोई भी सबूत नहीं पेश कर पाई हैः मुजीब-उर-रहमान, राजनीतिक विश्लेषक
  • 23 तारीख के बाद जब ये पता चलता है कि वो बिटिया दलित है तो ये सक्रिय हो जाते हैंः निघत अब्बास
  • राहुल गांधी राजस्थान की तरफ ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं, सिर्फ हाथरस पर ही क्यों बोल रहे हैंः अंकित कुमार, कानपुर, दर्शक
  • कौन कहता है कि राहुल गांधी राजस्थान पर ध्यान नहीं दे रहे हैंः आलोक शर्मा, प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • आज राजस्थान के बलात्कारियों को सजा हुई है क्योंकि वहां पर हमारी सरकार है हम काम कर रहे हैंः आलोक शर्मा, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जहां पर सरकार कुछ भी नहीं कर रही है वहां राहुल गांधी को बोलना पड़ रहा हैः आलोक शर्मा, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आज कहां हैं महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी जी, क्यों नहीं पहुंचीं आजमगढ़ और बलरामपुर, उन्होंने पीड़िता को लेकर कितने ट्वीट किए : आलोक शर्मा, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • दंगे पीएफआई भड़का रही थी तो सरकार क्या कर रही थी देश में दंगे होने वाले थे और सरकार पकौड़े तल रही थीः आलोक कुमार
  • अगर रेप के ऊपर कभी भी कांग्रेस पार्टी ने वोट मांगा हो तो बताओः आलोक कुमार

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia up-police Yogi Government Hathras Case
      
Advertisment